UPPCS RO ARO 2023 Notification -Eligibility, Syllabus, OTR

UPPCS RO ARO 2023

UPPCS RO ARO 2023 ( Exam Date ) – 11/02/2024

Ro/ Aro Form Start date –09/10/2023 Ro aro

Ro/Aro Form Last date – 09/11/2023 Ro aro

UPPCS RO ARO Form कैसे भरें?

(Step 1) – ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को O.T.R. पंजीकरण (O.T.R. Registration) कर O.T.R. नम्बर प्राप्त करना अनिवार्य है।

Note – ओ०टी०आर० नम्बर के अभाव में ऑनलाइन आवेदन सबमिट नहीं किया जा सकता है । ( UPPCS RO ARO 2023 Vacancy )

(Step 2) – ऑनलाइन आवेदन करने के 72 घण्टे पूर्व आयोग की वेबसाइट https://otr.paiksha.nic.in से OTR नम्बर प्राप्त कर लें

(Step 3) ओ०टी०आर० नम्बर प्राप्त करने के उपरान्त ही आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया जा सकता है।

UPPCS RO ARO Educational Qualification कौन-कौन भर सकता है फॉर्म ?

RO( Review Officer ) -UPPCS RO ARO 2023

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता

ARO (Assistant Review Officers)

(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता

(2) डी०ओ०ई०ए०सी०सी० सोसाइटी द्वारा प्रदत्त “ओ”लेवल प्रमाण-पत्र अथवा इसके समकक्ष अर्हता

(3) हिन्दी टंकण में न्यूनतम पच्चीस शब्द प्रति मिनटकी गति होनी आवश्यक है।

नोट:- अंग्रेजी टंकण का भी ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा।

UPPSC RO/ARO 2023 Notification | RO/ARO 411 Post, OTR?, Eligibility, Syllabus, Info By Ankit Bhati Sir

ARO Assistant Audit Officer (सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी)

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से समीक्षा लोक सेवा लेखाकर्म सहित वाणिज्य ( B.com ) में स्नातक उपाधि होना आवश्यक है।

Age limit for UPPCS RO ARO exam

AGE (1July-2023)

UR-21 Years – 40 Years

OBC/SC/ST/ESM – 21 Years – 45 Years

Handicapped- 21 Years – 55 Years

UPPCS RO ARO pre exam pattern

GS ( objective) – Questions 140 / Marks 140

TIME – 2 HOURS (1/3 NEGATIVE)

Hindi ( objective) – Questions 60 / Marks 60

TIME – 1 HOURS ( 1/3 NEGATIVE)

Ro Aro pre exam Total Marks – 200

UPPCS RO ARO Prelims Syllabus 2023

( प्रारम्भिक परीक्षा हेतु परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम ) – UPPCS RO ARO syllabus

सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ प्रकार)

1. सामान्य विज्ञान

2. भारत का इतिहास

3. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन

4.भारतीय राज्य तंत्र अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति

5. भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार

6 जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण (भारतीय परिप्रेक्ष्य में)

7. विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन

8. अधुनातन राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम

9. सामान्य बौद्धिक क्षमता

10. उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार एवं रहन-सहन और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी

2- सामान्य हिन्दी (UPPCS RO ARO syllabus)

(प्रारम्भिक परीक्षा)(सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण) (वस्तुनिष्ठ)

(i) विलोम

(ii) वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि

(iii) अनेक शब्दों के एक शब्द

(iv) तत्सम एवं तद्भव शब्द

(v) विशेष्य और विशेषण

(vi) पर्यायवाची शब्द

UPPCS RO ARO Mains exam pattern / Syllabus

मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम

GS ( objective) – Questions 120 / Marks 120

TIME – 2 HOURS

सामान्य हिन्दी एवं आलेखन ( खण्ड-1)

(परम्परागत) (Subjective)

समय – ढाई घन्टे

पूर्णांक – 100

1. दिये हुए गद्यांश का शीर्षक, सारांश एवं तीन रेखांकित अंशों की व्याख्या

3+6+12 21 अंक

(2) किसी दिये हुए सरकारी पत्र का सारिणी रूप (Tabular Form) में सार लेखन ।

15 अंक

( 3 ) पत्राचार 24 अंक

(i) शासकीय / अर्द्धशासकीय पत्र

(ii) कार्यालय आदेश / ज्ञाप / परिपत्र

(iii) विज्ञप्ति / टिप्पण एवं प्रतिवेदन / अनुस्मारक

(4) परिभाषिक शब्दावली (प्रशासनिक एवं वाणिज्यिक शब्दावली )

(i) अंग्रेजी से हिन्दी (पांच शब्द ) 10 अंक

(ii) हिन्दी से अंग्रेजी (पांच शब्द ) 10 अंक

(iii) मुहावरे तथा लोकोक्तियां (केवल 05) 10 अंक

(5) कम्प्यूटर ज्ञान 10 अंक

सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण खण्ड – 2

(वस्तुनिष्ठ) (Objective)

समय – आधा घन्टा पूर्णांक – 60

(i) विलोम 6 शब्द 12 अंक

(ii) वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि 6 वाक्य 12 अंक

(iii) अनेक शब्दों के एक शब्द 6 शब्द। 12 अंक

(iv) तत्सम एवं तद्भव शब्द 6 शब्द 12 अंक

(v) विशेष्य और विशेषण 6 शब्द 12 अंक

3 – हिन्दी निबन्ध

समय – तीन घन्टे पूर्णांक – 120

इस प्रश्न पत्र के अन्तर्गत तीन प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के एक- एक शीर्षक (क / ख / ग) का चयन करते हुए (दी गयी शब्द सीमा में) कुल तीन निबन्ध लिखने होंगे।

शब्द सीमा 600 40 अंक

(क) साहित्य और संस्कृति

(ख) सामाजिक क्षेत्र

(ग) राजनीतिक क्षेत्र

शब्द सीमा 600 40 अंक

(क) विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी

(ख) आर्थिक क्षेत्र

(ग) कृषि एवं व्यापार

शब्द सीमा 600 40 अंक

(क) राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय घटनाक्रम

(ख) प्राकृतिक आपदायें-भूस्खलन, चक्रवात, भूकम्प, बाढ़, सूखा इत्यादि ।

(ग) राष्ट्रीय विकास योजनायें

120+160+120=400

UPPCS RO ARO की तैयारी कैसे करें ?

इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार विद अंकित Rojgar With Ankit (RWA) लेकर आया है एक विशेष उपहार जो उनकी तैयारी करने में विशेष मददगार साबित होगा।

किसी भी परीक्षा की तैयारी स्वयं की जा सकती है लेकिन इस कंपटीशन की दुनिया में अगर हम अपने आप को किसी और से आगे पाना चाहते हैं तो हमें हेल्पिंग हैंड या मददगार हाथ की हमेशा जरूरत होती है। Rojgar With Ankit (RWA) अब आपके लिए लेकर आया है Adhikari Batch (अधिकारी बैच) जो UPPCS RO ARO की परीक्षा में सफलता दिलाने में विशेष कारगर होगा। Rojgar With Ankit (RWA) के Adhikari Batch (अधिकारी बैच) में परीक्षा से पूर्व आपके संपूर्ण सिलेबस कराया जाएगा साथ ही आपके जितने भी डाउट है उनका हल करने के लिए Rojgar With Ankit (RWA) की विशेष टीम Rojgar With Ankit (RWA) APP के माध्यम से आपके लिए उपलब्ध रहेगी |

UPPCS RO ARO
RO & ARO 2023 Adhikari Batch (अधिकारी बैच) by Rojgar With Ankit (RWA)

Related Articles

UPPSC Examination 2024 Apply Online for 220 Post

UPPSC परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन दिनांक 01.01.2024 से आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा जिसमें आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की…

RO ARO एडमिट कार्ड 2 फरवरी को उपलब्ध होगा – जानें कैसे डाउनलोड करें

सभी उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी! RO ARO एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह वास्तविकता का समय है जब आप अपने प्रवेश पत्र को…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Education aur Rojgar Se Judi 5 Badi Baaty New Guidelines Ke Baad Bhi Nahi Mil Rhe Kendra, 11 Meeting Me Krane Honge Exam NEET- PG Ab 11 August Ko Hogi