BSF Sports Quota Constable GD Recruitment 2024 : Eligibility, Post Wise Vacancy, Selection Process, Salary
Border Security Force (BSF) के द्वारा Sports Quota Constable पद के लिए Vacancy जारी की गई है। ऐसे उम्मीदवार जो खेल के क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन करते हैं और Sarkari Naukari का सपना देख रहे हैं उनके लिए BSF Constable पद एक अच्छा अवसर हो सकता है। BSF के द्वारा 275 पदों के लिए Vacancy जारी की गई है। यह Vacancy महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ियों के लिए है। Notification से जुड़ी सभी जानकारी जैसे Educational Qualifications, Sports Qualification, Age Limit, Selection Process, Salary आदि से जुड़ी जानने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें।
BSF Sports Quota Constable GD 2024 Recruitment : Important Dates
जो भी उम्मीदवार BSF Sports Quota Constable GD पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई समय सीमा के अंदर ही आवेदन करने होंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही किए जा सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को BSF की Official Website पर लॉगिन करना होगा। बोर्ड द्वारा आवेदन करने के लिए Starting Date और Last Date निर्धारित किए गए हैं। इसी समय सीमा के अंदर उम्मीदवार को आवेदन करने होंगे। निर्धारित समय सीमा निम्नलिखित प्रकार से है-
- Starting Date -: 1 December 2024
- Last Date -: 30 December 2024
BSF Sports Quota Constable GD 2024 Recruitment : Eligibility
जो भी उम्मीदवार BSF Sports Quota Constable के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई योग्यताओं को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
Nationality : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
Educational Qualification : उम्मीदवार द्वारा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताओ की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है। तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यताएं निम्नलिखित प्रकार से हैं :
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा दसवीं पास होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।
Sports Qualification : जो भी उम्मीदवार BSF Sports Quota Constable पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास शैक्षणिक योग्यताओं के साथ-साथ स्पोर्ट्स की योग्यताएं भी होनी जरूरी है। अन्यथा उम्मीदवार Constable पद के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। Sports Qualifications को दो भागों में विभाजित किया गया है जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं-:
- Individual Event (International /National) : वैसे खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले दो सालों में International Olympic Association द्वारा आयोजित किए गए खेलों में भारत की ओर से मेडल जीतते हैं या उसमें भाग लेते हैं। या वैसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय स्तर पर पिछले दो सालों में Indian Olympic Association द्वारा आयोजित किए गए खेलों में मेडल जीतते हैं या उसमें भाग लेते हैं।
- Team Event (International/ National) : वैसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय स्तर पर एक टीम के तौर पर पिछले दो सालों में Indian Olympic Association या Ministry of Youth Affairs के तहत खेल में भाग लेते हैं या मेडल जीतते हैं।
Physical Standard : BSF द्वारा महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शारीरिक मानक निर्धारित किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा। महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित शारीरिक मानक निर्धारित किए गए हैं-:
- Height (Male) : 170 cm
- Height (female) : 157 cm
- Chest (Only for male) : 80 cm without expansion.
- इसके अलावा महिला और पुरुष उम्मीदवार की उम्र और ऊंचाई के अनुसार वजन भी होना चाहिए।
Medical Standard : जो भी उम्मीदवार BSF Constable पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें Board द्वारा निर्धारित की गई Medical Standard की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है। इसमें बोर्ड द्वारा आंखों की क्षमता से जुड़े मानक निर्धारित किए गए हैं। इन मानकों को पूरा करना सभी उम्मीदवार के लिए अति आवश्यक है।
Eye sight
Visual Activity बिना किसी सहायता प्राप्त
निकट दृष्टि
- बेहतर आंख – N6
- खराब आंख – N9
दूर दृष्टि
- बेहतर आंख – 6/6
- खराब आंख – 6/9
Colour Vision
CP – 2
Age Limit : BSF Sports Quota Constable पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें निर्धारित की गई आयु सीमा की मापडंडों को पूरा करना जरूरी है। अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से हैं :
- Minimum Age : 18 Years
- Maximum Age : 23 Years
BSF Sports Quota Constable GD 2024 Recruitment : Post Wise Vacancy
BSF Sports Quota GD के लिए महिला और पुरुष के लिए Vacancy जारी की गई है। Post Wise Vacancy का विभाजन निम्नलिखित प्रकार से किया गया है-:
- Constable General Duty (GD) Men : पुरुष उम्मीदवार के लिए 127 पद निर्धारित किए गए हैं।
- Constable General Duty (GD) Female : महिला उम्मीदवार के लिए 148 पद निर्धारित किए गए हैं।
BSF Sports Quota Constable GD 2024 Recruitment : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार BSF Sports Quota Constable पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क की भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। यह भर्ती महिला या पुरुष उम्मीदवार के लिए बिल्कुल नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई है। उम्मीदवार किसी भी श्रेणी का हो उसे कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
- General/OBC/ EWS : 0/-
- SC/ST/ Ex Servicemen : 0/-
- All category female : 0/-
BSF Sports Quota Constable GD 2024 Recruitment : Steps For applying Online
जो भी उम्मीदवार Sports Quota Constable पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें BSF की Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के दौरान उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी भी प्रकार की गलती होने पर उनके फार्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। सही तरीके से फॉर्म भरने के लिए उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा :
- सबसे पहले उम्मीदवार को BSF की Official Website https.//rectt.bsf.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
- लोगिन करने के बाद ‘आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को दिए गए सभी जानकारी को ठीक प्रकार से पढ़ना है।
- उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज जैसे Educational Qualifications Degree, Sports Degree आदि जैसे दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- दस्तावेजों को ठीक ढंग से अपलोड करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के बाद Online Application फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
BSF Sports Quota Constable GD 2024 Recruitment : Selection Process
जो भी उम्मीदवार BSF Sports Quota Constable पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें Selection Process से जुड़ी जानकारी के बारे में अच्छी प्रकार से पता होना चाहिए तभी वह एक सही रणनीति बनाकर इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाएंगे। चयन प्रक्रिया को निम्नलिखित चरणों में बांटा जा सकता है :
- Checking Of Documents : सबसे पहले चरण में उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सत्यापित किए गए दस्तावेजों की गहन जाँच की जाएगी। उनके द्वारा शैक्षणिक योग्यताओं और स्पोर्ट्स से जुड़े हुए जितने भी दस्तावेज जमा किए गए हैं उनकी जांच की जाएगी। इनमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाने पर उनका चयन रद्द कर दिया जाएगा।
- Measurement Of Physical Standard Test (PST) : दूसरे चरण में उम्मीदवार का शारीरिक मानक का परीक्षण किया जाएगा। इसमें उम्मीदवार के बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए Height, Chest measurement आदि की माप की जाएगी। उम्मीदवार की शारीरिक मानक बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई मापदंडों पर खरा उतरना चाहिए। किसी भी प्रकार की विसंगति पाई जाने पर उनका चयन रद्द कर दिया जाएगा।
- Detailed Medical Examination (DME) : तीसरे चरण में उम्मीदवार का Medical Check-up किया जाएगा। जिनमें बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार उम्मीदवार का Medical Check-up किया जाएगा।
जो भी उम्मीदवार इन तीनों चरणों को पूरा करने में सफलता हासिल करते हैं सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।
BSF Sports Quota Constable GD 2024 Recruitment : Salary
जिन भी उम्मीदवारों का चयन BSF Sports Quota Constable पद पर किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह बोर्ड के द्वारा एक अच्छी सैलरी दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को Pay level 3 के अंतर्गत सैलरी दी जाएगी। जो की 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए के बीच होगी। साथ ही उन्हें कई अन्य प्रकार की सुविधा भी दी जाएगी। अन्य प्रकार की सुविधाओं जैसे कि मकान की सुविधा, महंगाई भत्ता आदि जैसी सुविधा मिलेगी।
Responses