Border Security Force (BSF) द्वारा BSF ASI Stenographer and Head Constable Ministerial 2025 Admit Card जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार BSF द्वारा आयोजित होने Physical Exam में शामिल होने वाले हैं वह BSF की Official website पर Login करके अपने Admit Card को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर हमारे द्वारा इस Blog में दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी अपने Admit Card को Download कर सकते हैं। आज के इस Blog में हम आपको Admit Card Download करने की विधि के साथ साथ Physical Exam से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां देंगे।
BSF ASI Stenographer and Head Constable Ministerial Admit Card : For First Phase
आपको बता दे की BSF द्वारा कुल 1526 पदों के लिए Vacancy जारी की गई थी, जिसके लिए Online आवेदन 8 जुलाई 2024 तक कर सकते थे। अब BSF के द्वारा इन दोनों ही पदों के लिए First Phase की Physical परीक्षा के लिए Admit Card Release कर दिए गये है। BSF ASI Stenographer के लिए कुल 243 पदों पर वैकेंसी जारी की गई थी जबकि Head Constable Ministerial के लिए कुल 1283 पदों पर वैकेंसी जारी की गई थी।
BSF ASI Stenographer and Head Constable Ministerial Admit Card 2025 : Download Answer Key
हमारे द्वारा इस Blog में Admit card Download करने के लिए Direct link भी जारी किया गया है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह अपने Admit Card को Download के लिए अपनी Email ID and Password से Admit Card Download कर सकते हैं।
BSF ASI Stenographer and Head Constable Ministerial Admit Card 2025 : Steps To Download Admit Card
अगर किसी उम्मीदवार को Admit Card Download करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह हमारे बताए गए Steps को follow करके बहुत ही आसान तरीके से अपने Admit Card को डाउनलोड कर पाएंगे।
- Step l – सबसे पहले BSF के आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर विजिट करें।
- Step ll – Official website पर जाने के बाद आपको BSF ASI Stenographer and Head Constable Ministerial Admit Card के Option पर क्लिक करें ।
- Step lll – Click करने के बाद आप अपना Email ID and Password डालकर Login करें।
- Step lV – Login करने के बाद आपके सामने आपका Admit Card खुलकर सामने आ जाएगा जिससे आप Download भी कर सकते हैं।
BSF ASI Stenographer and Head Constable 2025 : Selection Process
इस Blog में हम आपको BSF ASI Stenographer and Head Constable 2025 की Selection Process के बारे में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। बात करें Selection Process की तो यह Three Phases में पूरी की जाएगी सबसे First Phase में उम्मीदवारों का Physical Eligibility Test लिया जाएगा जोकि Qualifying in Nature होगा इसके बाद उम्मीदवार का Written Exam (Computer Based Test) लिया जाएगा जो भी उम्मीदवार इस Written परीक्षा में पास होते हैं वह Skill Test, Documents Verification and Medical Test के लिए Eligible होगें।
1st Phase | Physical Eligibility Test |
2nd Phase | Written Exam (CBT) |
3rd Phase | Skill Test, Documents Verification and Medical Test |
BSF ASI Stenographer and Head Constable 2025 : Physical Exam Details
BSF द्वारा ASI Stenographer and Head Constable की First Phase की परीक्षा Physical के लिए Admit Card जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार इस Physical Exam में शामिल होने वाले हैं उन्हें Physical परीक्षा में शामिल सभी प्रकार के Test के बारे में पता होना चाहिए ताकि वह अपनी सही तैयारी कर पाए। इस Blog में हम आपको Physical Exam से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।
1st Phase – Physical Eligibility Test
Physical Eligibility Test – सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Physical Eligibility Test लिया जाएगा जिसमें दो तरह के टेस्ट शामिल होंगे सबसे पहले Physical Efficiency Test (PET) जिसमें उम्मीदवारों की दौड़ होगी | इसके बाद Physical Standard Test (PST) लिया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों के Height and Chest Measurement किया जाएगा |
(i) Physical Efficiency Test (PET)
Running | |
Male | 1.6 km in 6 min 30 sec |
Female | 800m in 4 min |
(ii) Physical Measurement Test (PMT)
Height
Gender | SC/ST | Hilly Areas | Other than Above |
Male | 162.5 cm | 162.5 cm | 165 cm |
Female | 150 cm | 150 cm | 155 cm |
Chest Measurement (Only for Male)
Category | Chest | ||
SC/ST | Minimum – 77 cm | ||
Hilly Areas | Minimum – 77 cm | ||
Other than Above | Minimum – 76 cm | ||
Note- With minimum 5 cm expansion in all Category |