October 2025 Current Affairs

Current Affairs Today (04 October 2025)

 

  1.   हाल ही में किस कंपनी ने भारतीय वायु सेना को इंटरमीडियेट जेट ट्रेनर (आईजेटी) यशस स्टेज-II विमान पट्टे पर देने के लिए सहमति दी है? हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
  2.   हाल ही में ‘कोल्ड स्टार्ट’ नामक अभ्यास कहाँ आयोजित किया जाएगा? मध्य प्रदेश
  3.   हाल ही में भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास के लिए किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? IIT रोपड़
  4.   हाल ही में विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 2025 कब मनाया गया है? 26 सितंबर
  5.   हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2025 कब मनाया गया है? 1 अक्टूबर
  6.   हाल ही में विश्व सामाजिक सुरक्षा फोरम 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? कुआलालंपुर
  7.   हाल ही में 2025 में सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ISSA पुरस्कार से किस देश को सम्मानित किया गया है? भारत
  8.   हाल ही में दिवंगत जी.जी. पारिख कौन थे? स्वतंत्रता सेनानी
  9.   हाल ही में भूपेंद्र यादव ने ‘नमो वन’ की आधारशिला कहाँ रखी है? मानेसर
  10.   हाल ही में आईएनएस सतलुज किस देश में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन के लिए गया है? मॉरीशस

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

Current Affairs Today (03 October 2025)

 

  1. हाल ही में रोहन बोपन्ना और ताकेरु युज़ुकी ने जापान ओपन 2025 में पुरुष युगल स्पर्धा में कौन सा स्थान हासिल किया है? दूसरा
  2. हाल ही में 62वीं राष्ट्रीय पुरुष शतरंज चैंपियनशिप किसने जीती है? पी. इनियान
  3. हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) का शुभारंभ किसने किया है? निर्मला सीतारमण
  4. हाल ही में किस कंपनी ने भारत का पहला एआई-सक्षम फास्ट अटैक क्राफ्ट (FAC) सिम्युलेटर लॉन्च किया है? ज़ेन टेक्नोलॉजीज़
  5. हाल ही में पहला भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) कप 2025 कहाँ आयोजित किया जा रहा है? चेन्नई
  6. हाल ही में रबी-ट्रैक रिवर ऐपकहाँ शुरू किया गया है? पुडुचेरी
  7. हाल ही में किस राज्य का बालोद ज़िला भारत का पहला बाल विवाह मुक्त ज़िला घोषित किया गया है? छत्तीसगढ़
  8. हाल ही में 500 अरब डॉलर की संपत्ति हासिल करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति कौन बने हैं? एलन मस्क
  9. हाल ही में दिवंगत पंडित छन्नूलाल मिश्र कौन थे? शास्त्रीय गायक
  10. हाल ही में 2025 आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है? 128वाँ

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

 

 

 

1

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारतीय वायु सेना को इंटरमीडियेट जेट ट्रेनर (आईजेटी) यशस स्टेज-II विमान पट्टे पर देने के लिए सहमति दी है|

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited (HAL) ने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force (IAF) को 12 इंटरमीडिएट जेट ट्रेनर (आईजेटी) यशस स्टेज-II विमान (Intermediate Jet Trainer (IJT) Yashas Stage-II aircraft) पट्टे पर देने पर सहमति व्यक्त की है| उद्देश्य: IAF के स्टेज-II पायलट प्रशिक्षण  आवश्यकताओं के व्यापक मूल्यांकन के लिए | यह HAL के HJT-36 Sitara कार्यक्रम का उन्नत संस्करण है|

2

‘कोल्ड स्टार्ट’ नामक अभ्यास मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा|

'कोल्ड स्टार्ट' नामक अभ्यास (Cold Start exercise) 6 से 10 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा| यह अभ्यास भारत के तीनों सेनाओं—थलसेना, नौसेना और वायुसेना—के बीच ड्रोन और काउंटर-ड्रोन् प्रणालियों (drones and counter-drone systems) की क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए है|

3

भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास के लिए IIT रोपड़ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force (IAF) और पंजाब स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रोपड़ (IIT Ropar) ने सहयोगात्मक विकास परियोजनाओं (collaborative developmental projects) के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं| उद्देश्य (Objective): भारत की वायु शक्ति की निरंतरता और संचालन संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करना| इस साझेदारी का उद्देश्य 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत रक्षा प्रौद्योगिकी और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करते हुए आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशीकरण के प्रयासों को बढ़ावा देना है|

4

विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 2025 26 सितंबर को मनाया गया है|

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य महासंघ (International Federation of Environmental Health IFEH) द्वारा विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस (World Environmental Health Day) प्रत्येक वर्ष 26 सितंबर को मनाया जाता है| वर्ष 2025 की थीम: "स्वच्छ वायु, स्वस्थ लोग (Clean Air, Healthy People)"| उद्देश्य (Objective):  विश्व में पर्यावरण स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में, और लोगों और पर्यावरण के बीच स्वास्थ्य संबंध के बारे में जागरूकता बढ़ाना|

5

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2025 1 अक्टूबर को मनाया गया है|

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) हर साल 1 अक्टूबर को मनाया जाता है| वर्ष 2025 की थीम: “स्थानीय और वैश्विक कार्रवाई को आगे बढ़ाने वाले वृद्धजन: हमारी आकांक्षाएं, हमारा कल्याण और हमारे अधिकार (Older Persons Driving Local and Global Action: Our Aspirations, Our Well-Being, and Our Rights)”| मुख्य कार्यक्रम न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित किया गया तथा अर्जेंटीना के स्थायी मिशन (Permanent Mission of Argentina) द्वारा सह-प्रायोजित किया गया| उद्देश्य (Objective): वृद्ध व्यक्तियों के योगदान, उनके अधिकारों और समाज में उनकी गरिमा को बढ़ावा देना|

6

विश्व सामाजिक सुरक्षा फोरम 2025 कुआलालंपुर में आयोजित किया गया है|

विश्व सामाजिक सुरक्षा फोरम 2025 (World Social Security Forum (WSSF) 2025) का आयोजन 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कुआलालंपुर, मलेशिया (Kuala Lumpur, Malaysia) में किया गया| थीम: "परिवर्तनशील विश्व के लिए सामाजिक सुरक्षा को आकार देना (Shaping Social Security for a World in Transition)"| इस वैश्विक कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (International Social Security Association (ISSA)) द्वारा किया गया|

7

2025 में सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ISSA पुरस्कार से भारत देश को सम्मानित किया गया है|

हाल ही में कुआलालंपुर, मलेशिया (Kuala Lumpur, Malaysia) में आयोजित विश्व सामाजिक सुरक्षा फोरम 2025 (World Social Security Forum (WSSF) 2025) के दौरान, भारत को सामाजिक सुरक्षा के विस्तार के लिए किए गए अभूतपूर्व प्रयासों के लिए 2025 में सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (ISSA) पुरस्कार (International Social Security Association Award for Outstanding Achievements in Social Security 2025) से सम्मानित किया गया है| यह पुरस्कार केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री (Union Minister of Labour & Employment and Youth Affairs & Sports) डॉ. मनसुख मंडाविया ने लिया| ISSA महासभा में भारत की हिस्सेदारी भी बढ़कर 30 सीटों तक पहुंच गई है, जो किसी भी देश के लिए सबसे अधिक वोट शेयर है|

8

दिवंगत जी.जी. पारिख स्वतंत्रता सेनानी थे|

वयोवृद्ध गांधीवादी, समाजवादी और स्वतंत्रता सेनानी (Gandhian, socialist and freedom fighter) जी.जी. पारिख का 101 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया है| अवह अपने जीवनकाल में दो बार जेल गए, पहली बार 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान और बाद में आपातकाल के दौरान| 1947 में, जिस वर्ष भारत को स्वतंत्रता मिली, उन्होंने छात्र कांग्रेस की बॉम्बे इकाई के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया| वह यूसुफ मेहरअली सेंटर (Yusuf Meherally Centre) के संस्थापक है|

9

भूपेंद्र यादव ने 'नमो वन' की आधारशिला मानेसर में रखी है|

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री (Union Minister for Environment, Forest and Climate Change) भूपेंद्र यादव ने हाल ही में हरियाणा के मानेसर में 'नमो वन' (‘Namo Van’) की आधारशिला रखी है| यह 2 से 8 अक्टूबर, 2025 तक मनाये जा रहे वन्यजीव सप्ताह (Wildlife Week 2025) समारोह के अंतर्गत किया गया| वन्यजीव संरक्षण और पारिस्थितिक संतुलन के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता के प्रसार के लिए हर वर्ष 2 से 8 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है|

10

आईएनएस सतलुज मॉरीशस देश में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन के लिए गया है|

भारतीय नौसेना का विशेष हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत आईएनएस सतलुज (INS Sutlej- hydrographic survey vessel of the Indian Navy) 29 सितंबर को मॉरीशस (Mauritius) में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन (18th Joint Hydrographic Survey) के लिए गया है| यह मिशन लगभग 35,000 वर्ग समुद्री मील के विस्तृत क्षेत्र को कवर करेगा| यह हाइड्रोग्राफी पर 14वीं संयुक्त समिति की बैठक के दौरान हस्ताक्षरित हाइड्रोग्राफी पर दीर्घकालिक द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन के ढांचे के तहत संचालित किया जा रहा है|

1

रोहन बोपन्ना और ताकेरु युज़ुकी ने जापान ओपन 2025 में पुरुष युगल स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया है|

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जापानी साथी ताकेरु युज़ुकी (Takeru Yuzuki) ने जापान ओपन 2025 (Japan Open 2025) में पुरुष युगल स्पर्धा (men's doubles event) में रजत पदक (दूसरा स्थान) हासिल किया| पहला स्थान: ह्यूगो निस और एडौर्ड रोजर-वेसलिन (Hugo Nys and Edouard Roger-Vasselin)| इसी के साथ रोहन बोपन्ना ओपन एरा में 45 साल और 6 महीने की उम्र में एटीपी टूर युगल फाइनलिस्ट (ATP Tour doubles finalist) बनने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (second-oldest player in the Open Era) बन गए है| पहले खिलाडी जॉन मैकेनरो (John McEnroe) हैं, जिन्होंने 47 साल की उम्र में 2006 का सैन जोस खिताब (जोनास ब्योर्कमैन के साथ) जीता था|

2

भारत ने 2025 ISSF जूनियर विश्व कप नई दिल्ली में पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है?

भारत ने नई दिल्ली में आयोजित 2025 ISSF जूनियर विश्व कप ( ISSF Junior World Cup 2025 New Delhi) में कुल 26 पदक (8 स्वर्ण, 10 रजत और 8 कांस्य पदक) जीतकर पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है| जूनियर महिला 25 मीटर पिस्तौल: तेजस्वनी सिंह- रजत पदक| मुकेश नेलावल्ली ने पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा (men’s 25 meters pistol event) में स्वर्ण पदक और साहिल चौधरी ने कांस्य पदक जीता| ईशा अनिल टकसाले और हिमांशु ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम (10m air rifle mixed team) स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता|  विनय प्रताप चंद्रावत ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा (men’s trap) में कांस्य पदक जीता|

3

62वीं राष्ट्रीय पुरुष शतरंज चैंपियनशिप पी. इनियान ने जीती है|

तमिलनाडु के ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में आयोजित 62वीं  राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप (62nd national Chess Championship) जीती है. उन्होनें 6 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीती| दूसरा स्थान: केरल के  ग्रैंड मास्टर एच. गौतम कृष्ण (5 लाख रुपये)| तीसरा स्थान: पीएसपीबी के ग्रैंड मास्टर शशिकिरण कृष्णन (4 लाख रुपये)| चौथा स्थान: रेलवे के ग्रैंड मास्टर अरोण्यक घोष | पांचवां स्थान: रेलवे के ग्रैंड मास्टर अभिजीत गुप्ता|

4

अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2025 30 सितंबर को मनाया गया है|

अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) हर वर्ष 30 सितंबर को मनाया जाता है| वर्ष 2025 की थीम: "सभी के लिए भाषा प्रौद्योगिकियाँ (Language Technologies for All)"| यह दिन बाइबिल अनुवादक सेंट जेरोम (St. Jerome- Bible translator) की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है, जिन्हें अनुवादकों का संरक्षक संत (patron saint of translators) माना जाता है| उद्देश्य (Objective): विश्वभर के अनुवादकों और भाषा विशेषज्ञों के योगदान को सम्मान देना| 2017 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने राष्ट्रों को जोड़ने और शांति, समझ और विकास को बढ़ावा देने में भाषा विशेषज्ञों की भूमिका पर एक प्रस्ताव पारित किया और 30 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस घोषित किया|

5

वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) का शुभारंभ निर्मला सीतारमण ने किया है|

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री (Union Minister of Finance and Corporate Affairs) निर्मला सीतारमण ने 24 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (Goods and Services Tax Appellate Tribunal (GSTAT) का औपचारिक शुभारंभ किया है| यह देश में अप्रत्यक्ष कर विवाद समाधान (indirect tax dispute resolution) के लिए संस्थागत ढाँचे को मज़बूत करता है| इस अवसर पर, एक ई-कोर्ट पोर्टल (e-Courts Portal) भी लॉन्च किया गया, जिससे करदाताओं को ऑनलाइन अपील दायर करना, ट्रैक करना और वर्चुअल सुनवाई में भाग लेना संभव होगा|

6

ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ कंपनी ने भारत का पहला एआई-सक्षम फास्ट अटैक क्राफ्ट (FAC) सिम्युलेटर लॉन्च किया है|

हैदराबाद स्थित ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ (Zen Technologies) ने नौसेना प्रशिक्षण के लिए भारत का पहला एआई-सक्षम फास्ट अटैक क्राफ्ट (FAC) सिम्युलेटर (AI-enabled Fast Attack Craft (FAC) simulator) लॉन्च किया है| इस प्रणाली को इसकी सहायक कंपनी, एप्लाइड रिसर्च इंटरनेशनल (Applied Research International (ARI) Simulation) सिमुलेशन द्वारा विकसित किया गया है| यह सिम्युलेटर नौसेना प्रशिक्षण में शिप हैंडलिंग, नेविगेशन और युद्ध कौशलों का यथार्थ अनुभव देता है| विशेषता के तौर पर इसमें एक एआई-सक्षम प्रशिक्षक ऑपरेटर स्टेशन (AI-Enabled Instructor Operator Station) है, जो प्रशिक्षण को व्यक्तिगत बना सकती है और प्रदर्शन विश्लेषण कर सकती है|

7

पहला भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) कप 2025 चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है|

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (Boxing Federation of India (BFI) 1 से 7 अक्टूबर तक BFI कप 2025 (BFI Cup 2025) चेन्नई में वेलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) में आयोजित कर रहा है| यह प्रतियोगिता पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए 10 श्रेणियों में आयोजित की जा रही है| इससे स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को विशिष्ट राष्ट्रीय शिविर में प्रवेश मिलेगा|

8

पर्यावरण संरक्षण के लिए 31वें डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन पुरस्कार से सहज समृद्ध और वीरप्पन को सम्मानित किया गया है|

रोटरी क्लब ऑफ मद्रास ईस्ट (Rotary Club of Madras East (RCME) द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए 31वें डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन पुरस्कार (Dr. M.S. Swaminathan Award for Environmental Conservation) से 2 को सम्मनित किया गया है| मैसूर के सहज समृद्ध संगठन (Sahaj Samriddhi Sangathan)- भारत की पारंपरिक कृषि पद्धतियों को संरक्षित करने और देशी फसल किस्मों की समृद्ध जैव विविधता के संरक्षण के लिए एक जन आंदोलन| कलैग्नार नगर गाँव के इरुलर मछुआरे 60 वर्षीय वीरप्पन (Veerappan)- पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए| यह पुरस्कार उन व्यक्तियों या संगठनों को दिया जाता है, जिन्होंने पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने और सतत विकास की दिशा में सराहनीय कार्य किए हों|

9

'रबी-ट्रैक रिवर ऐप' पुडुचेरी में शुरू किया गया है|

'रबी-ट्रैक रिवर ऐप (Rabi-Track RIVER App)' को हाल ही में राजीव गांधी पशु चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (रिवर Rajiv Gandhi Institute of Veterinary Education and Research (RIVER) ने विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर पुडुचेरी में लांच किया है| उद्देश्य: रेबीज निगरानी और रिपोर्टिंग को मज़बूत करना | इसे रिवर ने अटल इनक्यूबेशन सेंटर, पुडुचेरी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Atal Incubation Centre, Puducherry Technological University) के सहयोग से विकसित किया है|

10

छत्तीसगढ़ का बालोद ज़िला भारत का पहला बाल विवाह मुक्त ज़िला घोषित किया गया है|

"बाल विवाह मुक्त भारत" अभियान (Child Marriage Free India national campaign) के तहत, छत्तीसगढ़ का बालोद ज़िला आधिकारिक तौर पर बाल विवाह मुक्त घोषित (child marriage-free district) होने वाला देश का पहला ज़िला बन गया है| पिछले दो वर्षों में बालोद में बाल विवाह का कोई मामला नहीं देखा गया| "बाल विवाह मुक्त भारत" अभियान राज्य में 27 अगस्त, 2024 को शुरू किया गया था|

Scroll to Top