Budget 2026

Budget 2026: 6,000 New IIT Seats & 2,000 IIM Seats for Youth

2026 का आम बजट (Budget) युवाओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण लेकर आ रहा है | देश के प्रमुख उच्च शिक्षण संसथान-IIT और IIM- में सीटों की भारी वृद्धि की सम्भावना ने छात्रों के बीच उत्साह भर दिया है | जैसे-जैसे 1 फरवरी 2026 की तारीख करीब आ रही है, देशभर के विधार्थियों , अभिभावकों और शिक्षाविदों की नजरें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पिटारे पर टिकी हैं | इस बार के बजट में विकसित भारत 2047 के संकल्प को मजबूती देने के लिए शिक्षा क्षेत्र में क्रान्तिकारी बदलाव की उम्मीद है | सूत्रों और विशेषज्ञों की मानें तो सरकार देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों यानि IIT (Indian Institute Of Technology) और IIM (Indian Institute Of Management) में हजारों नई सीटें जोड़ने की घोषणा कर सकती है | देश के युवाओं के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है |

Budget

Education Budget 2026 : What Are The Main Highlights ?

सरकार का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा को अधिक समावेशी और सुलभ बनाना है | वर्तमान में इन संस्थोनों में प्रवेश के लिए बहूत अधिक प्रतिस्पर्धा है, जहाँ चयन की दर 1% से भी कम रहती है | ऐसे में सीटों की वृद्धि न  केवल प्रतिस्पर्धा का दबाव कम करेगी, बल्कि अधिक मेधावी छात्रों को देश में ही रहकर विश्व स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देगी |

Budget 2026 : The Proposed Seat Allocation

बजट 2026 में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भारी आवंटन की उम्मीद है | सीटों में संभावित वृधि का विवरण |

InstitutionsCurrent Estimated Seats 2025Expected Increase After Budget 2026
IITs (23 Institutions)18,160+6,000
IIMs (21 Institutions)6,500+2,000

सीट वृद्धि के  लिए प्रमुख IIT संसथान (संभावित) : 

IIT NameCurrent CapacityMain Focus Of Expansion
IIT PalakkadLowInfrastructure And Lab Expansion
IIT JammuMediumResearch And Artificial Intelligence
IIT DharwadMediumDefense Technology and Coding
IIT BhilaiLowSustainable Engineering
IIT TirupatiMediumData Science And Electronics

नए कोर्स और इंडस्ट्री 4.0 पर जोर : 

सिर्फ सीट ही नही, बल्कि कोर्स के रूप में भी बदलाव की तैयारी है | बजट 2026 में Industry 4.0 की जग्रुताओं को पूरा करने के लिए निम्लिखित  में नए विभागों की घोषणा हो सकती है |

  • आर्टिफीसियल इन्तेलिगेंस (AI) और मशीन लर्निंग
  • क्वांटम कंप्यूटर
  • ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी
  • सेमीकंडक्टर डिजाईन

Budget 2026 : Other Major Expectations From Education Sector 

सीटों के अलावा, सरकार शिक्षा ऋण (Education Loan) और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस कर सकती है |

SectorExpected AnnouncementBenefits
Digital LibraryNationwaide Digital AccessFree Access For Students In Remote Areas
Scholarships15% Increase In FundingSupport For Economically Weaker Sections
Reasearch ParkEstablishment In 5 New InstitutionsSupport For Startups And innovation
Internship ProgramOpportunities For Millions Of Young PeopleImproved Employability

Budget 2026 : Impact on Student’s Life 

  1. प्रतिस्पर्धा में राहत  : अधिक सीटों का मतलब  है कि JEE Advanced और CAT की परीक्षाओं में कट-ऑफ में थोड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे अधिक छात्रों का सपना पूरा होगा |
  2. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विस्तार : नए इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ फैकल्टी की संख्या में भी वृद्धि की  जाएगी, जिससे शिक्षा और छात्र के  अनुपात में सुधार होगा |
  3. ब्रेन ड्रेन पर लगाम : जब देश में  ही पर्याप्त सीटे उपलब्ध होंगी, तो मेधावी  छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेशों की तरफ रुख कम करेंगे |

Conclusion :

  • बजट 2026 केवल आंकड़ो का खेल नहीं है, बल्कि यह भारत के भविष्य की नींव है | IIT में 6000 और IIM में 2000 अतिरिक्त सीटें जोड़ने का निर्णय  देश को ग्लोबल टैलेंट हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा | यदि सरकार इस योजना को शुरू करती है, तो यह शिक्षा के क्षेत्र में बीते एक दशक की सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक होगी |

Trending Links:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
PCS-J Eligibility Criteria Revised – Check What’s Changed Now SSC MTS Exam Dates Announced RRB ALP Exam Revised Date Announced CTET Fuel Topic: Most Repeated Questions in One Video RWA Launches Special Classes for Jawahar Navodaya on YouTube