Haryana Police SI 2025: Eligibility , Selection Process , Exam Pattern , Salary

नमस्कार साथियों, Rojgar with Ankit के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। वैसे उम्मीदवार जो पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देख रहे हैं उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन मौका दिया जा रहा है। आज के इस Blog में हम आपको Haryana Police SI 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की  Eligibility, Exam Pattern, Selection Process , Salary,  etc. तो जो भी उम्मीदवार Haryana Police SI 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। Haryana Police SI 2025 से जुड़ी सभी जानकारी को पाने के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर करें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

Haryana Police Si 2025
Haryana Police Si 2025

Haryana Police SI 2025 : Department Profile And Work 

 

Haryana Police SI पद के लिए उम्मीदवारों को विशिष्ट कार्य करने होंगे और वरिष्ठों द्वारा सौंपी गई विभिन्न जिम्मेदारियों को साझा करना होगा। निम्नलिखित कुछ कार्य हैं जिन्हें उम्मीदवारों से पूरा करने की अपेक्षा की जाती है:

 

  • अपने स्टेशन की सीमाओं के भीतर अच्छे जनसंपर्क बनाए रखना।
  • SI अपने क्षेत्राधिकार में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का प्रभारी होता है।
  • कल्याण और अनुशासन के संदर्भ में अपने सभी अधीनस्थों का व्यक्तिगत पर्यवेक्षण और नेतृत्व।
  • अपने अधिकार क्षेत्र में वह चौकियों और गश्ती का आयोजन करता है।
  • गांवों और कस्बों में घूमना और पर्याप्त समय बिताना।
  • असामाजिक तत्वों एवं बुरे चरित्र वाले लोगों पर प्रभावी निगरानी रखें तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते रहें।
  • पुलिस कर्तव्यों और कार्यों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी एकत्र की जाती है और वरिष्ठ अधिकारियों को वितरित की जाती है।
  • विभिन्न अपराध स्थलों पर वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करें और जांच में सक्रिय रूप से भाग लें।

 

Haryana Police SI 2025 : Job Location 

 

Haryana Police SI की परीक्षा पास करने के बाद  उम्मीदवारों की पोस्टिंग Haryana राज्य में होती है। यह पोस्टिंग Haryana राज्य के विभिन्न जिलों में होती है। अपने जिलों  के अंतर्गत उन्हें कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है।

 

Haryana Police SI 2025 : Job Timing 

 

बात करें पुलिस SI के कार्य करने की घंटे की तो यह नियमित नहीं होते हैं। वैसे ऑफिस वर्क में प्रशासनिक कार्य 7 से 8 घंटे करने होते हैं। लेकिन इमरजेंसी की स्थिति में उन्हें किसी भी समय ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है। क्योंकि पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी बहुत ही जिम्मेदारी वाली होती है। पुलिस सब-इंस्पेक्टर को अपने प्रशासनिक दायरे में आने वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखनी होती है।

 

Haryana Police SI 2025 : Upper Grade And Lower Grade 

 

Haryana सब इंस्पेक्टर में UPPER GRADE और LOWER GRADE निम्नलिखित प्रकार से है –

  • Upper Grade – Inspector 
  • Lower Grade – Assistant sub Inspector (ASI)

 

Haryana Police SI 2025 : Important Dates

 

Events Dates
Publication of Haryana Police SI Recruitment 2025 Notification To be announced
Online Application Process To be announced
Fee Payment Last Date To be announced
Release of Admit Card To be announced
Date of Written Examination To be announced
PST/ PMT/ Document Verification To be announced
Official Website Click Here

 

Haryana Police SI 2025 : Eligibility 

 

जो भी उम्मीदवार Haryana Police SI 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस आर्टिकल में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -

Nationality - उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। 
  • साथ ही Common Entrance Test (CET) qualify होना चाहिए।
  • साथ ही कक्षा दसवीं में हिंदी या संस्कृत में से  एक विषय  जरूर होना चाहिए।

 

Age Limit - जो भी उम्मीदवार Haryana Police SI 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

Minimum Age 21 Years 
Maximum Age 27 Years 

Age Relaxation - इसके अलावा विभिन्न श्रेणियां में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है जो की निम्नलिखित प्रकार से वर्णित किए गए हैं -

SC/ EWS/Ex servicemen 5 Years 

Haryana Police SI 2025 : Online Application Fee 

जो भी उम्मीदवार Haryana Police SI 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  जिसके बारे में निचे बताया गया है - 

General Male Rs.150/-
General Female Rs.75/-
SC/ BC/ EWS of Haryana Male Rs.35/-
SC/ BC/ EWS of Haryana Female Rs.18/-
Ex service man of Haryana No charges 

Haryana Police SI 2025 : Salary 

बात करें Haryana Police SI की प्रतिमाह सैलेरी की तो यह 35400/- रुपए से 112400/- रुपए के बीच होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है। 

Haryana Police SI 2025 : Selection Process 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Police SI 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। हरियाणा पुलिस के लिए selection process four steps में पूरी की जाएगी जिसका विवरण नीचे दिया गया है - 

Step l PMT & PET Test ( Physical Measurement Test & Physical Efficiency Test) 
Step ll Written Exam (OMR Based)
Step lll Documents Verification 
Step lV Medical Test 

 

Haryana Police SI 2025 : Exam Pattern 

 

Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। Haryana Police SI Exam Pattern detailed and comprehensive manner में cover की गई जो कि इस प्रकार से है-

 

Step l - PMT & PET Test 

  • सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का physical measurement test and physical Efficiency Test लिया जाएगा। 
  • Physical Measurement Test (PMT) - इस टेस्ट में उम्मीदवारों की Height and Chest measurement किया जाएगा जो कि आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार होगा। 

 

Height (Male)

General Category 170 cm
Reserved Category 168 cm

Height (Female)

General Category 158 cm
Reserved Category 156 cm

Chest Measurement (Only for Male)

General Category 83 cm
Reserved Category 81 cm

With minimum 4 cm expansion in all category 

 

Physical Efficiency Test - इस टेस्ट में उम्मीदवारों से दौड़ करवाई जाएगी जो की महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं - 

Male Candidate 2.5 km in 12 min
Female Candidate 1 km in 6 min
Ex - servicemen 1km in 5 min

ध्यान रहे ये दोनों ही टेस्ट Qualifying in Nature होंगे . इसके लिए किसी भी प्रकार के अंक नहीं दिए जाएंगे। 

 

Step ll - Written Exam 

जो भी उम्मीदवार पहले चरण में सफलता हासिल करते हैं वह दूसरे चरण की एग्जाम के लिए योग्य होते हैं। जिसमें  Written Exam ली जाएगी। यह परीक्षा Offline mode में लिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को OMR sheet दिए जाएंगे। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 0.80 अंक दिए जाएंगे। इसमें किसी भी प्रकार के Negative Marking का प्रावधान नहीं है। परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट की होगी। 

Note - Written Exam में उम्मीदवार को एक बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें 5 में से किसी एक option को choose करना जरूरी है . अगर उन्हें किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो उन्हें OMR sheet में Fifth Option को choose करना होगा ,  जो उम्मीदवार ऐसा नहीं करते हैं उनके 0.945 अंक deduct कर लिए जाएंगे। 

 

Step lll - Documents Verification 

तीसरे चरण में उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों की सर्टिफिकेट आदि की गहन जांच की जाएगी। 

 

Step lV - Medical Test 

सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा जिसमें आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार उम्मीदवारों का Medical Test लिया जाएगा। 

Haryana Police SI 2025 : Syllabus 

 

Written Exam में पूछे जाने वाले विषयों में General studies , General Science , Current Affairs , General Reasoning , Mental Aptitude , Numerical Ability,  Agriculture , Haryana GK , Basic knowledge of computer , English language जैसे विषय शामिल है । इस आर्टिकल में Syllabus को detailed and comprehensive manner में cover किया गया है।

General Studies 
  • General Knowledge 
  • Polity 
  • History and Geography of the Country 
  • Administration 
  • Art and Culture 
  • Facts about Haryana 
  • Indian National Movements
  • Indian Culture and Economy 
  • World Geography 
  • Economy of Haryana
  • Social, Economic, and Cultural Institutions 
  • Language of Haryana 
  • National and International Events 
  • Current Affairs
  • Dates and Events 
  • Authors, awards, books 
Reasoning 
  • Alphanumeric Series
  • Alphabets and Puzzles
  • Analogies
  • Classification
  • Coding and Decoding
  • Direction Test
  • Blood Relations
Numerical Ability
  • Number System 
  • Average 
  • Rate of Interest 
  • Ratio and Proportion 
  • H.C.F., L.C.M.
  • Mixture 
  • Profit and Loss 
  • Discounts 
  • Mensuration 
  • Sums on Ages 
  • Time work and distance 
  • Percentages 
  • Geometry 
  • Miscellaneous
General Science
  • Scientific Concepts and Basics 
  • Physics, Chemistry, Biology 
  • Space Science 
  • Technologies 
  • Environmental Sciences 
Agriculture

 

  • Ecology and Ecological Balance 
  • Cropping Patterns 
  • Soil 
  • Farm Management
  • Food Production 
  • Plantation of Crops 
  • Spices and Flower Crops 
  • Vegetables 
  • Horticulture 
  • Types of Agriculture 
  • Weeds and characteristics 
Computer Aptitude
  • History of Computer 
  • Information Technology 
  • Role of Computers in Modern Community 
  • Applications and uses of computers in different fields 
English Language 
  • Idioms and Phrases 
  • One word Substitution
  • Sentence Correction
  • Error Spotting
  • Fill in the Blanks
  • Spellings Correction
  • Reading Comprehension
  • Synonyms-Antonyms
  • Active Passive
  • Sentence Rearrangement
  • Sentence Improvement
  • Cloze test
Haryana G.K. --------

 

Haryana Police SI 2025 : Result 

HSSC द्वारा Haryana Police SI की written Exam लिए जाने के एक या दो महीना के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। जो भी उम्मीदवार अपने रिजल्ट को देखना चाहते हैं वह HSSC के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर रिजल्ट से जुड़ी कोई भी अपडेट जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहे। 

Haryana Police SI 2025 : Admit Card 

 

HSSC द्वारा Haryana Police SI Exam के लिए Admit Card परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी कर दिए जाते हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे वह HSSC  की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहे या फिर आप हमारे वेबसाइट से भी जुड़े रहे किसी भी लेटेस्ट अपडेट को जल्द से जल्द पाने के लिए।

Haryana Police SI 2025 :  Rwa Updates 

 

Haryana Police SI 2025 Exam की तैयारी करने वाले अभियार्थी रोजगार विद अंकित के यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं, जहां आपको भारत के टॉप मोस्ट टीचर्स के द्वारा  Haryana Police SI की तैयारी के लिए गाइडेंस दी जाएगी। इसके अलावा यदि अभियार्थी अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो रोजगार विद अंकित के एप्लीकेशन पर  स्पेशल बैच’ से जुड़ सकते हैं, जहां आपको अनुभवी शिक्षकों के ऑनलाइन क्लास दिए जाएंगे, जहां आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से explain किया जाएगा। इसके साथ ही क्लास के पीडीएफ भी दी जाएगी। Special batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए अफॉर्डेबल मूल्य में तैयार किया गया है।

Preparation Tips 

सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे । 

 

  • Thorough Understanding of Syllabus - किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपने Preparation को आगे बढ़ाएं। 
  • Analyze Yourself - Syllabus को अच्छे प्रकार से समझने के बाद दूसरे Stage में आपको खुद को Analyze करना है| Previous Year Question के जरिए खुद को Analyze करें कि आप इस पूरे Exams की journey में कहाँ stand करते हैं। आपकी weakness क्या है. किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। 
  • Start Subject Wise and Topic Wise Preparation - आपको अपनी Preparation को Subject wise and Topic wise ही शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो 1 दिन में एक से अधिक विषय को Topic wise पढ़ सकते हैं और उसके short notes बनाएं ताकि Revision करने में मदद मिले। 
  • RWA Classes - आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Online Platform से भी जुड़ सकते हैं। आप चाहे तो Rwa के YouTube Platform या फिर Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। YouTube में भी तमाम तरह के Competitive Exam के लिए  classes, Mock test जो कि बिल्कुल Free होते हैं daily basis पर डाले जाते हैं। और यदि आप अपने Syllabus को Topic wise Comprehensive manner में पूरा करना चाहते हैं तो Rwa के Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी करवाई जाएगी । 
  • Focus -  Preparation में यह जरूरी होता है कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से Focused रहे। अगर आप अपने इस preparation की journey में Focused रहते हैं तो समय का सदुपयोग सही तरीके से कर पाएंगे। और अनावश्यक गतिविधियों से भी बचेंगे। 

 

Recommend books and study materials 

Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study materials की पहुँच होना । ताकि आप अपने Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। इसी डिमांड को पूरा करते हुए Books और Study Material के लिए Rwa को भी Follow कर सकते हैं। Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की कॉम्पिटेटिव एक्जाम में शामिल विषय जैसे की Maths , Reasoning, General Hindi, General English , English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। यह किताबें बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से लिखी गई है। इन किताबों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही किफायती मूल्य में उपलब्ध है। इसे आर्डर करने के लिए आप RWA के बुक्स स्टोर को visit कर सकते हैं। जिसका लिंक नीचे प्रोवाइड किया गया है। 

https://Books.rojgarwithankit.com 

 

Time Management Strategy 

किसी भी परीक्षा को सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि सही Time Management के साथ बहुत ही कम समय में crack किया जा सकता है। आज के इस Blog में हम आपको कुछ Time Management Strategy के बारे में बताएंगे जिसको Follow करके आप अपनी Preparation को Smart तरीके से पूरी कर पाएंगे । 

  • Maths - 2 hrs
  • Reasoning - 1hrs
  • General English - 1 hrs
  • General Awareness - 1 hrs
  • Current Affairs - 1 hrs

 

इसके अलावा भी अगर कोई अन्य विषय है तो सबसे पहले इन चार विषयों पर पकड़ बनाना जरूरी है  इसकी Syllabus को पूरा करने के बाद आप अन्य विषय को पढ़ें। 

 

Online Resources and Mock Test 

अपनी तैयारी को Analyse करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी भी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। Mock test के लिए आप RWA के YouTube Channel को भी Follow कर सकते हैं जहाँ बिल्कुल Free of Cost कई एग्जाम्स के लिए Mock Test daily basis पर चलाए जाते हैं। इसके अलावा आप RWA की Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जिस पर बिल्कुल New Pattern के आधार पर और Exam Oriented, Mock Test purchase कर सकते हैं। जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी। 

 

Previous Year Question Paper 

Previous Year Question की practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं। 

 

Effective Revision Tips 

Revision makes a perfect एक कहावत नहीं बल्कि किसी भी Competitive Exam में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र है। समय-समय पर आपको अपने Concept और Notes को Comprehensive manner में Revision करना बहुत जरूरी है ताकि आप परीक्षा के दौरान अपनी पूरी ज्ञान को apply कर पाए। Revision करने का एक तरीका यह हो सकता है कि जब भी आप किसी नए टॉपिक पर जाए तो उससे पहले पीछे के पढ़े हुए सभी Concept को रिवाइज करें| ऐसा करने से आपके previous concept daily basis पर Revise होते जाएंगे। इसके अलावा Week के एक दिन Dedicatedly Revision को ही दे। 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed! UPPSC PRELIMS 2025 : ANSWER KEY OUT