Haryana Police SI 2025 : Important Dates
Events |
Dates |
Publication of Haryana Police SI Recruitment 2025 Notification |
To be announced |
Online Application Process |
To be announced |
Fee Payment Last Date |
To be announced |
Release of Admit Card |
To be announced |
Date of Written Examination |
To be announced |
PST/ PMT/ Document Verification |
To be announced |
Official Website |
Click Here |
Haryana Police SI 2025 : Eligibility
जो भी उम्मीदवार Haryana Police SI 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस आर्टिकल में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -
Nationality - उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
- साथ ही Common Entrance Test (CET) qualify होना चाहिए।
- साथ ही कक्षा दसवीं में हिंदी या संस्कृत में से एक विषय जरूर होना चाहिए।
Age Limit - जो भी उम्मीदवार Haryana Police SI 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-
Minimum Age |
21 Years |
Maximum Age |
27 Years |
Age Relaxation - इसके अलावा विभिन्न श्रेणियां में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है जो की निम्नलिखित प्रकार से वर्णित किए गए हैं -
SC/ EWS/Ex servicemen |
5 Years |
Haryana Police SI 2025 : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार Haryana Police SI 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है -
General Male |
Rs.150/- |
General Female |
Rs.75/- |
SC/ BC/ EWS of Haryana Male |
Rs.35/- |
SC/ BC/ EWS of Haryana Female |
Rs.18/- |
Ex service man of Haryana |
No charges |
Haryana Police SI 2025 : Salary
बात करें Haryana Police SI की प्रतिमाह सैलेरी की तो यह 35400/- रुपए से 112400/- रुपए के बीच होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।
Haryana Police SI 2025 : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Police SI 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। हरियाणा पुलिस के लिए selection process four steps में पूरी की जाएगी जिसका विवरण नीचे दिया गया है -
Step l |
PMT & PET Test ( Physical Measurement Test & Physical Efficiency Test) |
Step ll |
Written Exam (OMR Based) |
Step lll |
Documents Verification |
Step lV |
Medical Test |
Haryana Police SI 2025 : Exam Pattern
Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। Haryana Police SI Exam Pattern detailed and comprehensive manner में cover की गई जो कि इस प्रकार से है-
Step l - PMT & PET Test
- सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का physical measurement test and physical Efficiency Test लिया जाएगा।
- Physical Measurement Test (PMT) - इस टेस्ट में उम्मीदवारों की Height and Chest measurement किया जाएगा जो कि आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार होगा।
Height (Male)
General Category |
170 cm |
Reserved Category |
168 cm |
Height (Female)
General Category |
158 cm |
Reserved Category |
156 cm |
Chest Measurement (Only for Male)
General Category |
83 cm |
Reserved Category |
81 cm |
With minimum 4 cm expansion in all category
Physical Efficiency Test - इस टेस्ट में उम्मीदवारों से दौड़ करवाई जाएगी जो की महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं -
Male Candidate |
2.5 km in 12 min |
Female Candidate |
1 km in 6 min |
Ex - servicemen |
1km in 5 min |
ध्यान रहे ये दोनों ही टेस्ट Qualifying in Nature होंगे . इसके लिए किसी भी प्रकार के अंक नहीं दिए जाएंगे।
Step ll - Written Exam
जो भी उम्मीदवार पहले चरण में सफलता हासिल करते हैं वह दूसरे चरण की एग्जाम के लिए योग्य होते हैं। जिसमें Written Exam ली जाएगी। यह परीक्षा Offline mode में लिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को OMR sheet दिए जाएंगे। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 0.80 अंक दिए जाएंगे। इसमें किसी भी प्रकार के Negative Marking का प्रावधान नहीं है। परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट की होगी।
Note - Written Exam में उम्मीदवार को एक बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें 5 में से किसी एक option को choose करना जरूरी है . अगर उन्हें किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो उन्हें OMR sheet में Fifth Option को choose करना होगा , जो उम्मीदवार ऐसा नहीं करते हैं उनके 0.945 अंक deduct कर लिए जाएंगे।
Step lll - Documents Verification
तीसरे चरण में उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों की सर्टिफिकेट आदि की गहन जांच की जाएगी।
Step lV - Medical Test
सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा जिसमें आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार उम्मीदवारों का Medical Test लिया जाएगा।