ऐसे युवा जो पुलिस की वर्दी पहन कर देश की सेवा करने का गौरव प्राप्त करना चाहते हैं उन युवाओं के लिए MP ESB (Employee Selection Board) एक सुनहरा मौका लेकर आ रही है। ESB द्वारा MP Police SI (Sub Inspector) 2025 के लिए Notification जल्द जारी किया जाएगा। MP ESB द्वारा Sub Inspector (SI) के भर्ती में काफी बदलाव किए गए हैं। इस Blog में इन सभी जानकारी को Detail में discuss किया गया है। जो भी उम्मीदवार Defence के क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते हैं यह उनके लिए एक Golden Opportunity हो सकती है जिनके जरिए उनकी नियुक्ति मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में SI के पद पर किया जाएगा। इन पदों के लिए महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आज के इस Blog में हम आपको MP Police SI 2025 से जुड़े सभी महत्वपूर्ण Update जैसे Notification , Eligibility , Selection Process , Exam Pattern , Syllabus and Salary से जुड़े सभी जानकारी देनी। सभी जानकारी को जानने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ Share करें।

MP Police Sub Inspector (SI) : Department Work Profile
MP Police Sub Inspector (SI) पद के लिए उम्मीदवारों को विशिष्ट कार्य करने होंगे और वरिष्ठों द्वारा सौंपी गई विभिन्न जिम्मेदारियों को साझा करना होगा। निम्नलिखित कुछ कार्य हैं जिन्हें उम्मीदवारों से पूरा करने की अपेक्षा की जाती है:
- अपने स्टेशन की सीमाओं के भीतर अच्छे जनसंपर्क बनाए रखना।
- SI अपने क्षेत्राधिकार में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का प्रभारी होता है।
- कल्याण और अनुशासन के संदर्भ में अपने सभी अधीनस्थों का व्यक्तिगत पर्यवेक्षण और नेतृत्व।
- अपने अधिकार क्षेत्र में वह चौकियों और गश्ती का आयोजन करता है।
- गांवों और कस्बों में घूमना और पर्याप्त समय बिताना।
- असामाजिक तत्वों एवं बुरे चरित्र वाले लोगों पर प्रभावी निगरानी रखें तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते रहें।
- पुलिस कर्तव्यों और कार्यों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी एकत्र की जाती है और वरिष्ठ अधिकारियों को वितरित की जाती है।
- विभिन्न अपराध स्थलों पर वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करें और जांच में सक्रिय रूप से भाग लें।
MP Police Sub Inspector (SI) : Job Location
MP Police Sub Inspector (SI) की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों की Posting मध्य प्रदेश राज्य में होती है। यह Posting मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों में होती है। अपने जिलों के अंतर्गत उन्हें कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है।
MP Police Sub Inspector (SI) : Job Timing
बात करें MP Police Sub Inspector (SI) के कार्य करने की घंटे की तो यह नियमित नहीं होते हैं। उन्हें 24 घंटे काम पर लगे होने होते हैं। वैसे Office Work में प्रशासनिक कार्य 7 से 8 घंटे करने होते हैं। लेकिन Emergency की स्थिति में उन्हें किसी भी समय Job पर बुलाया जा सकता है। क्योंकि MP Police Sub Inspector (SI) की ड्यूटी बहुत ही जिम्मेदारी वाली होती है। पुलिस सब इंस्पेक्टर को अपने प्रशासनिक दायरे में आने वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखनी होती है।
MP Police Sub Inspector (SI) : Upper Grade & Lower Grade
MP Police Sub Inspector (SI) में Upper Lower & Lower Grade निम्नलिखित प्रकार से है-
- Upper Grade – Inspector
- Lower Grade – Assistant sub Inspector (ASI)
