RCFL Graduate, Technician, Trade Apprentice 2024 : Age Limit, Selection Process
Rashtriya Chemicals and Fertilizer Limited (RCFL ) की ओर से युवाओं के लिए Trade Apprentice के लिए Vacancy जारी की गई है। यह Apprentice विभिन्न Trade जैसे कि Graduate, Technician and Trade पदों के लिए जारी किए गए हैं। ऐसे युवा जो RCFL द्वारा जारी की गई Apprentice Program में भाग लेना चाहते हैं और अपनी Skill को बढ़ाकर और अधिक कार्य करने के योग्य होना चाहते हैं तो वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2024 है। आज के इस Blog में हम आपको इस Apprentice से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की Educational Qualifications, Age Limit, Stipend आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। तो Blog को पूरा जरूर करें।
RCFL Graduate, Technician, Trade Apprentice 2024 :- Various Posts and Important Dates
जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 378 पदों के लिए यह Vacancy जारी की गई है। जिसमें Graduate Apprentice, Technician Apprentice and Trade Apprentice जैसे पद शामिल है। Vacancy का विभाजन निम्नलिखित प्रकार से किया गया है –
- Graduate Apprentice – 182
- Technician Apprentice – 90
- Trade Apprentice – 106
जो भी उम्मीदवार RCFL Apprentice 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखना होगा। जैसे कि ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती तिथि, अंतिम तिथि आदि जैसी जानकारी।
- Starting date – 10 December 2024
- Last date – 24 December 2024
RCFL Graduate, Technician, Trade Apprentice 2024 :- Age Limit
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 25 Years
RCFL Graduate, Technician, Trade Apprentice 2024 :- Training Area, Duration of Training and Educational Qualifications
जो भी उम्मीदवार RCFL द्वारा जारी की गई Apprentice Program के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें विभिन्न Trade के अंतर्गत आने वाली Training क्षेत्र के बारे में भली-भांति जानकारी होनी चाहिए ताकि वह उन्हीं पदों के लिए आवेदन कर सके जिनके लिए वह सभी योग्यताओं की पूर्ति करते हैं। साथ ही साथ Training Period and All Required Educational Qualifications की जानकारी होना भी अत्यंत जरूरी है।
तो आईए जानते हैं ट्रेनिंग क्षेत्र एवं ट्रेनिंग की अवधि –
Graduate Technician के अंतर्गत आने वाले ट्रेनिंग क्षेत्र
- Accounts Executive
Educational Qualification – उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Com, BBA/ Graduation with Economics होना चाहिए। साथी उम्मीदवार को Basic English और Computer से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए।
2. Secretarial Assistant
Educational Qualification – उम्मीदवार भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Graduate होना चाहिए साथी उम्मीदवार को Basic English और Computer से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए।
3. Recruitment Executive (HR)
Educational Qualification – उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Graduate होना चाहिए साथी उम्मीदवार को Basic English और Computer से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए।
Training Period – अगर उम्मीदवार ऊपर बताए गए किसी भी पोस्ट के लिए आवेदन करते हैं तो उन पदों के लिए Training Period 12 महीने की होगी।
Technician Apprentice के अंतर्गत आने वाले ट्रेनिंग क्षेत्र
- Diploma Chemical
Educational Qualification – इस पद के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा में Chemical Engineering होना चाहिए।
2. Diploma Civil
Educational Qualification – इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा में Civil Engineering होना चाहिए।
3. Diploma Computer
Educational Qualification – इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा में Computer Engineering होना चाहिए।
4. Diploma Electrical
Educational Qualification – इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा में Electrical Engineering होना चाहिए।
5. Diploma Instrumentation
Educational Qualification – इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा में Instrumentation Engineering होना चाहिए।
6. Diploma Mechanical
Educational Qualification – इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा में Mechanical Engineering होना चाहिए।
Training Period – अगर उम्मीदवार ऊपर बताए गए किसी भी पोस्ट के लिए आवेदन करते हैं तो उन पदों के लिए Training Period 12 महीने की होगी।
ट्रेड अप्रेंटिस के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ट्रेनिंग क्षेत्र
- Attendant Operator (Chemical Plant)
Educational Qualification – उम्मीदवार BSc Graduate Physics, Chemistry and Maths के साथ होना चाहिए। जिसमें Chemistry Major Subject होना चाहिए।
Training Period – बात कर इसकी Training Period की यह 12 महीनों की होगी।
- Boiler Attendant
Educational Qualification – उम्मीदवार कक्षा 12वीं साइंस विषय के साथ पास होना चाहिए।
Training Period – इसकी Training की अवधि 24 महीनों की होगी।
- Electrician
Educational Qualification – उम्मीदवार कक्षा 12वीं Science विषय के साथ पास होना चाहिए।
Training Period – इसकी Training की अवधि 24 महीनों की होगी।
- Horticulture Assistant
Educational Qualification – उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।
Training Period – बात करें इसकी Training Period की तो यह 24 महीनों की होगी।
- Instrument Mechanic (Chemical Plant)
Educational Qualification – उम्मीदवार BSc Graduate Physics, Chemistry and Maths के साथ होना चाहिए। जिसमें Physics Major Subject होना चाहिए।
Training Period – इसकी Training की अवधि 12 महीनों की होगी।
- Laboratory Assistant (Chemical Plant)
Educational Qualification – उम्मीदवार BSc Graduate Physics, Chemistry and Maths के साथ होना चाहिए। जिसमें Chemistry Major Subject होना चाहिए।
Training Period – इसकी Training की अवधि 12 महीनो की होगी।
- Medical Laboratory Technician (Pathology)
Educational Qualification – उम्मीदवार कक्षा 12वीं Science विषय के साथ पास होना चाहिए।
Training Period – इसकी Training की अवधि 15 महीना की होगी।
RCFL Graduate, Technician, Trade Apprentice 2024 :- Online Application Fee
बात करें Online Application Fee की तो इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। चाहे उम्मीदवार किसी भी श्रेणी से हो, उन्हें किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है। यह सभी श्रेणियां के उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क है।
RCFL Graduate, Technician, Trade Apprentice 2024 :- Selection Process
बात करें Selection Process की तो इन पदों के लिए Apprentice करने के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों का चयन केवल Merit के अनुसार किया जाएगा। यह Merit List उम्मीदवार द्वारा आवेदन के समय दिए गए Educational Qualifications में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर बनाया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों का नाम Merit List में होगा उन्हें Documents Verification के लिए चयनित किया जाएगा। उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन तभी माना जाएगा जब उनका नाम Merit List में होगा और वह Documents Verification में सफल हुए हो |
- Merit Based
- Documents verification
RCFL Graduate, Technician, Trade Apprentice 2024 :- जाने कितनी होगी Stipend
Graduate Apprentice – ₹9000/- Per Month
Technician Apprentice -₹ 8000/- Per Month
Trade Apprentice – ₹7000/- Per Month
Responses