Cho Bihar Recruitment 2025 Latest Update, Eligibility, Selection Process, Exam Pattern

CHO Bihar Recruitment 2025 : Latest Update, Eligibility, Selection Process, Exam Pattern

Community Health Officer द्वारा Community Health Officer (CHO) पद के लिए वैकेंसी जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार वर्ष 2025 में एक अच्छी Sarkari Naukari का सपना देख रहे हो उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का एक अवसर प्रदान किया जा रहा है। Community Health Officer द्वारा 4500 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है जो भी उम्मीदवार इस वैकेंसी से जुड़ी सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं एवं इस पद के लिए इच्छुक हैं तो वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 26 May 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं आज के इस Blog में हम आपको Community Health Officer (CHO) बिहार के बारे में Full Information देंगे जिसमें हम सभी मापदंडों जैसे – Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Per Month Salary जैसे सभी आयामों पर बात करेंगे। सभी जानकारी को पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें। इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न Sarkari Naukari के बारे में जागरूक करना

CHO Bihar Recruitment 2025 : Important Dates

बोर्ड के द्वारा Community Health Officer (CHO) से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों को जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इन तिथियों के बारे में भली-भांति जानकारी होनी चाहिए ताकि वह आवेदन की प्रक्रिया अंतिम तिथि से पहले कर पाए। Starting Date and Last Date निम्नलिखित प्रकार से हैं –

Starting Date05 May 2025
Last Date26 May 2025

CHO Bihar Recruitment 2025 : Vacancy Details

Community Health Officer (CHO) पद के लिए कुल 4500 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। Category wise Vacancy Distribution इस प्रकार से हैं

UR (Unreserved)979 Post
EWS (Economically Weaker section)245 Post
SC (Scheduled Cast) 1243 Post
ST (Schedule Tribe)55 Post
EBC (Extremely Backward Class)1170 Post
BC (Backward Class)640 Post
WBC (Woman Backward Class)168 Post

CHO Bihar Recruitment 2025 : Eligibility

जो भी उम्मीदवार Community Health Officer (CHO) Bihar 2025 Exam में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship, Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को Cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं –

Nationality – उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

Educational Qualification – Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है –

  • B.sc (Nursing) with successful completion of 6 months integrated curriculum of Certificate Course in Community Health (CCH) from an Indian Nursing council/ State Nursing Council recognised Institute or university from academic year 2020 onwards
  • Or Post Basic B.sc (Nursing) with successful completion of 6 months integrated curriculum of Certificate Course in Community Health (CCH) from an Indian Nursing council/ State Nursing Council recognised Institute or university from academic year 2020 onwards
  • Or BSc (Nursing)/ Post BSc (Nursing) /General Nurse and midwife (GNM) passed candidates who have completed certificate course in Community Health (CCH) through IGNOU/ other State Public Health/ Medical University as per curriculum of Ministry of Health and Family Welfare, Government of India (Specified for Eligibility of CHO by  Ministry of Health and Family Welfare, GOI ) 

Age Limit – जो भी उम्मीदवार Community Health Officer (CHO) Bihar 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

Minimum Age Limit for All Categories – 21 Years 

Maximum Age Limit as Per the Category 

General/EWS (Male)37 years
General/EWS (Female)40 years
OBC (Male/Female)40 years
SC ST  (Male/Female)42 years

Note – यहां एक बात ध्यान देने योग्य यह है कि आरक्षण का लाभ केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जो कि बिहार राज्य के मूल निवासी हैं। एवं उन्हें बिहार राज्य सरकार द्वारा आरक्षी का दर्जा प्राप्त हो। बिहार राज्य के बाहर के सभी उम्मीदवारों को अनारक्षी श्रेणी में रखा जाएगा।

CHO Bihar Recruitment 2025 : Online Application Fee

जो भी उम्मीदवार Community Health Officer (CHO) Bihar 2025 पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  जिसके बारे में निचे बताया गया है – 

General/OBC/ EWS CategoryRs 500/-
SC/ ST of BiharRs 125/-
Female of Bihar Domicile Rs 125/-
Outside of Bihar (Any category)Rs 500/-
Pwd CategoryRs 125/-

CHO Bihar Recruitment 2025 : Salary

जिन भी  उम्मीदवारों का चयन राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के अंतर्गत Community Health Officer (CHO) के पद पर किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह आकर्षक सैलरी दी जाएगी। बात करें प्रतिमाह सैलेरी की तो यह 40,000/- रुपए तक होगी। जिसमें से 32000/- रुपए (Fixed remuneration) के रूप में दिए जाएंगे जबकि ₹8000 (Performance linked Payment) के तहत दिए जाएंगे।

CHO Bihar Recruitment 2025 : Selection Process

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको Community Health Officer (CHO) Bihar 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए।

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा Community Health Officer (CHO) के लिए चयन प्रक्रिया Two Phases में करवाई जाएगी. सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Computer Based Test (CBT) लिया जाएगा यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा जिसमें Objective Type Question पूछे जाएंगे जो भी उम्मीदवार इस CBT परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं उन्हें Documents Verification (DV) के लिए चयनित किया जाएगा। 

  • Computer Based Test (CBT)
  • Documents Verification (DV) 

Community Health Officer (CHO) Bihar Recruitment 2025 : Exam Pattern

Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। Community Health Officer (CHO) Bihar Exam Pattern को Cover किया गया जो कि इस प्रकार से है-

Phase l – Exam Pattern For CBT

यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी जिसमें उम्मीदवारों से Objective Type प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल प्रश्नों की संख्या 80 होगी जिन्हें पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे-

Total Questions80
Maximum Marks100
Time Duration 2 hrs
Subject Includedi) General Knowledge 

ii) Knowledge Application/Reasoning

iii) Numerical Ability

iv) Technical Ability 

Phase ll – Documents Verification – जो भी उम्मीदवार Computer Based Test (CBT) को सफलतापूर्वक पास करते हैं उन्हें Documents Verification (DV) के लिए चयनित किया जाएगा जिसमें उन्हें बोर्ड के समक्ष Original Documents प्रस्तुत करने होंगे। 

CHO Bihar Recruitment 2025 : Admit Card

State Health Society Bihar द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit Card आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है 

  • सबसे पहले State Health Society Bihar के आधिकारिक वेबसाइट www.shs.bihar.gov.in पर विजिट करें। 
  • इसके बाद एडमिट कार्ड section पर क्लिक करें |
  • जहां CHO 2025 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
  • Admit Card रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

Admit card से जुड़ी कोई भी Latest Update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

CHO Bihar Recruitment 2025 : Result 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए State Health Society (Bihar) के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें – 

  • सबसे पहले Board के आधिकारिक वेबसाइट www.shs.bihar.gov.in पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां पर CHO 2025 का रिजल्ट दिखाई दे रहा होगा।
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Water War Ki Ho Gye Shuruat, Indian Force Ne Kisko Diye 12 Retire Military Dogs. Saksham Batch Practice Set Time Table. Kashmir Par Fir Terrorist Attack. Bihar Home Guard Vacancy Admit Card Out .