Bom

Agriculture University BOM’s 27th Meeting : Major Decisions

यह कृषि विश्वविद्यालय बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट (BOM) की 27वीं बैठक से जुड़ी एक महतवपूर्ण खबर है | छात्रों और नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक बड़ी राहत वाली खबर है| कृषि शिक्षा और रोजगार की दिशा में हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया गया है | विश्वविद्यालय की बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट (BOM) की 27वीं बैठक संपन्न हुई, जिसमे छात्रों के भविष्य और नई नियुक्तियों को लेकर कई क्रांतिकारी निर्णय लिए गए | इस बैठक का मुख्य बिंदु रुके हुए  दीक्षांत समारोह के लिए डिग्री का अनुमोदन रहा |

बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय शैक्षणिक सत्र के पूर्ण होने को लेकर लिया गया | कुल 401 छात्र-छात्राओं को उनकी मेहनत का फल मिलने वाला है | बोर्ड ने इन छात्रों को डिग्री और मैडल प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है | इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी स्तर के छात्र शामिल है |

Major Decision On Stalled Recruitment :

काफी समय से लंबित पड़ी भर्तियों को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासन ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है | जो अभ्यर्थी तकनीकी  या प्रशासनिक कारणों से भर्ती प्रक्रिया के बीच में फंसे हुए थे, उनके लिए अब रास्ता साफ़ हो गया है |

पुराने अभ्यर्थियों को राहत :

बोर्ड ने निर्णय  लिया है कि जिन भर्तियों के फॉर्म पहले भरे जा चुके थे, उनके लिए दोबारा आवेदन (Re-Application) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी | सबसे बड़ी रहत की बात ये है कि पुराने अभ्यर्थियों को दोबारा शुल्क नहीं देना होगा | उन्हें केवल अपने आवेदन को अपडेट करना है |

नई भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत :

विश्वविद्यालय  में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए नई भर्ती प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी | इससे कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों और गैर-शिक्षण पदों के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे |

Summary Of The Meeting :

Subjects Decisions
Degree Distribution Degree Approved For 401 Students
Pending Recruitment Form Will Be Re-Issued
Application Fee No Fee Will Be Charged Again From Previous Applicants
New Recruitment Plan To Start The New Process Soon
Meeting Details 27th Meeting Of The Board Of Management (BOM)

Conclusion : New Hope For Young People

कृषि विश्वविद्यालय का यह कदम न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता को दर्शाता है, बल्कि छात्रों और  बेरोजगार युवाओं के प्रति संवेदनशीलता भी प्रकट करता है | डिग्री के अनुमोदन से जहां छात्र अपने करियर की नई पारी शुरू कर सकेंगे, वहीं भर्तियों के फिर से शुरू होने से विश्वविद्यालय के कार्यबल में मजबूती आएगी |

Special Note: अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखे ताकि फॉर्म अपडेट करने की तिथि और नई भर्ती के विज्ञापन की जानकारी समय पर मिल सके |

Trending Links:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version