Delhi Police Head Constable(Ministrial): Selection Process, Job Profile, Job Timing

नमस्कार मेरे प्रिय साथियों Rojgar With Ankit (RWA) में आप सबका स्वागत है| यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो Sarkari Naukari और निजी क्षेत्र की नौकरियों के बारे में जानकारी देता है, यह प्लेटफॉर्म Sarkari Naukari की परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्स कराता है| RWA पर आपको कैरियर विकल्पों की भी जानकारी मिलती है|

आज के इस Blog में आपको Delhi Police Head Constable Examination के बारे मे पूरी जानकारी दी गई हैं जैसे की आयु सीमा, पात्रता, मापदंड शैक्षणिक योग्यता आदि जो आपको इस परीक्षा मे सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी| इस Blog मे इन सभी मानदंडों की बात की गई है तो इस Blog को अंत तक अच्छे से पढे| इस परीक्षा के लिए सरकार द्वारा बहुत सारी Vacancies भी निकाली गई है जिनकी जानकारी Blog मे नीचे दी गई है||

Delhi Police Head Constable

 

आइये जानते है की Delhi Police Head Constable क्या होता है:

यह परीक्षा भारत के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो पुलिस बल में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते है| इस परीक्षा के माध्यम से Delhi Police Head Constable के पदों पर भर्ती होती है|

Delhi Police Head Constable की परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था का नाम:

Delhi Police Head Constable की परीक्षा Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा आयोजित की जाती है और यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है जिसमें लाखों उमीदवार भाग लेते है| 2024 के लिए Delhi Police Head Constable भर्ती में 7,547 vacancies की उम्मीद की जा रही है|

Delhi Police Head Constable Work Profile :

Delhi Police Head Constable का कार्य प्रशासनिक और सुरक्षा संबंधी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करना होता है और AWO/TPO पद वाले ऑपरेटर संचार सेवाओं की निगरानी भी करते हैं।इनके कार्यों मे शामिल होता है कंप्यूटर पर टाइपिंग, दस्तावेजों का रखरखाव, संचार प्रणाली की देखरेख, आपातकालीन संचार प्रबंधन आदि जैसे कार्य शामिल होते है ।

Delhi Police Head Constable Job Location :

इनमे तैनाती दिल्ली में होती है लेकिन समय-समय पर विभिन्न इकाइयों में स्थानांतरण हो सकता है।

Delhi Police Head Constable Job Timing :

इस में सामान्यत: 8 घंटे का कार्य समय होता है, लेकिन पुलिसिंग में परिस्थितियों के अनुसार यह बढ़ सकता है और कभी शिफ्ट वर्क में भी ड्यूटी करनी पड़ सकती है।

Delhi Police Head Constable Upper Grade & Lower Grade :

उच्च ग्रेड मे शामिल होते है वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जो बड़े अभियानों और योजनाओं की देखरेख करते हैं और निम्न ग्रेड मे शामिल होते है Head Constable, जो कार्यालय प्रशासनिक कार्य और संचार सेवाओं की जिम्मेदारी संभालते हैं।

Delhi Police Head Constable (Ministrial) 2025- Important Dates

 

                                         Important Dates
Activity Dates
Delhi Police HCM Notification 2025 24 September 2025
Online Registration Dates 24 September 2025
Last Date to Apply Online 15 October 2025
Delhi Police HCM Admit Card 2025 Before Exam
Delhi Police Head Constable Ministerial Exam Date 2025 07th to 12th January, 2026

Delhi Police Head Constable Category Wise Vacancy 2025

 

Delhi Police HCM Vacancy 2025 (Males)

Category Open Ex-SM Total Vacancies
UR 151 17 168
EWS 31 03 34
OBC 67 10 77
SC 40 09 49
ST 06 07 13
Total 295 46 341

Delhi Police HCM Vacancy 2025 (Females)

Category Vacancies (Open)
UR 82
EWS 17
OBC 38
SC 24
ST 07
Total 168

Delhi Police Head Constable (Ministrial) Eligibility Criteria :

जो उम्मीदवार Delhi Police Head Constable के लिए आवेदन करने वाले है उसको निम्नलिखित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होता है:

जिसमे पहली Education Qualification होती है:

इसमें उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में पास होना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवार को Basic Computer का ज्ञान होना चाहिए और Typing Knowledge होनी चाहिए।

Delhi Police Head Constable Age Limit :

इस परीक्षा की देने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष और अधिकतम आयु: 25 वर्ष होनी चाहिए|

Delhi Police Head Constable (Ministrial) Application Process :

Delhi Police Head Constable परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है। उम्मीदवार को SSC की Official Website पर जाकर आवेदन करना होता हैं।

आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार होती है:

1. SSC की Official Website पर जाएं और "Apply Now" लिंक पर क्लिक करें।

2.उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें।

3. आवश्यक जानकारी भरने के बाद अपनी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

4. उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

5. अंत में फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसकी एक प्रिंट आउट निकल लें।

Delhi Police Head Constable (Ministrial) के लिए (Application Fee) निम्नलिखित है:

जो उम्मीदवार सामान्य वर्ग (General/OBC) से होते है उनके लिए आवेदन शुल्क ₹100 होता है और महिला/SC/ST/Ex-Serviceman के लिए आवेदन शुल्क नि:शुल्क होता है|

Category Application Fee
Gen/UR/OBC Rs. 100/-
Other Categories NA

उम्मीदवार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन मोड के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा जमा कर सकते हैं।

Delhi Police Head Constable (Ministrial) Selection Process:

  1. Computer-Based Objective Type Test
  2. Physical Endurance and Measurement Test
  3. Trade Test (Reading & Dictation)
  4. Computer Proficiency Test
  5. Document Verification

Delhi Police Head Constable Exam Pattern  :

यह परीक्षा दो चरणों में विभाजित की जाती है:

a) Computer Based Test (CBT)

यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है और इसमें कुल प्रश्न 100 होते है और कुल 100 अंको के होते है| परीक्षा का समय 90 मिनट होता है|

प्रश्न पत्र 4 Section में Divided होता है| जो नीचे दिए गया है:

SSC Delhi Police Head Constable Exam Pattern 2025

Section Questions Marks
Part A : General Awareness 20 20
Part B : General Science 25 25
Part C : Mathematics 25 25
Part D : Reasoning 20 20
Part E : Computer Fundamentals, MS Excel, MS Word, Communication, Internet, WWW & Web Browsers, Etc. 10 10
Total 100 100
Time Duration : 90 Minutes.
Negative Marking : 1/4 (0.25) for Each Wrong Answer.
Question Type : One Objective-Type Multiple-Choice Paper.

b) Physical Endurance Test - PET :

जो उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास कर लेता है उसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। इसमें शामिल मापदंड इस प्रकार होता हैं:

पुरुष उम्मीदवारों के लिए:

1600 मीटर की दौड़ – 7 मिनट में पूरी करनी होती और 800 मीटर की दौड़ (उम्र 30 से 40 वर्ष के जमीदवारो) को 9 मिनट में पूरी करनी होती हैं|

महिला उम्मीदवारों के लिए:

800 मीटर की दौड़ – 5 मिनट में पूरी करनी होती है और 800 मीटर की दौड़ (उम्र 30 से 40 वर्ष की महिला उम्मीदवारों )को – 6 मिनट में पूरी करनी होती हैं|

SSC Delhi Police Head Constable Physical Eligibility 2025

Type Male Female
Gen/OBC/SC ST Gen/OBC/SC ST
Height 170 CMS 165 CMS 157 CMS 152 CMS
Chest 81-85 CMS 77-82 CMS N/A N/A
Running 1600 Meters in 7 Minutes 800 Meters in 5 Minutes
Long Jump 12½ Feet 9 Feet
High Jump 3½ Feet 03 Feet

c) Typing Test

PET को देने के बाद उम्मीदवारों का Typing Test होता है जिसमे 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति हिंदी में या 35 शब्द प्रति मिनट की गति अंग्रेजी में प्राप्त करनी होती है। यह परीक्षा उम्मीदवारों की Typing Test कुशलता को जानने के लिए होती है।

b) Medical Test

यह अंतिम चरण होता है इसमें सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंत में मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है, जिसमें उम्मीदवारों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को देखा जाता है।

Delhi Police Head Constable (Ministrial) Syllabus :

Delhi Police Head Constable का Syllabus विभिन्न विषयों पर आधारित होता है। यहाँ सभी विषयों का पूरा Syllabus दिया गया है:

Delhi Police Head Constable Syllabus
General Awareness
  • Current Affairs
  • History
  • Geography
  • Polity
  • Economy
  • General Science
  • Static GK
Quantitative Aptitude
  • Number System
  • Simplification
  • Percentage
  • Ratio and Proportion
  • Simple and Compound Interest
  • Profit and Loss
  • Time and Work
  • Time, Speed, and Distance
  • Data Interpretation
General Intelligence
  • Analogies
  • Similarities and Differences
  • Spatial Visualization
  • Spatial Orientation
  • Problem-Solving
  • Analysis
  • Judgment
  • Decision Making
  • Visual Memory
  • Discrimination
English Language
  • Reading Comprehension
  • Grammar
  • Vocabulary
  • Synonyms and Antonyms
  • Sentence Structure
  • Idioms and Phrases
Computer Fundamentals
  • Basic Computer Operations
  • MS Word, MS Excel, MS PowerPoint
  • Internet and Email
  • Keyboard Shortcuts
  • Operating Systems

Delhi Police Head Constable की परीक्षा के लिए परिणाम कैसे देखे?

चरण 1:

पहला चरण Staff Selection Commission (SSC) की Official Website पर जाएं।

चरण 2:

उसके बाद Result Section पर क्लिक करें।

चरण 3:

तीसरे चरण मे अपना विवरण दर्ज करें जैसे की रोल नंबर,जन्म तिथि।

चरण 4:

उसके बाद "Submit" पर क्लिक करें।

चरण 5:

अंतिम चरण मे आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Admit Card परीक्षा से कुछ सप्ताह पहले Staff Selection Commission (SSC) की Official Website पर जारी कर दिया जाएगा|

Delhi Police Head Constable की परीक्षा के लिए Admit Card कैसे डाउनलोड करे?

चरण 1:

सबसे पहले Staff Selection Commission (SSC) की Official Website पर जाएं।

चरण 2:

उसके बाद "Admit Card" के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3:

तीसरे चरण मे अपना विवरण भरें: जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लिकेशन आईडी, जन्म तिथि, कैप्चा कोड आदि।

चरण 4:

उसके बाद "Submit" पर क्लिक करें।

चरण 5:

अंतिम चरण मे आपका Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Rojgar with Ankit (RWA) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको हर प्रकार के Sarkari Naukari के बारे में बताया जाता हैं, यह एक प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि लाखों बच्चो का सपना है, यहाँ पर आपको रेलवे, बैंक, राज्य और राष्ट्रीय सार्वजनिक सेवाओं जैसे सरकारी विभागों की नौकरी रिक्तियां देखी जाती है, यहाँ पर आपको कैरियर विकल्पों की जानकारी भी मिलती है, RWA पर कोर्स में विशेष अनुभवी अध्यापकों द्वारा Live Classes भी होती है और Classes देखने के बाद उस Class की PDF भी अपलोड होती है, और इस Exam की अधिक जानकारी के लिए आप उनके Youtube Channel Rojgar With Ankit को भी देख सकते है और वह आपको इस Exam से जुड़े कई बैच हमारी Application Rojgar With Ankit पर भी मिल जाएंगे जो आपको इस परीक्षा में सफल बनाने में महत्वपूर्ण होंगे|

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
KVS & NVS Vacancies Increased : Latest Recruitment Update Bihar Government Renames Three Departments : Official Update. Diwali Set to Join the List as the 16th Intangible Heritage Site RRB NTPC CBT 2 : Latest Two Major Updates You Must Know RRB Group D 62,000 Vacancies : Kya Hai Sach ?