MP Police Sub Inspector (SI): Selection Process, Syllabus, Qualification, Salary

ऐसे युवा जो पुलिस  की वर्दी पहन कर देश की सेवा करने का गौरव प्राप्त करना चाहते हैं उन युवाओं के लिए MP ESB (Employee Selection Board) एक सुनहरा मौका लेकर आ रही है। ESB द्वारा MP Police SI (Sub Inspector) 2025 के लिए Notification जल्द जारी किया जाएगा। MP ESB द्वारा  Sub Inspector (SI) के भर्ती में काफी बदलाव किए गए हैं। इस Blog में इन सभी जानकारी को Detail में discuss किया गया है। जो भी उम्मीदवार Defence के क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते हैं यह उनके लिए एक Golden Opportunity हो सकती है जिनके जरिए उनकी नियुक्ति मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में SI  के पद पर किया जाएगा। इन पदों के लिए महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आज के इस Blog में हम आपको MP Police SI 2025 से जुड़े सभी महत्वपूर्ण Update जैसे Notification , Eligibility , Selection Process , Exam Pattern , Syllabus and Salary  से जुड़े सभी जानकारी देनी। सभी जानकारी को जानने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ Share करें।

Mp Police Sub Inspector

MP Police Sub Inspector (SI) : Department Work Profile

MP Police Sub Inspector (SI) पद के लिए उम्मीदवारों को विशिष्ट कार्य करने होंगे और वरिष्ठों द्वारा सौंपी गई विभिन्न जिम्मेदारियों को साझा करना होगा। निम्नलिखित कुछ कार्य हैं जिन्हें उम्मीदवारों से पूरा करने की अपेक्षा की जाती है:

  • अपने स्टेशन की सीमाओं के भीतर अच्छे जनसंपर्क बनाए रखना।
  • SI अपने क्षेत्राधिकार में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का प्रभारी होता है।
  • कल्याण और अनुशासन के संदर्भ में अपने सभी अधीनस्थों का व्यक्तिगत पर्यवेक्षण और नेतृत्व।
  • अपने अधिकार क्षेत्र में वह चौकियों और गश्ती का आयोजन करता है।
  • गांवों और कस्बों में घूमना और पर्याप्त समय बिताना।
  • असामाजिक तत्वों एवं बुरे चरित्र वाले लोगों पर प्रभावी निगरानी रखें तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते रहें।
  • पुलिस कर्तव्यों और कार्यों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी एकत्र की जाती है और वरिष्ठ अधिकारियों को वितरित की जाती है।
  • विभिन्न अपराध स्थलों पर वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करें और जांच में सक्रिय रूप से भाग लें।

MP Police Sub Inspector (SI) : Job Location

MP Police Sub Inspector (SI) की परीक्षा पास करने के बाद  उम्मीदवारों की Posting मध्य प्रदेश राज्य में होती है। यह Posting मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों में होती है। अपने जिलों  के अंतर्गत उन्हें कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है।

MP Police Sub Inspector (SI) : Job Timing

बात करें MP Police Sub Inspector (SI) के कार्य करने की घंटे की तो यह नियमित नहीं होते हैं। उन्हें 24 घंटे काम पर लगे होने होते हैं। वैसे Office Work में प्रशासनिक कार्य 7 से 8 घंटे करने होते हैं। लेकिन Emergency की स्थिति में उन्हें किसी भी समय Job पर बुलाया जा सकता है। क्योंकि MP Police Sub Inspector (SI) की ड्यूटी बहुत ही जिम्मेदारी वाली होती है। पुलिस सब इंस्पेक्टर को अपने प्रशासनिक दायरे में आने वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखनी होती है।

MP Police Sub Inspector (SI) : Upper Grade & Lower Grade

MP Police Sub Inspector (SI) में Upper Lower & Lower Grade निम्नलिखित प्रकार से है-

  • Upper Grade – Inspector 
  • Lower Grade – Assistant sub Inspector (ASI)

MP Police SI: Important Dates

Starting Date 27 Oct 2025
Last Date 10 Nov 2025
Correction Date 27 Oct to 15 Nov 2025
Exam Date 9 th 2026 January onwards
Official Website Click Here

MP Police SI: Vacancy 

 

Sub Inspector (General Duty - other than SAF) 377
Sub Inspector ( General Duty - SAF) 95
Subedar 28

MP Police SI Recruitment 2025 : Eligibility 

 

जो भी उम्मीदवार MP Police SI 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Nationality, Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -

Nationality - उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

 

Educational Qualification - 

 

जो भी उम्मीदवार MP Police SI पद के लिए इच्छुक है उनके लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बोर्ड द्वारा तकनीकी और गैर तकनीकी दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार से हैं-

  • गैर तकनीकी पद- उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए। 
  • तकनीकी पद -  उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ-साथ जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उससे संबंधित डिप्लोमा होना चाहिए।

Age Limit - As on 10/11/2025 

जो भी उम्मीदवार MP Police SI पद के लिए इच्छुक हैं उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना होगा तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई उम्र सीमा इस प्रकार से है-

न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष 
अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष 

इसके अलावा कई श्रेणियां में आयु में छूट भी दी जाती है।

Physical Standard -

बात करें Physical measurement test कि तो यह महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं-

पुरुष (ऊंचाई)  167.5 सेंटीमीटर
महिला (ऊंचाई) 152.4 सेंटीमीटर

Chest measurement test केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा।

 

MP Police SI Recruitment 2025 : Application Fee 

 

जो भी उम्मीदवार MP Police SI Exam 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  जिसके बारे में निचे बताया गया है - 

General/EWS/Other state candidate Rs.500/-
OBC/ SC /ST of MP Rs.250/-

MP Police SI Recruitment 2025: Application Process 

 

बात करें आवेदन प्रक्रिया की तो जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक है वह निम्नलिखित चरणों के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार जिन भी पद के लिए इच्छुक है उसके लिए आवेदन करें पर क्लिक करें। 
  • अब दिए गए सभी जानकारी को सही-सही भरे। 
  • स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट, फोटो, सिग्नेचर, आदि को अपलोड करें। 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार अच्छी प्रकार से सभी जानकारी की जांच कर ले। 
  • उम्मीदवार अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • सबमिट करने के बाद फॉर्म डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

MP Police SI Recruitment 2025 : Salary 

 

बात करें MP Police SI की प्रतिमाह सैलेरी की तो इस पद के लिए Basic Pay 9300 रुपए से लेकर 34800 रुपए होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है। 

 

MP Police SI Recruitment 2025 : Selection Process 

 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको MP Police SI 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। MP Police SI 2025 Exam  चार चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले चरण में Prelims की परीक्षा ली जाएगी जो की Objective Type होगी। यह परीक्षा Qualifying nature की होगी इस परीक्षा को qualify करने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Mains  होगा यह परीक्षा भी पूरी तरह से Objective Type होगी पर इसमें Negative Marking का भी प्रावधान होगा. तीसरे चरण में उम्मीदवारों का Physical होगा । सबसे अंतिम चरण में Interview की प्रक्रिया होगी। फाइनल मेरिट लिस्ट Mains exam,  Physical and Interview  में हासिल किए गए अंकों के आधार पर बनाया जाएगा। 

  • Preliminary Exam (Qualifying) 
  • Mains Exam 
  • Physical 
  • Interview 

MP Police SI Recruitment 2025 : Exam Pattern and Syllabus 

 

Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। MP Police SI Exam Pattern detailed and comprehensive manner में cover की गई जो कि इस प्रकार से है-

Preliminary Exam Pattern 

Nature of Paper Objective Type
Time Duration 2 hrs
Total Questions 100
Negative Marking no
Subject included 10 topics

  • हिंदी भाषायी बोध;
  • अंग्रेजी भाषायी बोध;
  • (गणित एवं रीजीनींग)
  • इतिहास;
  • भूगोल;
  • विज्ञान;
  • नागरिक शास्त्र;
  • बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान;
  • तर्कशक्ति;
  • करेंट अफेयर्स.

Mains Exam Pattern 

दो Paper होंगे, प्रत्येक पेपर 300 अंकों का होगा

Paper l (Total Time - 2 hrs)

 

  • Part A (150 marks) - History and Indian Society 
  • Part B (150 marks) - Polity and constitution 

 

Paper ll  (Total Time - 2 hrs)

 

  • Part A (150 marks) - Current affairs, Science & Tech , Environment , Economic development 
  • Part B (150 marks) - Maths and Reasoning 

 

जो उम्मीदवार MP SI के Technical Post के लिए आवेदन करेंगे उन्हें Mains परीक्षा में पेपर l और पेपर ll के अलावा एक Technical का भी पेपर देना होगा 

जो उम्मीदवार MP SI के Technical Post के लिए आवेदन करेंगे उन्हें Mains परीक्षा में पेपर l और पेपर ll के अलावा एक Technical का भी पेपर देना होगा .

  • Technical Paper - 300 marks
  • Time Duration - 2 hrs 

Physical efficiency test 

Running (800 m) 40 marks
Long jump  30 marks
Shot put 30 marks

Interview (50 marks)

जो भी उम्मीदवार Mains Exam and Physical में सफलता हासिल करते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाएगा। इंटरव्यू में प्रश्न उम्मीदवार के General Interest से पूछे जाएंगे. इसके अलावा उनके व्यक्तित्व की भी गहन जांच की जाएगी . इसके अलावा उनके Intellectual qualities, Social traits , and Knowledge of Current Affairs की जांच की जाएगी। 

MP Police Sub Inspector (SI) 2025: Topic Wise Syllabus 

 

Paper 1 syllabus 

Physics
  • Units and Dimensions 
  • Scaler and vector 
  • Calculus 
  • Gravitation 
  • Friction 
  • Motion in fluids 
  • Circular motion 
  • Pressure 
  • Force 
  • Electrical current 
  • Work power and energy 
  • Heat
  • Thermodynamics 
  • Properties of matter 
  • Temperature 
  • Internal energy 
  • Wave and oscillation 
Chemistry
  • Organic and inorganic chemistry 
  • Biomolecules 
  • Drugs and polymers 
  • Physical chemistry 
  • Acid base and salt 
  • Elements compounds and mixture 
  • Metal nonmetal and alloys 
  • Chemical reaction 
  • Behavior of gasses 
  • Combustion of fuels
  • Analytical chemistry 
Maths
  • Algebra 
  • Percentage 
  • Ratio and proportion 
  • Profit and loss 
  • Speed and distance 
  • Average 
  • Geometry 
  • Time and work 
  • Trigonometry 
  • Simplification 
  • Partnership 
  • Quadratic equation 
  • Polynomials and equation 
  • Linear equation 

 

Paper 2 Syllabus 

English
  • Noun 
  • Verb 
  • Articles 
  • Voice 
  • Adverb 
  • Direct and indirect speech 
  • Subject verb agreement 
  • Passage writing 
  • Functional grammar 
General Knowledge
  • Basics of physics, chemistry and biology 
  • General knowledge of Madhya Pradesh 
  • General knowledge of India 
  • History, geography, Indian polity and economics 
  • Current affairs 
Reasoning
  • Verbal and nonverbal reasoning 
  • Odd one out 
  • Sitting arrangement 
  • Analogy 
  • Alphabetical and number series 
  • Coding decoding 
  • Puzzle 
  • Pattern series and sequence 
  • Decision making 
  • Cause and effect 
  • Clock 
Hindi
  • उपसर्ग प्रत्यय समास 
  • अनेकार्थी शब्द 
  • विलोम शब्द 
  • पर्यायवाची शब्द 
  • वाक्यांशों के लिए शब्द 
  • शुद्ध/ अशुद्ध वाक्य पहचाने
  • मुहावरे, लोकोक्तियां 
  • वाक्य भेद 
  • शब्द युग्म 
  • मातृभाषा, राजभाषा, राष्ट्रभाषा आदि की जानकारी
  • काव्य का भेद, परिभाषा 
  • रस
  • अलंकार 
  • छंद 
  • मध्य प्रदेश में प्रकाशित होने वाली हिंदी भाषा की पत्र, पत्रिकाएं आदि की जानकारी 
  • गद्यांश और पद्यांश

 

MP Police SI Recruitment 2025 : Result 

 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए MP पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

 

  • सबसे पहले MP Police के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां  ‘MP Police SI 2025 Result’ का Option नजर आएगा उस पर Click करें.
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

MP Police SI Recruitment 2025 : Admit Card 

 

Employee Selection Board Board (ESB) द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit card आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है 

 

  • सबसे पहले MP Police के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Admit Card section पर Click करें
  • जहां MP Police SI 2025  Admit Card का Option नजर आएगा उस  पर Click करें 
  • Admit Card रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

 

Admit Card से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

 

MP Police SI Recruitment 2025 : RWA Updates 

 

MP Police SI Exam की तैयारी करने वाले अभियार्थी रोजगार विद अंकित के YouTube चैनल से जुड़ सकते हैं, जहां आपको भारत के टॉप मोस्ट टीचर्स के द्वारा MP Police SI Exam की तैयारी के लिए गाइडेंस दी जाएगी। इसके अलावा यदि अभियार्थी अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो रोजगार विद अंकित के application पर  MP Police SI के लिए स्पेशल बैच  से जुड़ सकते हैं, जहां आपको अनुभवी शिक्षकों के ऑनलाइन क्लास दिए जाएंगे, जहां आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से explain किया जाएगा। इसके साथ ही क्लास के PDF भी दी जाएगी। Special batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए affordable मूल्य में तैयार किया गया है।

 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The Most Powerful Job in Indian Railways RPF 2025 Alert : Check New Rules ! Ghost Warriors of SSF – The Shadows That Protect Operation Meghdoot : The Battle Above the Clouds Chhath Puja 2025 : The Festival of Sun Worship and Devotion