Jharkhand Police Constable 2025: Important Dates
Event |
Date |
Notification Released |
Expected in 2025 |
Start Date to Apply |
To be announced |
Last Date to Apply |
To be announced |
Written Exam Date |
To be announced |
Official Website |
Click Here |
Jharkhand Police Constable 2025 : Eligibility
जो भी उम्मीदवार Jharkhand Police Constable 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस आर्टिकल में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -
Nationality - उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा दसवीं पास होना चाहिए।
Age Limit - जो भी उम्मीदवार Jharkhand Police Constable 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-
Genera/EWS/Other State (Male)
Minimum Age |
18 Years |
Maximum Age |
25 Years |
OBC 1/OBC 2 of Jharkhand (Male)
Minimum Age |
18 Years |
Maximum Age |
27 Years |
SC/ ST of Jharkhand (Male )
Minimum Age |
18 Years |
Maximum Age |
30 Years |
General /EWS/ OBC (Female)
Minimum Age |
18 Years |
Maximum Age |
28 Years |
SC/ ST of Jharkhand (Female )
Minimum Age |
18 Years |
Maximum Age |
30 Years |
Jharkhand Police Constable 2025 : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार Jharkhand Police Constable 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है -
SC/ST of Jharkhand |
Rs.50/- |
Other category |
Rs.100/- |
Jharkhand Police Constable 2025 : Salary
बात करें Jharkhand Police Constable की प्रतिमाह सैलेरी की तो यह 21700/- रुपए से 69100/- रुपए के बीच होती है। इन्हें Pay level 3 के तहत सैलरी दी जाती है।
Jharkhand Police Constable 2025 : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस आर्टिकल में हम आपको Jharkhand Police Constable 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। बात करें Jharkhand Police Constable 2025 की selection process के बारे में तो यह चार भागों में विभाजित है। सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Physical Measurement Test & Physical Efficiency Test लिया जाएगा जो कि qualifying in Nature होगी। दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Offline written Exam लिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का Documents Verification और Medical Test लिया जाएगा।
Step l |
PMT & PET Test ( Physical Measurement Test & Physical Efficiency Test) |
Step ll |
Written Exam (OMR Based) |
Step lll |
Documents Verification |
Step lV |
Medical Test |
Jharkhand Police Constable 2025 : Exam Pattern
Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। Jharkhand Police Constable Exam Pattern detailed and comprehensive manner में cover की गई जो कि इस प्रकार से है-
Step l - (PET & PMT Test)
सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Physical measurement test and Physical Efficiency Test लिया जाएगा।
Physical Measurement Test (PMT) - इस टेस्ट में उम्मीदवारों की हाइट चेस्ट का मेजरमेंट किया जाएगा जो कि आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार होगा।
Height (Male)
General / EWS |
160 cm |
SC/ ST of Jharkhand |
155 cm |
Height (Female)
Chest Measurement (Only for Male)
General / EWS |
81 cm |
SC/ ST of Jharkhand |
79 cm |
With minimum 5 cm expansion in all category
Physical Efficiency Test - इस टेस्ट में उम्मीदवारों से दौड़ करवाई जाएगी जो की महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं -
Male Candidate |
1.6 km in 60 min |
Female Candidate |
1.6 km in 30 min |
ध्यान रहे ये दोनों ही टेस्ट Qualifying in Nature होंगे . इसके लिए किसी भी प्रकार के अंक नहीं दिए जाएंगे।
Step ll - (Written Exam)
जो भी उम्मीदवार पहले चरण में सफलता हासिल करते हैं वह दूसरे चरण की एग्जाम के लिए योग्य होते हैं। जिसमें Written Exam ली जाएगी। यह परीक्षा Offline mode में लिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को OMR sheet दिए जाएंगे। Written Exam में दो पेपर पूछे जाएंगे जिसमें से पेपर वन Regional Language होगा और पेपर 2 में Hindi, General Studies , Maths से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को तीन अंक दिए जाएंगे ध्यान रहे इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 1/3 अंक deduct किए जाएंगे।
- Paper l (Regional Language) - इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 300 अंकों के होंगे। यह पेपर Qualifying in Nature होगा जिसमें उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक लाने होंगे।
Paper l में प्रश्न Hindi, English, Urdu, Sanskrit, Santhali , Bangla, Mundari, Ho, Khadiya ,Kudukh ,Kurmdi, Khortha Nagpuri, Udiya, Panchpargania में से उम्मीदवार द्वारा चुने गए एक भाषा होगी।
- Paper ll - पेपर 2 में Hindi के कुल 50 प्रश्न , General Studies के कुल 25 प्रश्न और Maths के कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 3 अंक दिए जाएंगे और हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक deduct किए जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
Step lll - (Documents Verification) - तीसरे चरण में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों की सर्टिफिकेट आदि की गहन जांच की जाएगी।
Step lV - (Medical Test) - सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा जिसमें आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार उम्मीदवारों का टेस्ट लिया जाएगा।