Bihar Si

Bihar SI Admit Card 2025 Out, Download Link Active

बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (Bihar SI) भर्ती परीक्षा राज्य की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में हर वर्ष हजारों अभ्यर्थी भाग लेते हैं, जिनका सपना बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनकर राज्य की सेवा करना होता है। इसी क्रम में 30 दिसंबर को बिहार SI परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया, जिसका अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार था।

एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत जरूरी दस्तावेज होता है। इसमें परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र की जानकारी दी होती है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाता। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहिए और उसमें दी गई जानकारी को ध्यान से देखना चाहिए।

Bihar SI Admit Card 2025 Out : Overview

Bihar SI Admit Card 2025 Out: Overview 

Particulars  Details 
Organization Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)
Post Name Sub-Inspector (SI)
Advertisement No. 05/2025
Vacancies 1799
Online Application Dates 26th Sept 2025 – 26th Oct 2025
Admit Card Release Date  30 December 2025
Exam Date  18 Jaunuary 2026 & 21 January 2026
Qualification Bachelor’s Degree from a recognized University/Institute
Selection Process
  • Prelims
  • Mains
  • PET/PST
  • DV ( Document  Verification)
    Medical Exam
Age Limit
  • Male : 20–37 years
  • Female : 20–40 years
Salary
Level 6 (₹35,400 – ₹1,12,400/-)

Bihar SI Admit Card 2025 Out : Vacancy

Category Vacancy
SC 210
ST 15
EBC 273
BC 222
BC Female 42
General 850
EWS 180
Third Gender 07
Total 1799

Bihar SI Admit Card 2025 Out : Eligibility

Education Qualification: 

  • बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) बनने के लिए अभ्यर्थी को कुछ आवश्यक योग्यताओं को पूरा करना होता है। सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना आवश्यक है।

Age Limit : 

बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।

Category Maximum Age
UR Male 37 Years
UR Female 40 Years
BC / EBC Male & Female 40 Years
SC / ST Male & Female 42 Years

How to Download Admit Card ?

  • सबसे पहले BPSSC (बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

  • वेबसाइट के होम पेज पर “Admit Card” या “Bihar SI Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।

  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी।

  • सभी जानकारी सही भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  • एडमिट कार्ड को ध्यान से जाँच लें, जैसे नाम, परीक्षा तिथि और केंद्र।

  • अंत में एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

  • परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ वैध पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है।

Bihar SI Admit Card 2025 Out : Exam Timings

Exam Dates  Shifts  Reporting Time  Exam Time
18 January 2026  Shift 1  8:30 AM 10:00 AM to 12:00 Noon
Shift 1  1:00 AM 2:30 PM TO 4:30 PM
21 January 2026  Shift 1  8:30 AM 10:00 AM to 12:00 Noon
Shift 1  1:00 AM 2:30 PM TO 4:30 PM

Bihar SI Admit Card 2025 Out : Exam Centres

बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) परीक्षा के लिए आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र भी जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम और पता देख सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचें।

Date Exam Centres
18 January 2026  Click Here to check Exam Centres
21 January 2026  Click Here to check Exam Centres

Bihar SI Admit Card 2025 Out : Selection Process

  • बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) की चयन प्रक्रिया कुल चार चरणों में होती है।

  • पहला चरण: प्रारंभिक लिखित परीक्षा (Preliminary Exam) होती है।

  • प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा (Main Exam) के लिए बुलाया जाता है।

  • दूसरा चरण: मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) देनी होती है|

  • तीसरा चरण: शारीरिक परीक्षा में दौड़, ऊँची कूद जैसी गतिविधियाँ शामिल होती हैं।

  • चौथा चरण: PET में सफल उम्मीदवारों का दस्तावेज़ सत्यापन किया जाता है।

  • सभी चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम चयन बिहार पुलिस SI पद के लिए किया जाता है।

Bihar SI Admit Card 2025 Out : Exam Pattern

Prelims Exam Pattern 

Subject Total Question  Total Marks  Duration  Negative Marking 
General Knowledge  100 200 2 Hours 0.2 Marks for each wrong answer
Current Affairs 

Mains  Exam Pattern 

Paper  Subject  Total Questions  Total Marks  Duration 
Paper 1 General Hindi 100 200 02 Hours
Paper 1 General Studies 100 200 02 Hours
Total  200 400 04 Hours 

Physical Efficiency Test (PET)

Events Male Female
Running  1.6 km in 6 min 30 sec 1 km in 6 min
High Jump 4 Feet 3 Feet
Long Jump 12 Feet 9 Feet
Shot Put  16 Pound throw 16 Feet 12 Pound throw 10 Feet

Important Documents To Carry To Bihar SI Exam

एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवारों को पहचान सत्यापन के लिए कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज भी साथ लाने होते हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय ये सभी दस्तावेज होना अनिवार्य है। परीक्षा कक्ष में परीक्षक (इनविजिलेटर) उम्मीदवारों से एडमिट कार्ड और पहचान पत्र दिखाने के लिए कहेंगे। यदि किसी उम्मीदवार के पास इनमें से कोई भी दस्तावेज नहीं हुआ, तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा और परीक्षा कक्ष से बाहर कर दिया जाएगा। इसलिए किसी भी छात्र को यह स्थिति नहीं आने देनी चाहिए।

बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) एडमिट कार्ड के साथ ले जाने वाले दस्तावेज:

  • बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) एडमिट कार्ड 2025

  • एक फोटो पहचान पत्र (जैसे – वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि) – मूल और एक फोटो कॉपी

  • 2 हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो

  • मास्क, दस्ताने, सैनिटाइज़र और पानी की बोतल

Related Articles

Bihar Police Si Recruitment Bihar Police SI Syllabus
Bihar Police Full Notification Details Bihar Police Constable And SI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version