Full Info About Delhi Police New Vacancy 2025
वैसे उम्मीदवार जो नए साल 2025 में Police की वर्दी पहनने का सपना देख रहे हैं| उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन मौका दिया जा रहा है। जी हां दोस्तों, Delhi Police के विभिन्न पदों के लिए Calendar जारी कर दिया गया है। जिसमें परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं दी गई है। Delhi Police में पिछली Vacancy 2023 में आई थी, वैसे जो उम्मीदवार किसी कारणवश इसमें अपनी नौकरी पक्की नहीं कर पाए थे | तो उनके लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन मौका हो सकता है जहाँ वह अपनी पिछली कमियों पर काम करके 2025 में Delhi Police में अपनी नौकरी को पक्की कर पाएंगें। आज के इस Blog में हम आपसे साझा करने वाले हैं Delhi Police से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की Essential Qualifications, Selection Process, Exam Pattern, Salary आदि।
Delhi Police New Vacancy 2025 :- Vacancy Will Come for These Posts
जो भी उम्मीदवार अगले साल Delhi Police की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं | उनके लिए Post Wise Vacancy की जानकारी होना काफी जरूरी है ताकि वह उन्हीं Post के लिए आवेदन कर सके जिनके लिए वह योग्य है और उनकी पसंद की भी है। तो आईए जानते हैं Post Wise Vacancy –
- Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police
- Constable (Driver) Male in Delhi Police
- Head Constable (Ministerial)
- Head constable (Assistant Wireless Operator AWO / Tele-printer Operator TPD )in Delhi Police
Delhi Police New Vacancy 2025 :- Know Important Dates Related to Online Application and Examination
जो भी Students 2025 Delhi Police Constable की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं | उन्हें Starting Date, Last Date and Date of Examination of Online Application के बारे में भली-भांति जानकारी होनी चाहिए। ताकि वह इन समय को ध्यान में रखते हुए ही अपनी तैयारी को सही ढंग से कर पाएं। Syllabus को अच्छे ढंग से पूरा कर पाएं, Revision कर सके और Mock Test लगा पाएं। इसके लिए आपको इससे जुड़ीं तारीख़ के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police
- Starting Date – 2 September 2025
- Last Date – 1 October 2025
- Exam Date – Nov- Dec 2025
Constable (Driver) Male in Delhi Police
- Starting Date – 19 September 2025
- Last Date – 12 October 2025
- Exam Date – Nov- Dec 2025
Head Constable (Ministerial)
- Starting Date – 7 October 2025
- Last Date – 5 November 2025
- Exam Date – Dec 2025 – Jan 2026
Head constable (Assistant Wireless Operator AWO / Tele-printer Operator TPD )in Delhi Police
- Starting Date – 14 October 2025
- Last Date – 6 November 2025
- Exam Date – Dec 2025 – Jan 2026
Delhi Police New Vacancy 2025 :- Post Wise Educational Qualifications and Other Essential Qualifications
जो भी उम्मीदवार Delhi Police परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई सभी जरूरी योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है। उनके पास Educational Qualifications के साथ-साथ अन्य योग्यताएं भी होनी चाहिए। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें Detail में Post Wise Qualifications पता होनी चाहिए ताकि वह सभी जरूरी Certificate और Degree आदि को सही समय पर बोर्ड के सामने प्रस्तुत कर पाएं।
Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
- साथ ही केवल पुरुष उम्मीदवार के पास LMV (Light Motor Vehicle) Valid Certificate होना चाहिए।
Constable (Driver) Male in Delhi Police
- यह केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए ही है।
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार के पास HMV (Heavy Motor Vehicle) Valid Certificate होना चाहिए।
Head Constable (Ministerial)
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
Head constable (Assistant Wireless Operator AWO / Tele-printer Operator TPD )in Delhi Police
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं Physics , Chemistry and Maths Subject में होना चाहिए।
- इसके साथ ही उम्मीदवार के पास National Trade Certificate (NCT) होना चाहिए।
Delhi Police New Vacancy 2025 :- Online Application Fee
बात करें Delhi Police Constable की Online Application Fee की तो यह SC /ST और PWD Category के लिए नि:शुल्क रखी गई है। इसके अलावा महिला उम्मीदवार के लिए भी यह नि:शुल्क है। इसके अलावा अन्य सभी श्रेणियां के लिए ₹100 आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है।
Delhi Police New Vacancy 2025 :- Age Limit
जो भी उम्मीदवार Delhi Police परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें Age Limit की मापदंडों को पूरा करना होगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग Age Limit निर्धारित की गई है जो की निम्नलिखित प्रकार से है –
Unreserved
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 25 Years
OBC
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 28 Years
SC/ST
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 30 Years
Delhi Police New Vacancy 2025 :- Pay Scale
जिन भी उम्मीदवारों का चयन Delhi Police Constable के विभिन्न पदों पर किया जाएगा उन्हें बोर्ड के द्वारा प्रतिमाह एक अच्छी सैलरी पर साथ ही अन्य सभी सुविधा भी दी जाएगी। बात करें प्रतिमाह वेतन की तो यह Level 3 के अंतर्गत होगा जिसमें 45000/- प्रतिमाह रुपए वेतन मिलेगी।
Delhi Police New Vacancy 2025 :- Selection Process
बात करें Delhi Police Constable की Selection Process की तो यह तीन चरणों में पूरी की जाती है। पहले चरण में Computer Based Online Exam लिया जाता है। जो कि 100 अंकों की होती है। वहीं दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Physical Test लिया जाता है। जो की Qualifying होता है। Physical Test में उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करना होता है। तीसरे चरण में उम्मीदवारों का Medical Test लिया जाता है।
- Computer Based Test (CBT)
- Physical Test
- Medical Test
Delhi Police New Vacancy 2025 :- Exam Pattern
Computer based test
बात करें पहले चरण की Computer Based Exam की तो इसमें Reasoning, General Knowledge, Current Affairs, Mathematics and Computer आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 100 अंकों की ली जाती है जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाते हैं। इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है गलत उत्तर दिए जाने पर 0.25 अंक काटे जाते हैं। इन 100 प्रश्नों को करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाता है।
- Reasoning – इसमें कुल 25 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की 25 नंबर के होते हैं।
- General awareness and current affairs -इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की 50 नंबरों के होते हैं।
- Maths – इसमें कुल 15 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की 15 नंबर के होते हैं।
- Basics of Computer – इसमें कुल 10 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की 10 नंबर के होते हैं।
Physical efficiency Test
शारीरिक दक्षता परीक्षा में उम्मीदवारों को कई गतिविधियों जैसे की Running, Long Jump, High Jump आदि जैसी Task करवाएं जाते हैं। जो की महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं।
Male Candidate
- वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु 30 वर्ष तक है उन्हें 6 min में 1600 mt. Running, 14 Feet Long Jump और 3’ 9” Inch High Jump लगाना होगा।
- वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु 30 और 40 वर्ष के बीच में है उन्हें 7 min में 1600 mt. की Running, 13 Feet Long Jump और 3’ 6” Inch High Jump लगाना होगा।
- वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है उन्हें 8 min में 1600 mt. की Running, 12 Feet Long Jump और 3’ 3” Inch High Jump लगाना होगा।
Female Candidate
- वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु 30 वर्ष तक है उन्हें 1600 mt. की Running 8 min में पूरी करनी होगी 10 Feet Long Jump लगाना होगा और 3 Inch High Jump लगाना होगा।
- वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु 30 और 40 वर्ष के बीच में है उन्हें 9 min में 1600 mt. की Running, 9 Feet Long Jump और 2’ 9” Inch High Jump लगाना होगा।
- वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है उन्हें 1600 mt. की Running 10 min में पूरी करनी होगी, 8 Feet Long Jump और 2’ 6” Inch High Jump लगाना होगा।
Physical measurement test
Male Candidate (Height)
- ST/ Hill Area/ Son of Retired DP Person/ MTS DP वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई 165 cm निर्धारित की गई है।
- इसके अलावा अन्य सभी श्रेणियां के लिए 170 cm निर्धारित की गई है।
Female Candidate (Height)
- ST/ Hill Area/ Son of Retired DP Person/ MTS DP वाले उम्मीदवारों को 157 cm निर्धारित की गई।
- अन्य श्रेणियां के लिए 155 cm निर्धारित की गई है।
Chest Measurement
यह केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए निर्धारित की गई है।
- Normal Chest Size 81 cm होनी चाहिए जिसमें कम से कम 4 cm का Expansion (फुलाव) होना चाहिए।
- इसके अलावा ST/ Hill Area/ Son of Retired DP Person/ MTS DP उम्मीदवार को 5 cm की छुट दी जाएँगी।
Delhi Police New Vacancy 2025 :- Syllabus
Reasoning
- Similarities and differences
- Problem solving
- Analogy
- Relationship
- Judgment
- Visual memory
- Space visualization
- Decision making
- Verbal and figure classification
- Odd one out
- Non verbal reasoning
- Alphabetical and number series
- Analysis
General knowledge and current affairs
- About India and its neighboring countries
- History of India and world
- India’s cultural heritage
- General science
- Indian Polity and governance
- Economy
- Indian National movement
- Science and technology
- International issues
- Sports and games
- Science inventions and discoveries
- Important days
- Awards and honors
- Books and authors name
Maths
- Number system
- Decimal/ Fraction
- Percentage
- Ratio and proportion
- Square root
- Average
- Simple interest/ compound interest
- Profit and loss
- Discount
- Partnership
- Mixture and allegation
- Time and distance
- Time and work
- Algebra
- Geometry
- Mensuration
- Trigonometry
Basics of Computer
- Internet
- History of WWW
- Hardware and software
- Input and output
- Internet protocol/ IP address
- Create email id and how to use it
- MS word MS Excel
- Operating system
- Social networking
- Machine learning
- Cyber security
Responses