Jharkhand Police SI : Eligible, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus etc.

 जो भी उम्मीदवार Jharkhand Police में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह Blog बहुत ही महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस Blog में हम आपको Jharkhand Police SI से जुड़ी Latest Update, Selection Process, Exam Pattern, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को Sarkari Naukari के बारे में जागरूक करना और उनकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना है। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें

Jharkhand Police Si

Preparation Tips :

  • Thorough Understanding of Syllabus – किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ होना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक्स को अच्छे ढंग से समझे तभी अपनी Preparation को आगे बढ़ाएं 
  • Analyze Yourself – Syllabus को अच्छे से समझने के बाद दूसरी Stage में आपको खुद को Analyze करना है| Previous Year Question के जरिए खुद को Analyze करें कि आप इस पूरे Exams की Journey में कहाँ Stand करते हैं। आपकी weakness क्या है, किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। 
  • Start Subject Wise and Topic Wise Preparation – आपको अपनी Preparation को Subject Wise and Topic Wise ही शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो 1 दिन में एक से अधिक विषय को Topic Wise पढ़ सकते हैं और उसके Short Notes बनाएं ताकि Revision करने में मदद मिले। 

Recommend books, study materials and Online Resources & Mock Test :

Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study materials की पहुँच होना। ताकि आप अपनी Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की कॉम्पिटेटिव एक्जाम में शामिल विषय जैसे – Maths, Reasoning, General Hindi, General English, English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। यह किताबें बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से लिखी गई है। इन किताबों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही किफायती मूल्य में उपलब्ध है। इसे आर्डर करने के लिए आप RWA Application को डाउनलोड कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को Analyze करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी भी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। Mock test के लिए आप RWA की Application को डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको Free Mock Test Daily Basis पर चलाए जाते हैं। 

Previous Year Question Paper :

Previous Year Question की Practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना Weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं। 

Effective Revision Tips :

समय-समय पर आपको अपने Concept और Notes को बहुत अच्छे ढंग में Revision करना बहुत जरूरी है, Revision करने का एक तरीका यह हो सकता है कि जब भी आप किसी नए टॉपिक पर जाए तो उससे पहले के पढ़े हुए सभी Concept को रिवाइज करें| ऐसा करने से आपके Previous Concept Daily Basis पर Revise होते जाएंगे। इसके अलावा Week के एक दिन Dedicatedly Revision को ही दे 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Aaiye Jante Hai Godavari Nadi Ke Baare Mein. क्यों उठती है समुद्र में लहरें ? Thanda / Garam Hone Ka Kya Chakkar ? Bengal Ki Khadi Mein Jal Girane Wali Nidaiyan. IPL 2025 Mein Bihar Ke Laal Ne Kar Diya Kamaal.