MPPKVVCL Various Post Recruitment 2024

MPPKVVCL Various Post Recruitment 2024

Madhya Pradesh Western Region Electricity Distribution Company (MPPKVVCL) द्वारा विभिन्न पदों के लिए Vacancy जारी की गई है। जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत बिजली विभाग में Sarkari Naukari का सपना देख रहे हैं यह उनके लिए एक बहुत ही सुनहरा अवसर हो सकता है। जारी की गई Vacancy में विभिन्न पद शामिल है जैसे कि Office Assistant, Line Attendant, Junior Engineer, Manager जैसे कई अन्य पद। कुल जारी की गई Vacancy 2573 है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 23 जनवरी 2025 तक विभाग के Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज के इस Blog में हम आपको इस Vacancy से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की Essential Qualifications, Selection Process, आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। तो Blog को जरूर पढ़ें। 

MPPKVVCL Various Post Recruitment 2024 :-  Important Dates

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखना होगा ताकि वह सही समय पर अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर ले। महत्वपूर्ण तिथियों में आवेदन करने की Starting Date, Last Date आदि जैसी जानकारियां शामिल होती है जो की निम्नलिखित प्रकार से बताई गई है 

  • Starting Date – 24 December 2024
  • Last Date – 23 January 2025 

MPPKVVCL Various Post Recruitment 2024 :- Post Wise Vacancy

Madhya Pradesh Electricity Department के द्वारा कुल जारी की गई वैकेंसियों की संख्या 2573 है। जिसकी अंतर्गत 27 प्रकार के विभिन्न पद शामिल है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें Post Wise Vacancy की जानकारी होनी चाहिए ताकि उम्मीदवार उन्हें पदों के लिए आवेदन कर पाएँ जिसके लिए वह सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करते हो और वह उनकी पसंद की भी है। तो आईए जानते हैं Post Wise Vacancy –

  • Office Assistant Grade lll –  818 post 
  • Line Attendant (Distribution) – 1196 post 
  • Security Sub Inspector – 7 post 
  • Junior Engineer (Plant)- mechanical – 14 post 
  • Junior Engineer Plant Electronics – 03  post 
  • Junior Engineer/ Assistant Manager Civil – 30 post 
  • Junior Engineer Assistant Manager (Transmission/ Distribution/ Plant) – electrical – 237 post 
  • Assistant Law officer – 31 post 
  • Assistant Manager (Personnel) – 12 post 
  • Assistant Manager IT –  04 post 
  • Plant Assistant Mechanical – 46 post 
  • Plant Assistant Electrical – 28 post 
  • Pharmacist – 02 post 
  • Store keeper –  18 post 
  • Junior Stenographer – 18 post 
  • ANM – 5 post 
  • Dresser – 03 post 
  • Staff Nurse – 01 post 
  • Lab Technician – 05 port 
  • Radiographer – 5 post 
  • ECG Technician – 6 post 
  • Fireman –  5 post 
  • Publication Officer – 01 post 
  • Security Guard – 31 post 
  • Welfare Assistant – 03 post 
  • Civil Operator Trainee –  38 post

MPPKVVCL Various Post Recruitment 2024 :-  जाने क्या है Essential Qualifications

किसी भी भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने से पहले यह जरूरी होता है कि सभी Essential Qualifications की जानकारी भली-भांति प्रकार से होनी चाहिए ताकि वह आवेदन करने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरी कर पाएँ। MPPKVVCL के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए निम्नलिखित जरूरी योग्यताएं हैं – 

Nationality –  उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। 

Educational Qualification – जो भी उम्मीदवार Madhya Pradesh Electricity Department के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें विभाग द्वारा निर्धारित की गई Educational Qualifications की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग Educational Qualifications निर्धारित की गई है जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं – 

Office Assistant Grade lll 

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। 
  • साथ ही उम्मीदवार के पास Computer Proficiency Degree होनी चाहिए।
  • साथ ही उम्मीदवार Computer Proficiency Certification Test (CPCT) Exam पास होना चाहिए।

Line Attendant (Distribution) 

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10th पास होना चाहिए। 
  • साथ ही ITI Degree Electrician, Lineman, Wireman होनी चाहिए।

Security Sub Inspector 

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate होना चाहिए। 
  • साथ ही पुलिस या सुरक्षा बलों में कार्य करने का Experience होना चाहिए।

 Junior Engineer (Plant)- mechanical 

 Junior Engineer Plant Electronics 

 Junior Engineer/ Assistant Manager Civil 

 Junior Engineer Assistant Manager (Transmission/ Distribution/ Plant) – electrical –

  • उम्मीदवार अगर ऊपर बताए गए चारों में से किसी भी पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके पास Related Degree in Engineering or Diploma in Trade होनी चाहिए।

Assistant Law officer – 

  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate Degree Law में होनी चाहिए। 

Assistant Manager (Personnel) – 

  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate Degree होनी चाहिए।
  • साथ ही Diploma या Postgraduate होना चाहिए।

Assistant Manager IT 

  • इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास Engineering Degree होनी चाहिए।

Plant Assistant Mechanical – 

Plant Assistant Electrical – 

  • ऊपर बताए गए दोनों पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 10th पास होना चाहिए। 
  • साथ ही उसी ट्रेड से संबंधित ITI की डिग्री होनी चाहिए।

Pharmacist 

  • उम्मीदवार के पास Pharmacy की डिग्री भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।

Store keeper 

  • उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। 
  • साथी Computer Proficiency Degree होनी चाहिए।

Junior Stenographer 

  • उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए साथ ही Stenographer Degree भी होनी चाहिए।

ANM 

  • उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए साथ ही ANM Diploma Degree होनी चाहिए।

Dresser 

  • उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए साथ ही Dresser Training Degree होनी चाहिए।

Staff Nurse 

  • इस पद के लिए उम्मीदवार B.SC Nursing होना चाहिए।

Lab Technician 

  • उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए साथ ही  Lab Technician में Diploma Degree होनी चाहिए।

Radiographer 

  • उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए साथ ही Radiography में Diploma Degree होनी चाहिए।

ECG Technician

  • उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए साथ ही  ECG Technician में Diploma Degree 

होनी चाहिए।

Fireman 

  • उम्मीदवार कक्षा दसवीं पास होना चाहिए साथ ही Fireman की Training पूरी होनी चाहिए। 

Publication Officer 

  • उम्मीदवार Post Graduate Mass Communication होना चाहिए।

Security Guard 

  • उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए साथ ही उसे सुरक्षा बलों में कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए।

Welfare Assistant 

  • उम्मीदवार के पास MSW Degree होनी चाहिए।

Civil Operator Trainee 

  • उम्मीदवार के पास ITI (Mason Trade) Degree होनी चाहिए। 

Age Limit 

विभाग द्वारा निर्धारित की गई अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इस फार्म के लिए योग्य होंगे। विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आयु सीमा की मापदंड निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं –

  • Minimum Age – 18 Years 
  • Maximum Age – 40 – 45 Years के बीच होगी जो की विभिन्न पदों पर निर्भर करेगा।

Physical Eligibility 

ध्यान रहे कि जो भी उम्मीदवार Line Attendant, Security Sub Inspector and  Security Guard पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें विभाग द्वारा निर्धारित की गई Educational Qualifications के साथ-साथ Physical Abilities की मापदंडों को भी पूरा करना जरूरी है तभी वह इन पद के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Line Attendant 

  • Low Pressure लाईन के खंबे पर सीढी की सहायता से 15 किलो ग्राम वजन लेकर 2 मिनिट में चढ़ना एवं उतरना।
  • टूल किट एवं रस्सी झूला लेकर 10 मिनट में 1 किलोमीटर पैदल चलना है। 

Security Sub Inspector 

  • Height 

Male – 167.5 cm minimum 

Female – 152.4 cm minimum 

  • Chest size

Normal chest size – 81 cm ( minimum 5cm extension)

यह टेस्ट केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए ही किया जाएगा।

Security Guard 

800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। जिसके लिए विभिन्न श्रेणियां को अलग-अलग समय दिए जाएंगे जो कि इस प्रकार से हैं –

  • Male – 3 मिनट में दौड़ पूरी करनी होगी। 
  • Female – 3 मिनट 30 सेकंड में दौड़ पूरी करनी होगी। 
  • Ex service man – 3 मिनट 30 सेकंड में दौड़ पूरी करनी होगी।

MPPKVVCL Various Post Recruitment 2024 :-  Online Application Fee

जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश विद्युत विभाग के विभिन्न पद के लिए आवेदन करेंगे उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी। आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग Application Fee निर्धारित की गई है जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं –

  • Unreserved Category – Rs.1200/-
  • All Other Category – Rs.600/-

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा जैसे कि क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग आदि के द्वारा। 

MPPKVVCL Various Post Recruitment 2024 :- Selection Process 

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process की जानकारी सही प्रकार से होनी चाहिए। ताकि वह सही रणनीति बनाकर परीक्षा में सफलता हासिल करता है। बात करें MPPKVVCL Various Post की  Selection Process के बारे में तो उम्मीदवारों का चयन Computer Based Exam में हासिल किए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का Computer Based Online Exam दिया जाएगा जिसमें MCQ Based Question पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 100 अंकों की होगा जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दिए जाएंगे। इस परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर Merit List बनाई जाएगी| जिसके अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 

Related Articles

NCR Indian Railway RRC Prayagraj Apprentices 2024

इंडियन रेलवे (Indian Railway) द्वारा उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में अप्रेंटिस के लिए आवेदन जारी किया है। आरआरसी(RRC) द्वारा प्रयागराज में अलग-अलग ट्रेड में अप्रेंटिस…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.