Chandigarh Police SI 2025 : Important Dates
Chandigarh Police Department द्वारा Chandigarh Police SI 2025 के लिए अभी को Official Notification जारी नहीं की गई है परंतु ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चंडीगढ़ पुलिस विभाग द्वारा SI के पदों पर वैकेंसी जल्द ही जारी की जाएगी।
| Starting Date |
Soon |
| Last Date |
Soon |
| Official Website |
Click Here |
Chandigarh Police SI 2025 : Eligibility
जो भी उम्मीदवार Chandigarh Police SI 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -
Nationality - उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -
- Graduation - उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।
- Computer Skill - ICT Skill Course
- Driving Skills (only for male) - Valid driving licence to drive both , two wheeler and four wheeler.
Age Limit - जो भी उम्मीदवार Chandigarh Police SI 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-
Un reserved Category
| Minimum Age |
18 Years |
| Maximum Age |
25 Years |
OBC Category
| Minimum Age |
18 Years |
| Maximum Age |
28 Years |
SC Category
| Minimum Age |
18 Years |
| Maximum Age |
30 Years |
Age Relaxation - इसके अलावा विभिन्न श्रेणियां में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है जो की निम्नलिखित प्रकार से है -
| Ex servicemen |
Relaxation upto 45 Years |
| Departmental candidate |
Relaxation upto 40 Years |
Chandigarh Police SI 2025 : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार Chandigarh Police SI 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है -
| Un reserved Category |
Rs. 1000/- |
| OBC/ EWS |
Rs. 1000/- |
| SC |
Rs. 800/- |
| Ex service man |
Nil |
Chandigarh Police SI 2025 : Salary
जिन भी उम्मीदवारों का चयन Chandigarh Police SI पद पर किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह सरकार के द्वारा आकर्षक सैलरी एवं चंडीगढ़ सरकार के नियम के अनुसार अन्य भत्ते आदि भी दिए जाएंगे।बात करें Chandigarh Police SI की प्रतिमाह सैलेरी की तो यह 29200/- रुपए से 92300/- रुपए के बीच होती है। इन्हें Pay level 5 के तहत सैलरी दी जाती है।
Chandigarh Police SI 2025 : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको Chandigarh Police SI 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। Chandigarh Police SI की चयन प्रक्रिया चार भागों में बांटी जा सकती है। सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Written Test लिया जाएगा। दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Physical Efficiency Test (PET) and Physical Measurement Test (PMT) लिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का Documents Verification और Medical Test लिया जाएगा।
- Written Exam
- PET/PMT
- Documents verification
- Medical Test