आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI-artificial Intelligence) और डेटा साइंस जैसे विषय तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अब तक यह देखा गया था कि AI से जुड़े ज्यादातर कोर्स केवल अंग्रेज़ी भाषा में ही उपलब्ध थे, जिससे हिंदी भाषी छात्रों को इन्हें समझने और सीखने में कठिनाई होती थी। लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो चुका है।
आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से स्वयं पोर्टल (Swayam Portal) पर हिंदी भाषा में AI के 6 ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। यह पहल (AI for ALL)अभियान के अंतर्गत की गई है, ताकि देश के अधिक से अधिक छात्र और युवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) जैसी आधुनिक तकनीक से जुड़ सकें।

The Need for AI Education in Hindi :
भारत की लगभग 44% आबादी हिंदी भाषी है। ऐसे में केवल अंग्रेज़ी में AI कोर्स होने से बहुत बड़ी संख्या में छात्र इस क्षेत्र से वंचित रह जाते थे। हिंदी में AI कोर्स शुरू होने से:
- ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों के छात्रों को लाभ मिलेगा |
- इंजीनियरिंग न पढ़ने वाले छात्र भी AI सीख सकेंगे |
- भाषा की बाधा खत्म होगी |
- डिजिटल स्किल्स को बढ़ावा मिलेगा |
यह कदम डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया मिशन को भी मजबूती देता है।
What is the Swayam Portal ?
SWAYAM भारत सरकार का एक आधिकारिक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म (Official online learning platform) है, जिसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है। इस पोर्टल पर देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे IIT, IIM, NIT और केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा तैयार किए गए कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं।
Key Features of the Swayam Portal:
- फ्री ऑनलाइन कोर्स
- वीडियो लेक्चर + स्टडी मटेरियल
- परीक्षा के बाद सर्टिफिकेट
- स्कूल, कॉलेज और प्रोफेशनल सभी के लिए उपयोगी
IIT Madras Introduces 6 AI Courses
IIT मद्रास ने स्वयं पोर्टल पर AI और डेटा साइंस से जुड़े कुल 6 कोर्स हिंदी भाषा में शुरू किए हैं। ये कोर्स शुरुआती स्तर से लेकर इंटरमीडिएट स्तर तक के हैं।
AI in Applications: Course Launching This May :
According to the News- AI इन एप्लिकेशन (AI in Applications) कोर्स मई महीने से शुरू होगा। इस कोर्स में:
- गणित (Mathematics)
- सांख्यिकी (Statistics)
- AI आधारित रियल लाइफ प्रॉब्लम्स
को सरल भाषा में समझाया जाएगा। छात्र इस कोर्स के लिए स्वयं पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
Enroll Now: Applied Ethics for AI Registration Open
Applied Ethics for AI कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इस कोर्स की अवधि 12 मई से 24 जून तक है |
इस कोर्स में शामिल विषय:
- Ethical AI
- Responsible AI Role
- AI का समाज पर प्रभाव
- वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से समझाना
उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Certificate Information: कोर्स पूरा करने के बाद ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट पास करने पर निःशुल्क सर्टिफिकेट दिया जाएगा | यह कोर्स हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
Who can apply for these courses?
इन AI कोर्स के लिए: कॉलेज छात्र ,इंजीनियरिंग छात्र , डेटा साइंस सीखने के इच्छुक युवा , शिक्षक और वर्किंग प्रोफेशनल आदि आवेदन कर सकते हैं। कई कोर्स ऐसे हैं जिनके लिए कोई विशेष शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य नहीं है।
How to register?
- स्वयं पोर्टल की Official website swayam.gov.in / swayam2.ac.in पर जाएं |
- AI कोर्स सर्च करें |
- अपनी पसंद का कोर्स चुनें |
- रजिस्ट्रेशन करें |
- वीडियो लेक्चर देखना शुरू करें |
Trending Links:



