राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023: 5934 पद, आयु और पाठ्यक्रम

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023: 5934 पद, आयु और पाठ्यक्रम 1

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023: 5934 पद, आयु और पाठ्यक्रम

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023 का ऐलान हुआ है और यह एक अद्वितीय अवसर है जो पशु प्रेमियों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 5934 पदों की भर्ती होगी, जिसमें पशु परिचरकों को एक स्थानीय स्तर पर काम करने का अवसर मिलेगा। यदि आप पशु प्रेमी हैं और राजस्थान में अपने अद्यतन करने का इच्छुक हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है।

Recruitment Organizationराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
Post NameAnimal Attendant (पशु परिचर)
Advt No.पशु परिचारक भर्ती 2023
Vacancies5934 Posts
Job LocationRajasthan
Mode of ApplyOnline
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023: 5934 पद, आयु और पाठ्यक्रम 2

भर्ती पदों की संख्या

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023 में कुल 5934 पदों की भर्ती होगी। इन पदों को विभिन्न जिलों में स्थानीय स्तर पर भरा जाएगा। यह भर्ती प्रक्रिया राजस्थान सरकार के द्वारा पशु परिचर की संख्या बढ़ाने का प्रयास है और पशु स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में नवीनतम ज्ञान और योग्यता के साथ योग्य उम्मीदवारों को चयनित करने का एक माध्यम है।

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023: 5934 पद, आयु और पाठ्यक्रम 3

कुछ महत्वपूर्ण तिथियां –

आयोजनतारीख
Pashu Paricharak Bharti Notification Release Date12th January 2024
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Apply Start19th January 2024
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Last Date to Apply17th February 2024
Rajasthan Animal Attendant Exam Date 2024June 2024

आयु सीमा

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है। आवेदकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आवश्यक आयु सीमा के अंतर्गत ही आवेदन करें। आयु में छूट के लिए आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023: 5934 पद, आयु और पाठ्यक्रम 4

आयु में छूट –

  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान के मूल निवासी है, के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
  • सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान की मूल निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।

शैक्षणिक योग्यता –

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023: 5934 पद, आयु और पाठ्यक्रम 5

पात्रता –

(i) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा।
(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए उक्त पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह/उसे उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा:-

  • मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पहले, जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दो चरणों के माध्यम से चयन किया जाता है,
  • साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है।
  • लिखित परीक्षा या साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहाँ केवल लिखित परीक्षा या केवल साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाना है, जैसा भी मामला हो।
  • समूचित चयन एजेन्सी/बोर्ड को अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता लिखित परीक्षा की तिथि तक अर्जित कर लेने का सबूत प्रस्तुत करना होगा। बोर्ड द्वारा उक्त पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।
  • स्पष्टीकरण:- यह स्पष्ट किया जाता है कि उक्त सुविधा का वे ही अभ्यर्थी उपभोग कर सकेगें, जो आवेदक आवेदन-पत्र प्राप्ति की अन्तिम दिनांक तक पद की वांछित योग्यता की परीक्षा के अन्तिम वर्ष में प्रवेश ले चुके होंगे। समस्त आवेदकों को परीक्षा की दिनांक तक शैक्षणिक अर्हता अर्जित करना अनिवार्य है। परीक्षा की तिथि के पश्चात अर्जित योग्यता मान्य नहीं होगी, ऐसे अभ्यर्थी अपात्र होंगे।

सैलरी कितनी होगी Rajasthan Pashu Paricharak की

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023: 5934 पद, आयु और पाठ्यक्रम 6

परीक्षा पैटर्न –

परीक्षा की अवधि कुल 3 घंटे

Partप्रश्नो की संख्या कुल अंक
A105105
B4545
Total150150
  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय यानी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।
  • इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।
  • इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा का मानक स्तर 10 वीं कक्षा का होगा।

पाठ्यक्रम

राजस्थान पशु परिचरक भर्ती 2023 के लिए पाठ्यक्रम उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से उम्मीदवारों को पशु स्वास्थ्य, पशु रोगों का पता लगाना, पशु चिकित्सा, पशु पोषण, पशु विकास, पशु विपणन, और पशु संगठन के विभिन्न पहलुओं के बारे में ज्ञान प्राप्त होगा।

भाग – (A) (भारांक 70 प्रतिशत)

राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

भाग – (B) (भारांक 30 प्रतिशत)

पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा/चारागाह विकास. स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़.बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध/मांस/अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं/पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर.मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

फॉर्म भरते वक्त ध्यान रखें वाली बातें –

  • अभ्यार्थियों की सुविधा हेतु विस्तृत विज्ञापन राजस्थान रोजगार सन्देश के आगामी संस्करण में प्रकाशित किया जा रहा है एवं बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध है।

फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन और अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश फोटो अपलोड़ करने के लिए दिशा-निर्देश :-


a. फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होने पर आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
b. आवेदक को नवीनतम रंगीन फोटो (अधिकतम छ: माह पुराना) अपलोड़ करनी चाहिए। मोबाईल व अन्य स्वयं रचित फोटो का उपयोग नही करें।
c. फोटो की पृष्ठभूमि ( Background) सफेद या हल्के रंग की होनी चाहिए।
d. फोटो में आवेदक का चेहरा कम से कम 50 प्रतिशत जगह घेरना चाहिए।
e. फोटो में आवेदक का चेहरा एवं सिर किसी भी कपड़े, छाया, बालों द्वारा ढ़का हुआ नहीं होना चाहिए। आवेदक का सिर, आंख, नाक और ठोड़ी स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए।
f. यदि आप चश्मा पहनते है, तो फोटो खिंचवाते समय चश्मा पहन सकते हैं लेकिन चश्में पर चमक (Flash) नहीं होनी चाहिए।
g. आवेदक की फोटो में काला या धूप का चश्मा नहीं होना चाहिए।

h.फोटो जेपीईजी (JPEG) प्रारूप में होना चाहिए एवं इसकी साईज 3.5cm -4.5 cm होनी चाहिए।
i. फोटो जेपीईजी (JPEG) 240 * 320 के पिक्सेल न्यूनतम  एवं अधिकतम 480 *640  ( 0.3 मेगापिक्सल) होना चाहिए।
j. फाईल का आकार 50 के.बी. से 100 के.बी. तक होना चाहिए।
k. स्कैन की गई फोटो का आकार 100 के.बी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी योग्यता और आयु सीमा आवेदन प्रक्रिया के लिए उपयुक्त है।

Related Articles

NCR Indian Railway RRC Prayagraj Apprentices 2024

इंडियन रेलवे (Indian Railway) द्वारा उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में अप्रेंटिस के लिए आवेदन जारी किया है। आरआरसी(RRC) द्वारा प्रयागराज में अलग-अलग ट्रेड में अप्रेंटिस…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.