Bihar Govt. 5-Year Plan For Youth Skill &Amp; Jobs

Bihar Govt. 5-Year Plan for Youth Skill & Jobs

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा युवाओं को Skillful बनाने एवं उनके लिए रोजगार के नए-नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक बहुत ही अच्छी पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा यह घोषणा की गई है कि उनकी सरकार का मुख्य लक्ष्य आने वाले 5 सालों में युवाओं के लिए एक करोड़ नौकरियां और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है एवं इस दिशा में सरकार के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए राज्य में विभिन्न विभाग बनाए जाएंगे । इन विभागों का मुख्य उद्देश्य युवाओं के कौशल विकास , तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा को मजबूत करना होगा ताकि वे और भी अधिक कार्य करने के योग्य हो सके एवं बाजार की मांग के अनुसार उनके Skill को निखारा जा सके। 

Bihar Govt. Update On Rojgar

Govt. to Open Three New Department for Training 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि युवा , रोजगार व कौशल विकास , उच्च शिक्षा तथा नागर विमानन के लिए तीन नए विभागों का निर्माण किया जाएगा। जिनमें युवाओं के कौशल विकास पर कार्य किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम निदेशालय तथा मार्केटिंग प्रमोशन कॉरपोरेशन का भी निर्माण किया जाएगा। इन सब की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है। मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ” हमने अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है ” इसके लिए जरूरी है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाए , उन्हें गुणवत्तापूर्ण उच्च एवं तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। आगे उन्होंने कहा है कि इन सभी कार्यों को करने के लिए हमें अत्यधिक मॉनिटरिंग (Monitoring) करने की आवश्यकता है जिसके लिए तीन नए विभाग बनाए जाएंगे । जिनका मुख्य कार्य युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिलाने में सहायता प्रदान करना होगा ।

Details of New Departments : 

सरकार द्वारा निर्मित किया जा रहे नए विभागों की जानकारी नीचे दी गई है – 

युवा रोजगार एवं कौशल विभाग-

सरकार द्वारा निर्धारित किये गए लक्ष्य को पाने में इस विभाग की भूमिका काफी ज्यादा होने वाली है। इस विभाग का मुख्य कार्य उद्योगों की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। ताकि युवा रोजगार के लिए किसी अन्य पर निर्भर ना रहे बल्कि सही मार्गदर्शन में रहकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें। इस विभाग के जरिए अगले 5 वर्षों में बड़ी संख्या में युवाओं को उद्यमिता का अवसर प्रदान किया जाएगा , विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार दिलाया जाएगा। 

उच्च शिक्षा विभाग –

इस विभाग का मुख्य कार्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना एवं अनुसंधान (Research) को Promote करना है ताकि मार्केट की demand के अनुसार युवाओं को शिक्षा एवं कौशल दोनों के गुण सिखाए जा सकें। इस विभाग के द्वारा विश्वविद्यालय ,कॉलेज में research की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा एवं नई तकनीक पर आधारित course शुरू किए जाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। 

नागर विमानन विभाग –  

बिहार में कई नए हवाई अड्डों का निर्माण हो रहा है। इस विभाग का मुख्य उद्देश्य इन कार्यों में तेजी लाना है जिससे औद्योगिक वातावरण बढ़ेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। Air connectivity मजबूत होने से न केवल यात्रा आसान होगी बल्कि पर्यटन ,व्यापार और निवेश के नए अवसर भी पैदा होंगे। हवाई यातायात की सुविधा बढ़ाने से एयरलाइन सेवाओं , तकनीकी सहायता और लॉजिस्टिक जैसे क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

लघु मध्यम उद्यम निदेशालय –

लघु मध्यम उद्यम निदेशालय का प्रमुख कार्य युवाओं को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME) से संबंधित कौशल विकास का प्रशिक्षण देना है। इस निदेशालय के अंतर्गत प्रत्येक जिले में Mega Skill Centre खोला जाएगा इसमें युवाओं को विभिन्न उद्योगों से संबंधित कौशल विकास के गुण सिखाए जाएंगे एवं उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 

विपणन प्रोत्साहन निगम –

यह निगम मुख्य रूप से पशुपालन ,बागवानी ,खाद्य प्रसंस्करण ,हस्तशील्प, ग्रामीण उद्योगों ,लघु एवं कुटीर उद्योगों की गुणवत्ता एवं इनके structure को और भी अधिक मजबूत करने पर जोर देगा। यह उद्योग इन सभी क्षेत्रों में किसानों एवं लघु एवं कुटीर उद्योगों में कार्यरत लोगों को प्रशिक्षण देगा एवं इसके वितरण की व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा।

Also Read :

Bihar Police Constable Driver PET City Intimation Slip OutClick Here to Read
Bihar Police Constable PET Admit Card OutClick Here to Read

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
What to Do Before the Exam : Essential Preparation Tips for Success. Muzaffarpur Bomb Blast Case : Key Facts . Join the RWA Channel for Shorthand practice and improve your speed. Rajasthan Patwari Final Result 2025 Declared : Check Merit List Now. DRDO CAPTAM 11 Preparation Tips : Join RWA Free Weekly Test Series .