Bihar Police Constable 2023 Final Result Out

Bihar Police Constable 2023 Final Result Out : Download From The Link Below

काफी लंबे समय से Bihar Police Constable 2023 की Final Result का परीक्षार्थी इंतजार कर रहे थे पर उनकी यह इंतजार की घड़ी अब समाप्त होती है। Central Selection Board of Constable (CSBC) द्वारा Bihar Police Constable 2023 का Final Result PDF के फॉर्मेट में जारी कर दिया गया है जिसे उम्मीदवार अपने Roll no के माध्यम से अपने Final Result की स्थिति को जान पाएंगे। बोर्ड के द्वारा सभी प्रक्रिया को पूरी किए जाने के बाद Final Result 9 May 2025 को Bihar Police Constable की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर visit करके Download कर पाएंगे आपको बता दे कि Bihar Police Constable 2023 की परीक्षा में कुल की 21391 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन कांस्टेबल के पद पर बिहार के विभिन्न सुरक्षा बल एवं Special Armed Police Force Units में किया जाएगा। आज के इस Blog में हम आपको Bihar Police Constable 2023 Final Result PDF Download करने का Direct Link, Result Download करने की विधि एवं अन्य Data and Facts शेयर करेंगे | सभी जानकारी को पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें 

Bihar Police Constable 2023 Final Result Out : Important Highlights 

आपको बता दे की Central Selection Board of Constable (CSBC) द्वारा Bihar Police Constable के लिए नोटिफिकेशन 20 जून 2023 को जारी किया गया था जिसके लिए अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 निर्धारित की गई थी। बोर्ड के द्वारा पुलिस कांस्टेबल के लिए परीक्षा तिथि 1 अक्टूबर 2023 में आधारित की गई थी पर किन्हीं कारणों से यह परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित नहीं कराई जा सकी । इसके बाद बोर्ड के द्वारा नई परीक्षा तिथि की घोषणा की गई। बोर्ड के द्वारा परीक्षा अगस्त 2024 को आयोजित की गई जो की 7, 11, 18, 21, 25 एवं 23 अगस्त को विभिन्न पालियों में आयोजित की गई। Written Exam का रिजल्ट बोर्ड के द्वारा 14 नवंबर 2024 को जारी किया गया इसके बाद जो भी उम्मीदवार इस Written Exam में सफलता हासिल किये उन सभी उम्मीदवारों का Physical Exam 9 दिसंबर 2024 को कराया गया। Written Exam से लेकर Documents Verification की सभी प्रक्रिया को पूरी किए जाने के बाद बोर्ड के द्वारा Finally Selected Candidates का रिजल्ट 9 May 2025 को जारी कर दिया गया है।

Bihar Police Constable 2023 Final Result Out : Result Available in PDF Format 

बोर्ड के द्वारा Police Constable 2023 की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट PDF Format में जारी किया गया है जिसमें Candidates का Roll Number शामिल है। बात करें कुल पास हुए परीक्षार्थियों की तो Constable की परीक्षा में 21391 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की हैं। रिजल्ट उम्मीदवार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर Visit करके डाउनलोड कर सकते हैं या फिर हमारे दिए हुए Link पर Click करके Download कर सकते है |

Bihar Police Constable 2023 Final Result Out : Steps To Download Result 

जो भी उम्मीदवार Bihar Police Constable 2023 की परीक्षा में शामिल हुए हो और वह अपने Final Result की स्थिति को जानना चाहते हैं तो वह बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करके अपने Final Result PDF को डाउनलोड कर सकते हैं| अगर किसी उम्मीदवार को Result Download करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह हमारे द्वारा नीचे बताएं के Steps को Follow करके बहुत ही आसान तरीके से अपने Result PDF को Download कर पाएंगे – 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर visit करना होगा। 
  • जहां उन्हें Home Section पर CSBC Bihar Police Constable 2023 का Final Result PDF का Option पर Click करें। 
  • ऐसा करते ही Result PDF Download हो जाएगा । 
  • उम्मीदवार अपने Final Selection Status की स्थिति को अपने रोल नंबर के माध्यम से जान पाएंगे।

Bihar Police Constable 2023 Final Result Out : Category wise Selection 

Bihar Police Constable 2023 की परीक्षा में Finally 21391 उम्मीदवार ने सफलता हासिल की है। इन Finally Selected Candidates में विभिन्न श्रेणी जैसे – General Category, EWS, Backward Class, More Backward Class, SC, ST  एवं पिछड़े वर्ग की महिला कोटी शामिल है। Category wise Finally Selected Candidates के आंकड़े  निम्नलिखित प्रकार से हैं –

General Category8556 उम्मीदवार शामिल है। 
EWS Category 2140 उम्मीदवार शामिल है। 
Backward Class2570 उम्मीदवार शामिल है। 
Most Backward Class 3842 उम्मीदवार शामिल है। 
SC 3400 उम्मीदवार शामिल है।
ST 228 उम्मीदवार शामिल है।
Female (Backward Class) 655 उम्मीदवार शामिल है।

Bihar Police Constable 2023 Final Result Out : Category wise Cutoff 

CSBC द्वारा  Bihar Police Constable 2023 का Final Result जारी किए जाने के साथ ही Cutoff भी जारी कर दी गई है। यह Cutoff बोर्ड के द्वारा Category wise  जारी की गई है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है –

General68
EWS58
SC40
ST54
EBC58
BC62
BC Women 58

Bihar Police Constable 2023 Final Result Out : Documents Verification 

जिन भी उम्मीदवारों ने Bihar Police Constable 2023 परीक्षा की Final Cutoff को पार किया है एवं उनका नाम Final Merit List में है अब उन सभी उम्मीदवारों का बोर्ड के द्वारा Documents Verification (DV) किया जाएगा जिसके बाद उन्हें Joining Letter प्राप्त होगी। बात करें DV Process की तो बोर्ड के द्वारा 1 June से 30 June 2025 के बीच सभी चयनित उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा। Documents Verification की प्रक्रिया के लिए बोर्ड के द्वारा सफलता प्राप्त उम्मीदवारों को E mail किया जाएगा जिसमें उन्हें Date and Place  को लेकर जानकारी दी जाएगी। Documents Verification  की प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार को बोर्ड द्वारा निर्देशित की गई Documents  की Original Copy  के साथ बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने होंगे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
After all why is ashwagandha an energy booster? Palak Khane Ke Kya Fayde Hote Hai ? Pratha Ya Parampara KVS Mein Demo Teaching Kaise Karne Hoti Hai? B.Ed Ke Baad 7 Naukriyan.