Delhi Police Constable 2025: Notification, Exam Structure, Syllabus, and Salary Details

Delhi Police Constable 2025 भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। SSC (Staff Selection Commission) द्वारा वर्ष 2025 के लिए वैकेंसी जारी कर दिया गया है।  कुल जारी की गई वैकेंसी की संख्या 7565 है जिसके लिए महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

जो भी उम्मीदवार Delhi Police Constable  के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए यह Blog काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस Blog में हम आपको वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी जैसे Post detail , Important Dates, Selection Process  से जुड़ी सभी जानकारी देंगे, सभी जानकारी को पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

Delhi Police

Delhi Police Constable : Department Work Profile 

Delhi Police Constable की भूमिका में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंपे गए विभिन्न कार्य और जिम्मेदारियाँ शामिल हैं। प्राथमिक कर्तव्यों में से एक दैनिक रिपोर्ट तैयार करना और यह सुनिश्चित करना है कि वे उच्च पुलिस अधिकारियों को तुरंत प्रस्तुत की जाए एक अन्य प्रमुख जिम्मेदारी सार्वजनिक स्थानों पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित गश्त करना है। कांस्टेबलों से अपेक्षा की जाती है कि वे सतर्क रहें, गड़बड़ी को दूर करें और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त, वे अपराध स्थलों पर सहायता करके वरिष्ठ अधिकारियों का समर्थन करते हैं। जनता से बातचीत करना नौकरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि कांस्टेबल व्यक्तियों से शिकायतें लेते हैं, शिकायतों का दस्तावेजीकरण करते हैं और उचित कार्रवाई करते हैं। इन जिम्मेदारियों के लिए उच्च प्रतिबद्धता और विभिन्न स्थितियों को सावधानीपूर्वक संभालने की क्षमता की आवश्यकता होती है।

Delhi Police Constable : Job Timing 

बात करें Delhi Police Constable के कार्य करने की घंटे की तो यह नियमित नहीं होते हैं। उन्हें 24 घंटे काम पर लगे होने होते हैं। वैसे ऑफिस वर्क में प्रशासनिक कार्य 7 से 8 घंटे करने होते हैं। लेकिन इमरजेंसी की स्थिति में उन्हें किसी भी समय ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है। क्योंकि Delhi Police Constable की ड्यूटी बहुत ही जिम्मेदारी वाली होती है। Delhi Police Constable को अपने प्रशासनिक दायरे में आने वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखनी होती है।

Delhi Police Constable : Job Location 

Delhi Police Constable की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों की पोस्टिंग दिल्ली में होती है। यह पोस्टिंग दिल्ली के विभिन्न जिलों में होती है। अपने जिलों  के अंतर्गत उन्हें कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है।

Delhi Police Constable : Upper Grade & Lower Grade

 

  • Upper Grade – Head Constable 
  • Lower Grade – Constable 

 

Delhi Police Constable 2025 : Important Dates 

SSC के द्वारा Delhi Police Constable के लिए महत्वपूर्ण तिथियां निर्धारित कर दी गई है जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इन महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह समय रहते अपनी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर पाए। 

Application Start 22 September 2025
Last Date 21 October 2025
Fee payment last date 22 October 2025
Correction window 29 October 2025 to 31 October 2025
Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination, 2025 18th December, 2025 to 6th January, 2026

इसके अलावा बोर्ड के द्वारा परीक्षा की संभावित तिथि भी जारी कर दी गई है। 

Delhi Police Constable 2025 : Vacancy Details 

अगर हम बात करें कुल वैकेंसियों की तो SSC के द्वारा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए 7565 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है जो की काफी अच्छी संख्या होती है. जो भी उम्मीदवार वर्दी पहनने का सपना पूरा करना चाहते हैं यह उनके लिए एक Golden Opportunity  की तरह हो सकती है। Post Wise vacancy details  निम्नलिखित प्रकार से है - 

Constable (Exe.)-Male 4408
Constable (Exe.)-Male

[Ex-Servicemen (Others)]

285

 

Constable (Exe.)-Male 

[Ex-Servicemen (Commando)] 

376
Constable (Exe.)-Female  2496
Total 7565 Post

SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025 (Males)

Post UR EWS OBC SC ST Total
Constable (Exe.)-Male 1914 456 967 729 342 4408
Constable (Exe.)-Male
[Ex-Servicemen (Others)]
107 26 54 62 36 285
Constable (Exe.)-Male
[Ex-Servicemen (Commando)]
106 25 56 138 51 376
Toatl 5069 2127 929 429 1077 507

SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025 (Females)

Category Constable (Exe.)-Female
UR 1047
SC 457
ST 212
OBC 531
EWS 249
Total 2496

Delhi Police Constable 2025 : Eligibility 

जो भी उम्मीदवार Delhi Police Constable 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -

Nationality - उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

Delhi Police Constable 2025 : Education Qualification 

जो भी उम्मीदवार Delhi Police Constable परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें आयोग द्वारा तय किए गए शैक्षिक मापदंडों को जानना और उन्हें पूरा करना बहुत जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आयोग द्वारा तय किए गए शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार से हैं-

  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से  12वीं कक्षा पास होनी चाहिए या उसके समक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  • इसके अलावा कुछ उम्मीदवारों को 11वीं पास होने पर भी छूट दी गई है |
  • पुरुष उम्मीदवार के पास Driving License for LMV (Motorcycle or Car ) Physical Efficiency Test (PET) वाले दिन होना अनिवार्य है | Learners License  अमान्य होगा | ये प्रबधन महिलाओं के लिए नहीं है |

Delhi Police Constable 2025 : Age Limit 

जो भी उम्मीदवार Delhi Police Constable परीक्षा में शामिल होने को इच्छुक है उनके लिए आयोग द्वारा निर्धारित की गई उम्र की सीमा से संबंधित मापदंड को पूरा करना बहुत जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई उम्र सीमा इस प्रकार से है- 

न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए 
अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए 

As on 01/07/2025

Delhi Police Constable 2025 : Age Relaxation

बात करें उम्र में छूट की तो आयोग द्वारा कई श्रेणियां में आयु सीमा में छूट देने का भी प्रावधान है। जो भी उम्मीदवार आयु सीमा में छूट जाते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई मापदंडों को पूरा करना होगा। आयु सीमा में छूट का प्रावधान निम्नलिखित प्रकार से तय किया गया है-

  • SC/ST श्रेणी को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है। 
  • OBC श्रेणी को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है। 
  • कुशल खिलाड़ी - वैसे उम्मीदवार जो कुशल खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं उन्हें आयोग द्वारा अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है। 
  • Delhi Police Constable में कार्यरत उम्मीदवार- जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस में किसी भी विभाग में पहले से कार्यरत थी उनमें जनरल श्रेणी को 40 वर्ष तक उम्र में छुट दी जाती है, OBC श्रेणी के लिए 43वर्ष और SC/ ST श्रेणी के लिए 45 वर्ष तय की गई है। 
  • इसके अलावा अधिकतम उम्र सीमा में 29 वर्ष तय की गई है वैसे उम्मीदवारों के लिए जो की दिल्ली पुलिस में कार्यरत के पुत्र होंगे या Delhi Police Constable में शहीद हुए के पुत्र होंगे या Delhi Police Constable में विभिन्न स्तरों में कार्य करने वाले कर्मचारी के पुत्र होंगे।

Delhi police constable 2025 : Online Application Fee 

जो भी उम्मीदवार Delhi Police Constable Exam 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  जिसके बारे में निचे बताया गया है -

Categories Fee
SC/ST/PWBD Nil
Female Candidates Nil
Other Category 100

Delhi police constable 2025 : Salary 

Delhi Police Constable का Pay Level - 3 है | Basic Salary 21,700 रूपये से लेकर 69,100 रूपये तक होती है | इसके अन्दर 13 महीनो की Salary दी जाती है | Salary के साथ - साथ अन्य Allowances जैसे : House Rent Allowance (HRA) , Travel Allowance (TA), Dearness Allowances (DA) भी मिलते है जिनके  कारण In - Hand - Salary 45 हजार तक हो जाती है |

 

Delhi Police Constable 2025 : Selection Process

 

बात करें Delhi Police Constable की चयन प्रक्रिया की तो यह दो चरणों में पूरी की जाती है। पहले चरण में Computer Based Online Exam लिया जाता है। जो कि 100 अंकों की होती है। वहीं दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Physical Test लिया जाता है। जो की Qualifying होता है। Physical Test में उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित स्थिति मापदंडों को पूरा करना होता है।

  • CBT 
  • Physical Test 
  • Documents Verification and Medical Test 

 

Delhi Police Constable 2025: Exam Pattern 

Computer based test 

बात करें पहले चरण की Computer Based Exam की तो इसमें Reasoning, General Knowledge, Current Affairs, Mathematics and Computer आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 100 अंकों की ली जाती है जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाते हैं। इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है गलत उत्तर दिए जाने पर 0.25 अंक काटे जाते हैं। इन 100 प्रश्नों को करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाता है। 

Subject Questions Marks
Reasoning 25 25
General awareness and current affairs  50 50
Maths 15 15
Basics of Computer 10 10

Incentive to NCC Certificate Holders : 

जिन उम्मीदवारों के पास NCC के A, B और C Certificate होते है उन्हें Bonus Marks भी दिए जाते है :

NCC 'C' Certificate 5 % of the maximum marks of the Examination
NCC 'B' Certificate 3 % of the maximum marks of the Examination
NCC 'A' Certificate 2 % of the maximum marks of the Examination

Physical Efficiency Test 

शारीरिक दक्षता परीक्षा में उम्मीदवारों को कई गतिविधियों जैसे की दौड़, Long Jump, High Jump आदि जैसी टास्क करवाए जाते हैं। जो की महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। 

 

Age Race 1600 Meters Long jump High jump
For Males
Up to 30 years 6 Minutes 14 Feet 3’9″
Above 30 to 40 years 7 Minutes 13 Feet 3’6″
Above 40 years 8 Minutes 12 Feet 3’3″
For Females
Up to 30 years 8 minutes 10 Feet 03 Feet
Above 30 to 40 years 9 minutes 09 Feet 2’9″
Above 40 years 10 minutes 08 Feet 2’6″

Physical Measurement Test 

पुरुष उम्मीदवार (ऊंचाई) 

  • पहाड़ी क्षेत्र से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों और ST Candidates की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। 
  • इसके अलावा अन्य सभी श्रेणियां के लिए 170 सेमी निर्धारित की गई है।

महिला उम्मीदवार (ऊंचाई) 

  • पहाड़ी क्षेत्र से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों और SC /ST को 155 सेंटीमीटर निर्धारित की गई। 
  • अन्य श्रेणियां के लिए 157 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।

Chest Measurement : 

81 cm with 4 cm expansion

SC/Hill Areas : 5 cm की छूट दी जाती है |

यह केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए निर्धारित की गई है। 

Delhi Police Constable 2025: Syllabus

Subject Syllabus
Reasoning 
  • Similarities and differences 
  • Problem solving 
  • Analogy
  • Relationship 
  • Judgment 
  • Visual memory 
  • Space visualization 
  • Decision making 
  • Verbal and figure classification 
  • Odd one out 
  • Non verbal reasoning 
  • Alphabetical and number series 
  • Analysis 
General Knowledge and Current Affairs 
  • About India and its neighboring countries 
  • History of India and world 
  • India's cultural heritage 
  • General science 
  • Indian Polity and governance
  • Economy 
  • Indian National movement 
  • Science and technology 
  • International issues 
  • Sports and games 
  • Science inventions and discoveries 
  • Important days 
  • Awards and honors 
  • Books and authors name 
Maths 
  • Number system 
  • Decimal/ Fraction 
  • Percentage 
  • Ratio and proportion 
  • Square root 
  • Average 
  • Simple interest/ compound interest 
  • Profit and loss
  • Discount 
  • Partnership 
  • Mixture and allegation 
  • Time and distance 
  • Time and work 
  • Algebra 
  • Geometry 
  • Mensuration 
  • Trigonometry 
Basics of Computer 
  • Internet 
  • History of WWW 
  • Hardware and software 
  • Input and output 
  • Internet protocol/ IP address 
  • Create email id and how to use it 
  • MS word MS Excel 
  • Operating system 
  • Social networking 
  • Machine learning 
  • Cyber security 

Delhi Police Constable 2025 : Result 

 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

 

  • सबसे पहले SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां  ‘Delhi Police Constable 2025 Result’ का Option नजर आएगा उस पर Click करें.
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

Delhi Police Constable 2025 : Admit Card 

 

SSC द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit card आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है 

 

  • सबसे पहले SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Admit Card section पर Click करें
  • जहां Delhi Police Constable 2025  Admit Card का Option नजर आएगा उस  पर Click करें 
  • Admit Card रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

 

Admit Card से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

 

Delhi Police Constable Exam की तैयारी करने वाले Students Rojgar With Ankit Youtube Channel से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको भारत के Top Most Teacher के द्वारा Delhi Police Constable Exam की तैयारी के लिए Guidance दी जाएगी।

इसके अलावा यदि Students अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो Rojgar With Ankit Application पर Delhi Police Constable Exam के लिए स्पेशल बैच ‘परिश्रम’ से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको अनुभवी शिक्षकों के Online Classes दिए जाएंगे, जहाँ आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही Class PDF भी दी जाएगी। ‘परिश्रम’ batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
KVS & NVS Vacancies Increased : Latest Recruitment Update Bihar Government Renames Three Departments : Official Update. Diwali Set to Join the List as the 16th Intangible Heritage Site RRB NTPC CBT 2 : Latest Two Major Updates You Must Know RRB Group D 62,000 Vacancies : Kya Hai Sach ?