M.p Primary Tet Result 2024 Out

M.P Primary TET Result 2024 Out : Download Scorecard From the Link

Employees Selection Board (ESB) Bhopal द्वारा Primary Teacher Eligibility Test रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार M.P Primary TET 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपने Scorecard को बोर्ड की Official Website पर Login करके डाउनलोड कर सकते हैं या फिर हमारे द्वारा दिए गए लिंक से अपने रिजल्ट को देख सकते है यह रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए बहुत जरूरी है जोकि Teaching के क्षेत्र में अपना Career बनाने का सपना देख रहे हैं | यह Scorecard टीचर बनने के लिए Essential Qualification में से एक है। इस Scorecard के जरिए ही उम्मीदवार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी सरकारी स्कूल के लिए जारी की गई वैकेंसी के लिए Apply कर सकते है। इस Blog में हम आपको Primary TET Marks, Steps to Download MP TET Scorecard and Other Details देंगे

MP Primary TET PSTET Exam 2024 : Eligibility

  • Education Qualification:
  • 10+2 (इंटरमीडिएट) या समान योग्यता के साथ कम से कम 50% अंक और 2 साल का प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा।
  • 10+2 (इंटरमीडिएट) या समान योग्यता के साथ कम से कम 45% अंक और एनसीटीई के नियम 2002 के अनुसार प्राथमिक शिक्षा योग्यता।
  • 10+2 (इंटरमीडिएट) या समान योग्यता के साथ कम से कम 50% अंक और 4 साल का बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.)।
  • 10+2 (इंटरमीडिएट) या समान योग्यता के साथ कम से कम 50% अंक और 2 साल का विशेष शिक्षा में डिप्लोमा।
  • किसी भी विषय में स्नातक डिग्री और 2 साल का प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा।
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

M.P Primary TET Result 2024 Out : Details

आपको बता दे की Employees Selection Board (ESB) Bhopal द्वारा Primary Teacher TET की परीक्षा 10 नवंबर से लेकर 30 नवंबर 2024 तक करवाई गई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड के द्वारा 4 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है जैसा कि आप सब जानते हैं वैसे Candidates जो सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह TET परीक्षा पास करना काफी जरूरी हो जाता है क्योंकि Teacher बनने के लिए यह एक जरूरी Qualification में से एक है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में उम्मीदवार अपने Marks के साथ-साथ Pass/Fail Status भी देख सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट में Section Wise प्रत्येक Subject में कितने अंक अर्जित किए हैं यह भी जानकारी दी गई है 

M.P Primary TET Result 2024 Out : Download Your Scorecard

जो भी उम्मीदवार M.P Primary TET परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपने Scorecard को नीचे दिए गए Link पर Click करके आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। Scorecard Download करने के लिए उम्मीदवार को Application Number और Date of Birth से Login करना होगा। 

M.P Primary TET Result 2024 Out : Steps to Download Scorecard

Scorecard डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को बोर्ड की Official Website पर Login करना होगा। अगर किसी उम्मीदवार को Scorecard का डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह हमारे द्वारा बताए गए Steps को Follow करके बहुत ही आसान तरीके से अपने Scorecard को डाउनलोड कर पाएंगे। 

  • Step l – सबसे पहले उम्मीदवार को बोर्ड के Official Website पर visit करना होगा। 
  • Step ll – Official website पर जाने के बाद Result Section पर क्लिक करें। 
  • Step lll – जहां आपको Primary Teacher Eligibility Test Result 2024 दिखाई दे रहा होगा। 
  • Step lV – इस पर Click करें, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जिसमें आपको अपना Application number and Date of Birth fill करना होगा। इसके बाद Verification Code में आपको अपने Mother के Name के पहले के दो अक्षर को डालें इसके बाद आधार कार्ड के आखिरी के 4 नंबर fill  करने होंगे। ऐसा करते हैं आपका Scorecard Open हो जाएगा। 
  • Step V – इस Scorecard को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। 

M.P Primary TET Result 2024 Out : Qualifying Marks

जो भी उम्मीदवार M.P Primary TET Exam 2024 में शामिल हुए थे उनके लिए Minimum Qualifying Marks की Criteria को पूरा करना जरूरी है तभी वह पास माने जाएंगे। बोर्ड द्वारा विभिन्न Category के लिए अलग-अलग Passing Percentage or Passing Marks  निर्धारित किए गए हैं जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं-

CategoryPassing PercentagePassing Marks
General Candidates 60%90 out of 150
SC/ ST/ OBC/ PWD Candidates 80%75 out of 150

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
India’s 58th Tiger Reserve Announced. JEE Main : Second Session Ki Pariksha 2 Se 9 April Tak. Bihar Mein 13700 Teachers Aur Honge Niyukt. Staff Nurse Allopathy Pad Par 1437 Selected, 290 Pad Khaali. BE.d Sanyukt Pravesh Pariksha Online Aavedan Ki Tarikh 25 March Tak Badhi.