Jharkhand Police SI : Eligibility
Jharkhand Police SI का पद युवाओं के बीच सुप्रसिद्ध जॉब विकल्प में से एक है और इसमें बहुत अधिक कंपटीशन भी देखा जाता है इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बोर्ड के द्वारा निर्धारित योग्यता संबंधित मापदंड जैसे की Citizenship, Educational Qualification, Age Limit आदि पूरे करने होंगे। जिसे बहुत ही विस्तृत तरीके से बताया गया है –
Nationality – इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
Educational Qualification – जो भी उम्मीदवार Jharkhand Police SI पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इस पद के लिए आयोग द्वारा निर्धारित Minimum Educational Qualification को पूरा करना जरूरी है। उम्मीदवार के पास निम्नलिखित Educational Qualification होनी चाहिए –
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए या इसकी समक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।
Age Limit – जो भी उम्मीदवार Jharkhand Police SI के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-
Unreserved/ Other State |
Minimum Age | 21 Years |
Maximum Age | 26 Years |
OBC of Jharkhand |
Minimum Age | 1 Years |
Maximum Age | 28 Years |
SC/ ST of Jharkhand |
Minimum Age | 21 Years |
Maximum Age | 30 Years |
Jharkhand Police SI : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार Jharkhand Police SI के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है –
Application Fee |
General/OBC/ EWS/Other State | 100/- |
Others | 50/- |
Jharkhand Police SI : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए। इस Blog में हम आपको Jharkhand Police SI की Selection Process के बारे में बताएंगे। बात करें Selection Process की तो यह तीन चरणों में पूरी की जाएगी सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Physical Eligibility Test लिया जाएगा जो की Qualifying Nature होगा इसके बाद उम्मीदवार का Written Exam लिया जाएगा जो भी उम्मीदवार इस Written परीक्षा में पास होते हैं वह Documents Verification और Medical Test के लिए Eligible होगें।
1. Physical Eligibility Test |
2. Written Exam |
3. Documents verification |
4. Medical Test |
Jharkhand Police SI : Salary
बात करें Jharkhand Police SI Grade Pay की तो यह 4200 की होती हैं और प्रतिमाह सैलेरी Basic Pay 9300 रुपए से लेकर 34800 रुपए होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA), Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।
In-hand salary – 45974/- रुपए से लेकर 51544/- रुपए के बीच हो सकती हैं।
Jharkhand Police SI : Exam Pattern
Exam Pattern की जानकारी ही परीक्षा में आपकी सफलता को सुनिश्चित करेगी। तो आईए जानते हैं Exam Pattern के बारे में –
1. Physical Eligibility Test – सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Physical Eligibility Test लिया जाएगा जिसमें दो तरह के टेस्ट शामिल होंगे सबसे पहले Physical Measurement Test (PMT) जिसमें उम्मीदवारों की Height and Chest Measurement किया जाएगा इसके बाद Physical Efficiency Test (PET) लिया जाएगा जिसमें महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों को दौड़ पूरी करनी होगी।
Physical Measurement Test (PMT) Height |
Male | 160cm |
Male (SC/ ST) of Jharkhand | 155cm |
Female | 155 cm |
Chest Measurement (Only for Male) |
Male | 81 cm |
Male (SC/ ST) of Jharkhand | 79 cm |
Physical Efficiency Test (PET) Running |
Male Candidate | 10 km in 1 hours |
Female Candidate | 5 km in 40 minutes |
- Written Exam – Written Exam में तीन प्रश्न पत्र होंगे। जिसमें से मेरिट लिस्ट के आधार Paper 2 & Paper 3 में प्राप्त किए गए अंक होंगे। Paper 1 केवल Qualifying Nature होगा।
Paper 1 | Paper 1 में हिंदी और अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाएंगे। General Hindi से 60 प्रश्न और General English से भी 60 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही उत्तर पर 3 अंक मिलते है, लेकिन वहीं एक गलत उत्तर पर ⅓ अंक deduct कर लिए जाते है। अर्थात Negative Marking का प्रावधान है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह पेपर केवल Qualifying है यानी इसमें केवल 30% अंक हासिल करना होगा और इस पेपर का अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में जोड़ा नहीं जाएगा |
Paper 2 (Regional Language) | Paper 2 में प्रश्न Hindi, English, Urdu, Sanskrit, Santhali, Bangla, Mundari, Ho, Khadiya ,Kudukh ,Kurmdi, Khortha Nagpuri, Udiya, Panchpargania में से उम्मीदवार द्वारा चुने गए एक भाषा होगी। इसमें कुल प्रश्न 100 पूछे जाएंगे जोकि अधिकतम 300 अंकों के होंगे हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर दिए जाने पर 1/3 अंक Deduct किए जाएंगे। |
Paper 3 | इसमें General Studies के 30 प्रश्न , Knowledge Related to Jharkhand State के 40 प्रश्न, General Science के 20 प्रश्न, Maths के 20 प्रश्न, Reasoning के 20 प्रश्न और Knowledge Related to Computer के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कुल प्रश्न 150 पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 450 अंकों के होंगे हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक दिए जाएंगे गलत उत्तर दिए जाने पर 1/3 अंक Deduct किए जाएंगे। |
- Documents Verification – तीसरे चरण में उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों की सर्टिफिकेट आदि की गहन जांच की जाएगी।
4. Medical Test – सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Medical Test लिया जाएगा जिसमें आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार उम्मीदवारों का टेस्ट लिया जाएगा।
Jharkhand Police SI : Syllabus
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए Syllabus की जानकारी होनी जरूरी है। इस Blog में Jharkhand Police SI परीक्षा में शामिल विषयों की Syllabus को बहुत ही बेहतर तरीके से बताया गया है।
Maths | - Percentage
- Profit and loss discount
- Compound and simple interest
- Time and work
- Time speed and distance
- Ratio and proportion
- Partnership
- Number system
- HCF LCM
- Simplification
- Uses of table and graph
- Decimal and fraction
- Mensuration
- Miscellaneous
|
General knowledge | - History of India
- General science
- Economy and culture
- Indian agriculture and commerce
- Population and contemporary issues
- Geography of world
- Geography of India
- Knowledge of computer
- General knowledge of Jharkhand
|
Reasoning | - Blood relation and similarity
- Series
- Direction
- Alphabetical series
- Venn diagram
- Mathematical operations
- Figure
- Dice
- Puzzle
- Coding decoding
- Water image, mirror image
|
General Hindi | - हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाएं
- हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान
- हिंदी वर्णमाला , पर्यायवाची
- विलोम , अनेकार्थी , लिंग
- उपसर्ग और प्रत्यय , संधि , समास
- वचन , कारक , वाच्य ,अव्यय
- विराम चिन्ह , मुहावरे , लोकोक्तियां
- रस , छंद , अलंकार
- अपठित बोध
- प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएं
- हिंदी भाषा के पुरस्कार
- विविध
|
General English | - Idioms and Phrases
- One word Substitution
- Sentence Correction
- Error Spotting
- Fill in the Blanks
- Spellings Correction
- Reading Comprehension
- Synonyms-Antonyms
- Active Passive
- Sentence Rearrangement
- Sentence Improvement
- Cloze test
|
Jharkhand Police SI : RWA Updates
Jharkhand Police SI Exam की तैयारी करने वाले अभियार्थी “Rojgar with Ankit” Youtube Channel से जुड़ सकते हैं, जहां आपको भारत के Top Most Teachers के द्वारा Jharkhand Police SI की तैयारी के लिए Guidance दी जाएगी। इसके अलावा यदि अभ्यार्थी अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो “Rojgar with Ankit” की Application पर ‘स्पेशल बैच’ से जुड़ सकते हैं, जहां आपको अनुभवी शिक्षकों की ऑनलाइन क्लास दी जाएंगी, जहां आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही Class Pdf भी दी जाएगी। आप Special batch से जुड़कर अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं |
Jharkhand Police SI 2025 : Admit Card
JSSC द्वारा परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की एडमिट कार्ड आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है
- सबसे पहले JSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसकी बाद एडमिट कार्ड Section पर क्लिक करें |
- जहां Jharkhand Police SI एडमिट कार्ड पर क्लिक करें ।
- एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है।
Jharkhand Police SI 2025 : Result
CBT परीक्षा लिए जाने के 3 से 6 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें –
- सबसे पहले JSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसकी बाद Result Section पर क्लिक करें |
- जहां पर Jharkhand Police SI का रिजल्ट पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।