जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक (G-7 Foreign Ministers' Meeting) 11 से 12 नवंबर तक कनाडा के नियाग्रा (Niagara, Canada) में आयोजित की जा रही है| इस बैठक में जी-7 के सदस्य देशों कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ के मंत्रियों (Canada, France, Germany, Italy, Japan, the United Kingdom, the United States, and the European Union) के साथ-साथ भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, सऊदी अरब, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और यूक्रेन सहित कई आउटरीच राष्ट्र भी शामिल हुए| भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर इसमें भाग ले रहे है| इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिटेन की विदेश सचिव यवेट कूपर, जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल, ब्राज़ील के विदेश मंत्री मौरो विएरा, फ़्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट और कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात की|