Allahabad High Court Research Associates 2025

Allahabad High Court Research Associates 2025

Allahabad High Court द्वारा Research Associates 2025 के लिए Vacancy जारी की गई है। कुल जारी की गई वैकेंसियों की संख्या 36 है जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। वैसे उम्मीदवार जिन्होंने L.L.B course किया है उनके लिए Research Associates के तौर पर कार्य करने का एक सुनहरा मौका प्राप्त हो रहा है जो कि उनके Career Growth में काफी सहायता करेगी। आज के इस Blog में हम आपको Allahabad High Court Research Associates Exam 2025 से जुड़े तमाम जरूरी जानकारी जैसे की Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Salary के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न नौकरियों के बारे में जागरूक करना और उनकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना है | 

Allahabad High Court Research Associates 2025 : Important Dates

जो भी उम्मीदवार Allahabad High Court Research Associates 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित किए गए सभी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी आवेदन की प्रक्रिया को समय रहते पूरा कर पाए इसके अलावा बोर्ड के द्वारा परीक्षा से जुड़ी भी महत्वपूर्ण जानकारी जारी कर दी गई है जो की निम्नलिखित प्रकार से बताई गई है  

Online Application Starting Date15 March 2025 
Online Application Last Date01 April 2025 
Publication of list of candidates shortlisted for screening test and interview test27 May 2025
Admit card Last week of May 2025 
Exam date for screening test and interview testSecond Saturday and/or 2nd Sunday of July 2025
Declaration of Final Result Last week of July 2025 

Allahabad High Court Research Associates 2025 : Eligibility

जो भी उम्मीदवार Allahabad High court Research Associates Exam 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship, Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में Cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं –

Nationality – उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

Educational Qualification – Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है –

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से L.LB Graduate (3 Years or 5 Years Course) 55% या उससे अधिक अंकों के साथ होना चाहिए।
  • साथ ही Working Knowledge of Computer (Data Entry, Word Processing and similar computer operations) होना चाहिए।

Note – (i) जो उम्मीदवार Law Graduate 2023 – 24 Session से पहले Complete कर चुके हो वो‌ इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

(ii) Application shall be accepted from such law graduates who have neither practiced as an advocate nor are engaged in any other profession or vocation/ service.

Age Limit – जो भी उम्मीदवार Allahabad High Court Research Associates 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

Minimum Age21 years
Maximum Age26 years
Note – As on 1st July 2025

Allahabad High Court Research Associates 2025 : Time Period

अगर बात करें Research Associates की कार्य करने की Time Period की तो यह पूरी तरह से Contractual Basis पर होगा जोकि 1 Year के लिए होगा। अगर उम्मीदवार की Performance संतोषजनक हुई तो उन्हें Maximum 2 Years के लिए Research Associates के तौर पर कार्य करने का मौका दिया जाएगा। 

Allahabad High Court Research Associates 2025 : Online Application Fee

जो भी उम्मीदवार Allahabad High court Research Associates 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  जिसके बारे में निचे बताया गया है – 

CategoriesFee
All CategoriesRs.500/- + Banking Charge 

Allahabad High Court Research Associates 2025 : Salary

जिन भी उम्मीदवारों का चयन Allahabad High Court Research Associates के तौर पर किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह Salary भी दी जाएगी जो की Rs.25000/- Per Month हो सकती हैं। 

Allahabad High Court Research Associates 2025 : Selection Process

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको Allahabad High Court Research Associates 2025 की selection process के बारे में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। Selection process कुल 100 अंकों की होगी जिसमें अंक विभाजन Three Steps में किया जाएगा। जिसकी जानकारी नीचे दी गई हैं –

  • Language + Academics + Co- curriculum Activities – 20 marks
  • Screening Test – 60 marks 
  • Interview – 20 marks 

Allahabad High Court Research Associates 2025 : Exam Pattern

Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। Allahabad High Court Research Associates Exam Pattern को Cover किया गया है जो कि इस प्रकार से है-

Step One – Language , Academic and Co – Curricular Activities (20 marks)

SubjectDescriptionEligibility
(i) Language (10 weightage marks) 5 marks for Hindi Language – यह marks उम्मीदवार को अपने कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं में (whichever is higher) हिंदी में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर दिए जाएंगे
  • अगर हिंदी में प्राप्त किए गए अंक 70% और 80% के बीच है तो उन्हें 1 अंक दिए जाएंगे। 
  • अगर हिंदी में प्राप्त किए गए अंक 80% से अधिक और 90% के बीच है तो उन्हें 2  अंक दिए जाएंगे। 
  • अगर हिंदी में प्राप्त किए गए अंक 90% से अधिक है तो उन्हें 5 अंक दिए जाएंगे। 
5 marks for English Language यह marks उम्मीदवार को अपने कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं में (whichever is higher) English Language में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर दिए जाएंगे
  • अगर English में प्राप्त किए गए अंक 70% और 80% के बीच है तो उन्हें 1 अंक दिए जाएंगे। 
  • अगर English में प्राप्त किए गए अंक 80% से अधिक और 90% के बीच है तो उन्हें 2 अंक दिए जाएंगे। 
  • अगर English में प्राप्त किए गए अंक 90% से अधिक है तो उन्हें 5 अंक दिए जाएंगे।
(ii) Academics (5 weightage marks)यह marks उम्मीदवार को अपने L.L.B Course (3 Years or 5 Years) के दौरान किए गए Performance के आधार पर दिया जाएगा।
  • अगर उम्मीदवार के L.L.B Course में प्राप्त किए गए अंक 60% और 65% के बीच है तो उन्हें 1 अंक दिए जाएंगे। 
  • अगर उम्मीदवार के L.L.B Course में प्राप्त किए गए अंक 65% से अधिक और 75% के बीच है तो उन्हें 3 अंक दिए जाएंगे। 
  • अगर उम्मीदवार के L.L B Course में प्राप्त किए गए अंक 75% से अधिक और 80% के बीच है तो उन्हें 4 अंक दिए जाएंगे। 
  • अगर उम्मीदवार के L.L.B Course में प्राप्त किए गए अंक 80% से अधिक है तो उन्हें 5 अंक दिए जाएंगे।
(iii) Co – Curricular Activities (5 weightage marks)यह marks उम्मीदवार को अपने L.LB Course के दौरान किए गए Co – Curriculum Activities (Moot court or Paper Publication) में दिए गए Performance के आधार पर दिए जाएंगे।
  • Participation at College/University Level – 1 marks 
  • State Level or National Level – 3 marks 
  • International Level – 5 marks 

Step Two – Screening Test (60 marks)

  • Descriptive Type 
  • Time Duration – 1 hr

Step Three – Interview (100 marks)

सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Interview लिया जाएगा जिसमें उन्हें उनके Performance के आधार पर अंक दिए जाएंगे। 

Allahabad High Court Research Associates 2025 : Admit Card

Allahabad High Court द्वारा परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की एडमिट कार्ड आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है 

  • सबसे पहले Allahabad High Court के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद एडमिट कार्ड section पर क्लिक करें
  • जहां  Research Associates Exam 2025 Admit Card दिखाई दे रहा होगा।
  • एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

Allahabad High Court Research Associates 2025 : Result

परीक्षा लिए जाने के 1 Week के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए Allahabad High Court  के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए Follow करें – 

  • सबसे पहले Allahabad High Court आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें |
  • जहां पर Research Associates Exam 2025 का रिजल्ट दिखाई दे रहा होगा।
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

Preparation Tips

सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Exam को पास कर सकते हैं |

  • Thorough Understanding of Syllabus – किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपने Preparation को आगे बढ़ाएं।
  • RWA Classes – आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए “Rojgar with Ankit” के Online Platform से भी जुड़ सकते हैं। यदि आप अपने Syllabus को Topic wise पूरा करना चाहते हैं तो आप हमारी Application को डाउनलोड कर सकते हैं। जहाँ आपको Live Classes मिलती हैं और आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी कराई जाती हैं और हमारे यहाँ Daily Basis पर Mock test भी डाले जाते हैं | 

Previous Year Question Paper

किसी भी परीक्षा की तैयारी सफल तब ही मानी जाती है जब उस परीक्षा की Previous Year Question की practice की जाए। PYQs करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी speed को भी बढ़ा सकते हैं और अपनी तैयारी को और भी ज्यादा सशक्त कर सकतें हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
India’s 58th Tiger Reserve Announced. JEE Main : Second Session Ki Pariksha 2 Se 9 April Tak. Bihar Mein 13700 Teachers Aur Honge Niyukt. Staff Nurse Allopathy Pad Par 1437 Selected, 290 Pad Khaali. BE.d Sanyukt Pravesh Pariksha Online Aavedan Ki Tarikh 25 March Tak Badhi.