December 2024 Current Affairs

  1.  निर्वाचन आयोग का वार्षिक खेल सप्ताह- 2024 कहाँ शुरू किया गया है? नई दिल्ली
  2. भारतीय नौसेना दिवस 2024 कब मनाया जाएगा? 4 दिसंबर
  3. हाल ही में चर्चा में रही फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का संबंध किस घटना से है? गोधरा त्रासदी
  1. भारत के विकास में युवाओं की भागीदारी और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए किस कार्यक्रम की परिकल्पना की गई है? विकसित भारत एंबेसडर-युवा कनेक्ट पहल
  2. 20वीं एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप (एडब्ल्यूएचसी) 2024 की शुरुआत कहाँ की गई? नई दिल्ली
  3. सागरमाला योजना के तहत किस राज्य को कार्गो और क्रूज हब के रूप में विकसित किया जाएगा? गोवा
  4. डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती 2024 कब मनाई गई? 3 दिसंबर
  5. पवन कम्पेली ने 2024 एशियाई ई-स्‍पोर्टस खेलों में ई-फुटबॉल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता? कांस्य पदक
  6. भारत की पहली जल परिवहन सेवा ‘उबर शिकारा’ कहाँ शुरू की गई? कश्मीर
  7. भारतीय उद्योग परिसंघ साझेदारी शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है? नई दिल्ली

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

  1. सैयद मोदी अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2024 में महिला एकल खिताब किसने जीता? पी. वी. सिंधु
  2. हाल ही में, उत्तर प्रदेश का 76वां जिला किसे घोषित किया गया? महाकुंभ मेला जिला
  1. हाल ही में, घरचोला’ को GI टैग दिया गया, उसका संबंध किस राज्य से है? गुजरात
  2. अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस 2024 कब मनाया जाएगा? 3 दिसंबर
  3. सरस फूड फेस्टिवल का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है? ग्रामीण विकास मंत्रालय
  1. किस राष्ट्रीय उद्यान को मध्य प्रदेश का 8वां बाघ अभयारण्य घोषित किया गया? माधव राष्ट्रीय उद्यान
  1. UNCCD के COP16 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? रियाद
  2. संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर, संविधान की प्रतियां किस भाषा में जारी की गई? संस्कृत और मैथिली
  1. संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमाऊ शक्ति 2024 की शुरुआत कहाँ की गई? मलेशिया
  2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है? जय शाह

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

  1. केंद्र सरकार ने पर्यटन स्थलों को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए कितनी परियोजनाओं को मंजूरी दी है? 40
  2. हाल ही में विश्व एड्स दिवस 2024 कब मनाया गया? 1 दिसंबर
  3. हाल ही में हॉर्नबिल महोत्सव के 25वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? नागालैंड
  4. हाल ही में दिवंगत हुए डॉ. पृथ्वींद्र मुखर्जी का संबंध किस से है? शोधकर्ता
  5. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने किस रोग को ‘अधिसूचित रोग’ घोषित किया है? सर्पदंश
  6. विश्व बैंक की सहायता से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केंद्र की स्थापना किस राज्य में की जायेगी? हरियाणा
  7. राष्ट्रीय अभिलेखागार समिति की 48वीं बैठक का आयोजन कहाँ किया गया? गुजरात
  1. 72वें महाबोधि महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया? मध्य प्रदेश
  2. संयुक्त सैन्य अभ्यास “अग्नि योद्धा – 2024″ का आयोजन कहाँ किया गया? महाराष्ट्र
  3. संघीय जांच ब्यूरो (FBI) का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया? काश पटेल

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

1

निर्वाचन आयोग का वार्षिक खेल सप्ताह- 2024 नई दिल्ली में शुरू किया गया है|

2 दिसंबर से 7  दिसंबर तक निर्वाचन आयोग के  वार्षिक खेल सप्ताह (Election Commission's annual Sports Week)- 2024 का आयोजन सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,  नई दिल्ली (Siri Fort Sports Complex, New Delhi) में किया जा रहा है| इसका शुभारंभ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने किया

उद्देश्य: कर्मचारियों के मानसिक दबाव (mental pressure) और कार्यभार को कम करना तथा खेलों के माध्यम से टीम वर्क को बेहतर बनाना | इसमें  छह खेलों को शामिल किया गया है- फुटबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, क्रिकेट, कैरम और टेबल टेनिस (football, badminton, chess, cricket, carrom and table tennis) इस आयोजन में पहली बार फुटबॉल को शामिल किया गया है।

2

भारतीय नौसेना दिवस 4 दिसंबर 2024 मनाया जाएगा|

भारतीय नौसेना की उपलब्धियों (achievements) और भूमिका (role) का जश्न मानाने के लिए  हर साल 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) मनाया जाता है| भारतीय नौसेना दिवस 2024 की थीम: नवाचार और स्वदेशीकरण के माध्यम से शक्ति और सामर्थ्य (Strength and Power through Innovation and Indigenisation) भारतीय नौसेना दिवस 2024 कार्यक्रम में भारतीय नौसेना ब्लू फ्लैग बीच, पुरी, ओडिशा (Blue Flag Beach, Puri, Odisha) पर अपनी समुद्री ताकत (maritime prowess) का प्रदर्शन करेगी, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) मुख्य अतिथि (chief guest) होंगी| 4 दिसंबर, 1971 को  ऑपरेशन ट्राइडेंट (Operation Trident) के दौरान भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी नौसेना (Pakistani Navy) को हराकर PNS खैबर (PNS Khaibar) सहित चार पाकिस्तानी जहाजों (Pakistani vessels) को डुबो दिया था। यह दिन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (Indo-Pakistan War) में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि देता है।

3

चर्चा में रही फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का संबंध गोधरा त्रासदी घटना से है|

संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम (Balayogi Auditorium of Parliament) में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (film 'The Sabarmati Report') की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई| फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, साल 2002 के गोधरा त्रासदी (2002 Godhra tragedy) और गुजरात दंगों पर बनी हैं. यह फिल्म गुजरात में 2002 में कार सेवकों से भरी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को गोधरा स्टेशन के पास एक समुदाय विशेष द्वारा आग लगाये जाने की घटना पर आधारित है| फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, और ओडिशा में टैक्स फ्री (tax free) किया गया है|

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’:

निर्देशक (Director) - धीरज सरना

अभिनेता (Actor)- विक्रांत मैसी

प्रोड्यूसर (Producer)- एकता कपूर

4

भारत के विकास में युवाओं की भागीदारी और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए विकसित भारत एंबेसडर-युवा कनेक्ट पहल कार्यक्रम की परिकल्पना की गई है|

"विकसित भारत 2047 (Viksit Bharat 2047)" पहल की तर्ज पर “विकसित भारत एंबेसडर-युवा कनेक्ट (Viksit Bharat Ambassador-Yuva Connect Initiative)” कार्यक्रम की परिकल्पना की गई है|

5

20वीं एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप (एडब्ल्यूएचसी) 2024 की शुरुआत नई दिल्ली में की गई|

20वीं एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप (20th Asian Women's Handball Championship (AWHC)) 2024 का आयोजन 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक नई दिल्ली में किया जा रहा है| भारत पहली बार AWHC की मेजबानी (host) कर रहा है| AWHC 2024 विश्व हैंडबॉल लीग (World Handball League (WHL)) द्वारा प्रस्तुत (presented by) और एशियाई हैंडबॉल महासंघ (Asian Handball Federation) द्वारा आयोजित (organized) की जा रही है| इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें 16 बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया (South Korea), जापान (Japan), चीन (China), कजाकिस्तान (Kazakhstan), होन्ग कोंग (Hong Kong), भारत,  सिंगापुर (Singapore) और ईरान (Iran) शामिल हैं।

6

सागरमाला योजना के तहत गोवा को कार्गो और क्रूज हब के रूप में विकसित किया जाएगा|

केंद्र सरकार (Central Government) गोवा राज्य सरकार (State Government of Goa) के सहयोग से सागरमाला योजना (Sagarmala Scheme) के तहत गोवा (Goa) को कार्गो और क्रूज हब (major cargo and cruise destination) के रूप में विकसित कर रही है| इसके तहत केंद्र सरकार ने गोवा के मोरमुगाओ बंदरगाह (Mormugao Port, Goa) पर अनुमानित परियोजना लागत (estimated project cost) 101.72 करोड़ रुपये से  एक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रूज टर्मिनल (International and Domestic Cruise Terminal) के साथ-साथ एक फेरी टर्मिनल (ferry Terminal) भी विकसित किया गया है|

7

डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती 3 दिसंबर 2024 मनाई गई|

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को ज़िरादेई, बिहार में हुआ था| उन्हें 1962 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (India’s highest civilian honour), भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया गया।उनकी आत्मकथा (autobiography) "आत्मकथा (Atmakatha)" 1946 में प्रकाशित की गई  थी। वह इंडिया डिवाइडेड (India Divided) (1946), महात्मा गांधी और बिहार: कुछ स्मरण (Mahatma Gandhi and Bihar: Some remembrance) (1949) के लेखक हैं|

8

पवन कम्पेली ने 2024 एशियाई ई-स्‍पोर्टस खेलों में ई-फुटबॉल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता|

भारत के पवन कम्पेली (Pavan Kampelli ) ने 2024 एशियाई ई-स्‍पोर्टस खेलों (2024 Asian Esports Games (AEG)) में ई-फुटबॉल स्पर्धा (eFootball) में इंडोनेशिया के असगार्ड अजीजी (Asgard Azizi of Indonesia) को हराकर  कांस्य (bronze) पदक जीता| यह एशियाई ई-स्‍पोर्टस खेलों में भारत का पहला पदक है.

ई-फ़ुटबॉल (एशियाई ई-स्पोर्ट्स गेम्स 2024)

 

स्वर्ण पदक (Gold): TXRO, थाईलैंड (TXRO (Thailand))
रजत पदक (Silver): पार्कजी, दक्षिण कोरिया (ParkJi (South Korea))
कांस्य पदक (Bronze) पवन कम्पेली, भारत (Pavan Kampelli (India))
9

भारत की पहली जल परिवहन सेवा ‘उबर शिकारा’ कश्मीर में शुरू की गई|

टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर (Uber) ने भारत में अपनी पहली जल परिवहन सेवा (first water transport service) ‘उबर शिकारा (Uber Shikara)’ की  शुरूआत कश्मीर की  डल झील (Dal Lake in Kashmir) पर की है। अब उबर के ऐप (Uber's app) के जरिये श्रीनगर में डल झील पर शिकारा की बुकिंग की जा सकेगी। इस के लिए, उबर ने सात शिकारा ऑपरेटरों (Shikara operators) के साथ साझेदारी की है|

10

भारतीय उद्योग परिसंघ साझेदारी शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया है|

2 - 3 दिसंबर को 29वें  भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) साझेदारी शिखर सम्मेलन (Confederation of Indian Industry (CII) Partnership Summit) 2024 का आयोजन नई दिल्ली में  किया गया है|

थीम: "भारत और दुनिया" (India and the World)

CII साझेदारी शिखर सम्मेलन 61 देशों के प्रतिभागियों को एक मंच देता है, जहाँ लचीला आपूर्ति श्रृंखलाओं (resilient supply chains), स्थिरता (sustainability), AI, लैंगिक समानता (gender equality) और अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाती  है|

उद्देश्य: स्थायी भविष्य (sustainable future) के लिए वैश्विक सहयोग (global collaboration) को बढ़ावा देना|

1

सैयद मोदी अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2024 में महिला एकल खिताब पी. वी. सिंधु ने जीता|

ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने चीन की वू लुओ यू (China's Wu Luo Yu) को हराकर सैयद मोदी अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट (Syed Modi International Badminton Tournament) - 2024 में महिला एकल खिताब (women's singles title) जीता|

महिला एकल (Women's Singles) पीवी सिंधू

(PV Si  ndhu)

चीन की वू लुओ यू (China's Wu Luo Yu) को हराया।

 

 

 

पुरुष एकल (Men's Singles) लक्ष्य से न सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह (ia Heng Jason Teh of Singapore) को हराया।

 

 

 

महिला युगल (Women's Doubles) त्रिशा जॉली और

गा यत्री गोपीचंद

त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद (Trisha Jolly and Gayatri Gopichand) की जोडी ने चीन की बाओ ली जिंग और ली कियान (Bao Li Jing and Li Qian of China) की जोडी को हराया।
पुरुष युगल (Men's Doubles) हुआंगदी व लुई यांग चीन के हुआंगदी व लुई यांग (Huangdi and Lui Yang of China) ने पृथ्वी कृष्णामूर्ति रॉय व साई प्रतीक (rithvi Krishnamurthy Roy and Sai Prateek) को हराया।
मिश्रित युगल (Mixed Doubles) देकापाल पुवारनुक्रोह व सुपस्सरा पेउजमपैन थाईलैंड के देकापाल पुवारनुक्रोह व सुपस्सरा पेउजमपैन (Dekapal Puvaranukroh and Supassara Peujampan of Thailand) ने ध्रुव कपिला व तनीषा क्रॉस्टो (Dhruv Kapila and Tanisha Crasto) को हराया।

 

2

उत्तर प्रदेश का 76वां जिला महाकुंभ मेला जिला घोषित किया गया|

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ क्षेत्र (Maha Kumbh area) को उत्तर प्रदेश का 76वां जिला घोषित किया है। इसे "महाकुंभ मेला जिला (Mahakumbh Mela District)" का नाम दिया गया है| इस जिले में प्रयागराज जनपद के राजस्व ग्राम (revenue villages) (चार तहसील- सदर, सोरांव , फूलपुर और करछना) और सम्पूर्ण परेड क्षेत्र (entire parade area) होगा| चार तहसील में कुल 67 गांव होंगे|

महाकुंभ के समापन के साथ ही यह नया जिला अस्तित्व में नहीं रहेगा और पुनः पुराने जिले का हिस्सा बन जाएगा 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जायेगा| इलाहाबाद, नासिक, हरिद्वार और उज्जैन में हर 12 साल के अंतराल पर महाकुंभ मेला आयोजित किया जाता है|

3

‘घरचोला’ को GI टैग दिया गया, उसका संबंध गुजरात से है|

भारत सरकार ने  गुजरात की सांस्कृतिक हस्तशिल्प विरासत (Gujarat's cultural handicraft heritage) ‘घरचोला (Gharchola)’ को भौगोलिक संकेतक यानी  GI टैग (Geographical Indication (GI) tag) प्रदान किया| घरचोला का मतलब होता है- हिन्दू या जैन समाज में  दुल्हन द्वारा नए घर पर पहना जाने वाला पोशाल या कपड़ा

यह हस्तशिल्प क्षेत्र (handicraft sector) में गुजरात को मिलने वाला  23वां GI टैग है।

इसके साथ ही गुजरात को मिले GI टैग की कुल संख्या 27 हो गई है।

4

अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस 3 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा|

हर साल 3 दिसंबर को अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस/ अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस (International Day of People with Disability (IDPWD)) मनाया जाता | अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस के अवसर पर, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) 22 व्यक्तियों और 11 संस्‍थानों को राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग जन सशक्तिकरण पुरस्‍कार (National Empowerment of Persons with Disabilities Awards) प्रदान करेंगी

2024 की थीम: समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना (Amplifying the Leadership of Persons with Disabilities for an Inclusive and Sustainable Future)

5

सरस फूड फेस्टिवल का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है|

ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) द्वारा सरस फूड फेस्टिवल (Saras Food Festival) का आयोजन 1 दिसंबर से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में किया जा रहा है|

उद्देश्य: भारतीय संस्कृति तथा भोजन (Indian culture and food) की विविधता (diversity) को प्रदर्शित करना और महिला सशक्तिकरण (women empowerment) को बढ़ावा देना

इसमें 25 राज्यों के 300 से अधिक उत्कृष्ट व्यंजनों (excellent dishes) को प्रदर्शित किया जायेगा|

इसमें लगभग 150 महिला उद्यमियां (women entrepreneurs) और ग्रामीण विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों (self-help groups) की महिलाएँ भाग ले रही है|

6

माधव राष्ट्रीय उद्यान को मध्य प्रदेश का 8वां बाघ अभयारण्य घोषित किया गया|

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की पहल पर शिवपुरी जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान (Madhav National Park) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का 8वां बाघ अभ्यारण्य (8th tiger reserve)  घोषित किया गया| राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority (NTCA)) की तकनीकी समिति (Technical Committee) ने माधव राष्ट्रीय उद्यान  को बाघ अभ्यारण्य के रूप में अधिसूचित करने के प्रस्ताव (proposal) को मंजूरी दी है| इस राष्ट्रीय उद्यान में एक नर और एक मादा बाघ (one male and one female tiger) को छोड़ने की भी मंजूरी दी गयी  है

माधव राष्ट्रीय उद्यान:

स्थापना (राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा) (Establishment (National Park status)): 1958

कुल क्षेत्रफल: 354.61 वर्ग किमी

मध्यप्रदेश के  सात टाइगर रिजर्व:

  • कान्हा नेशनल पार्क
  • बांधवगढ़ नेशनल पार्क
  • पेंच नेशनल पार्क
  • पन्ना नेशनल पार्क
  • सतपुड़ा के जंगल
  • संजय दुबरी नेशनल पार्क
  • वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व
7

UNCCD के COP16 का आयोजन रियाद में किया जा रहा है|

दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (United Nations Convention to Combat Desertification (UNCCD)) के पार्टियों के सम्मेलन (Conference of the Parties (COP16)) का सोलहवां सत्र (sixteenth session) रियाद, सऊदी अरब (Riyadh, Saudi Arabia) में आयोजित किया जा रहा है| यह आयोजन "हमारी भूमि हमारा भविष्य (Our Land Our Future)" पर केंद्रित होगा| सम्‍मेलन के दौरान रियाद वैश्विक सूखा प्रतिरोध पहल (Riyadh Global Drought Resilience Initiative) की शुरुआत की गई| UNCCD अपनी 30वीं वर्षगांठ मना रहा है, COP16 अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त राष्ट्र भूमि सम्मेलन (UN land conference) है, और मध्य पूर्व (Middle East) और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र (North Africa region) में आयोजित पहला UNCCD COP है|

8

संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर, संविधान की प्रतियां संस्कृत और मैथिली भाषा में जारी की गई|

26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day) के उपलक्ष्य में  नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संस्कृत और मैथिली (Sanskrit and Maithili) में संविधान की प्रतियां जारी कीं| इसी अवसर पर; संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया गया और 2 किताबें- 'भारतीय संविधान का निर्माण: एक झलक' (The Making of the Indian Constitution: A Glimpse) और 'भारतीय संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा' (The Making of the Indian Constitution and its Glorious Journey) का भी विमोचन किया गया।

9

संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमाऊ शक्ति 2024 की शुरुआत मलेशिया में की गई|

2 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक भारत-मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास (India- Malaysia Joint Military Exercise) हरिमाऊ शक्ति (HARIMAU SHAKTI) का चौथा संस्करण (4th edition) बेंटोंग कैंप, पहांग जिला, मलेशिया (Bentong camp, Pahang district, Malaysia) में आयोजित किया जा रहा  है|

उद्देश्य: जंगल क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान (insurgency operations) चलाने के लिए दोनों पक्षों की संयुक्त सैन्य क्षमता (enhance joint military capability) को बढ़ाना |

हरिमाऊ शक्ति का तीसरा  संस्करण- नवंबर 2023 में उमरोई छावनी, मेघालय, भारत (Umroi Cantonment, Meghalaya, India) में आयोजित किया गया था।

10

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नया चेयरमैन जय शाह को नियुक्त किया गया है|

जय शाह (Jay Shah) ने 1 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (nternational Cricket Council (ICC)) के चेयरमैन (Chairman) के रूप में अपने  कार्यकाल की शुरुआत की है| उन्होंने  ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) का स्थान लिया|

ICC के चेयरमैन बनने वाले वह  पांचवें भारतीय हैं|

ICC के चेयरमैन बनने वाले पहले भारतीय जगमोहन डालमिया (1997-2000) थे|

शरद पवार- 2010 से 2012 तक

N श्रीनिवासन- 2014 से 2015 तक

शशांक मनोहर- 2015 से 2020 तक

1

केंद्र सरकार ने पर्यटन स्थलों को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी है|

केंद्र सरकार ने 23 राज्यों में पर्यटन स्थलों (tourist destinations) को वैश्विक मानकों (global standards) के अनुरूप विकसित करने के लिए  3,295.76 करोड़ रुपये की लागत के साथ  40 परियोजनाओं (projects) को मंजूरी दी है|

उद्देश्य: कम लोकप्रिय स्थलों को प्रतिष्ठित स्थलों के रूप में विकसित करना तथा देश भर में पर्यटकों के अधिक संतुलित वितरण (balanced distribution of tourists) को बढ़ावा देना|

कुछ चयनित स्थलों में रंग घर, शिवसागर (असम), मत्स्यगंधा झील, सहरसा (बिहार), प्रस्तावित टाउन स्क्वायर, पोरवोरिम (गोवा) और ओरछा (मध्यप्रदेश) शामिल हैं।

2

विश्व एड्स दिवस 2024 1 दिसंबर को मनाया गया|

प्रतिवर्ष 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) के रूप में  मनाया जाता है|

2024 का विषय: "सही रास्ता अपनाएं: मेरी सेहत, मेरा अधिकार!" (Take the rights path: My health, my right!)

उद्देश्य: HIV /AIDS के बारे में जागरूकता बढ़ाना

राष्ट्रीय स्तर पर (national front), भारत HIV अनुमान 2023 रिपोर्ट (India HIV Estimations 2023 report) के अनुसार भारत में 2.5 मिलियन से अधिक लोग HIV ग्रस्त

3

नागालैंड का 62वां स्थापना दिवस 1 दिसंबर को मनाया गया|

1 दिसंबर 2024 को  नागालैंड का 62वां स्थापना दिवस (Nagaland's 62nd Foundation Day) मनाया गया| नागालैंड को आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर 1963 में भारत का 16वाँ राज्य घोषित किया गया था। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (Chief Minister Neiphiu Rio) ने  कोहिमा में राज्य स्तरीय उत्सव को संबोधित किया|

4

हॉर्नबिल महोत्सव के 25वें संस्करण का आयोजन नागालैंड में किया जा रहा है|

1-10  दिसबंर तक नागालैंड के प्रसिद्ध हॉर्नबिल महोत्सव (25th Hornbill Festival) के 25वें संस्करण का आयोजन नागा हेरिटेज विलेज किसामा, कोहिमा (Naga Heritage Village Kisama, Kohima) में किया जा रहा है|

 इस बार महोत्सव में:

भागीदार देश- वेल्स, अमेरिका, जापान और पेरू (Partner countries- Wales, USA, Japan and Peru)

भागीदार राज्य- सिक्किम और तेलंगाना (Partner States- Sikkim and Telangana)

उद्देश्य: नागालैंड की समृद्ध संस्कृति को पुनर्जीवित (revive) और संरक्षित (preserve) करना तथा इसकी असाधारण परंपराओं  को प्रदर्शित करना|

5

दिवंगत हुए डॉ. पृथ्वींद्र मुखर्जी का संबंध शोधकर्ता से है|

भारतीय शोधकर्ता डॉ. पृथ्वींद्र मुखर्जी (Researcher Dr. Prithvipati Mukherjee) का निधन हो गया है| उन्हें वर्ष 2020  में  शिक्षा और साहित्यन (literature and education) के क्षेत्र में उनके काम के लिए पद्म श्री (Padma Shri) से सम्मानित किया गया|

6

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सर्पदंश रोग को ‘अधिसूचित रोग’ घोषित किया है|

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW)) ने भारत में सर्पदंश (सांप के काटने, snakebite) के मामलों और इससे होने वाली मौतों को राज्य लोक स्वास्थ्य अधिनियम और अन्य प्रावधानों (State Public Health Act and other provisions) के तहत ‘अधिसूचित रोग’ (notified diseases) की श्रेणी में रखा है| मार्च में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सर्पदंश की समस्या से निपटने के लिए सर्पदंश के रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना (National Action Plan for Prevention and Control of Snakebite) शुरू की थी

लक्ष्य: 2030 तक सर्पदंश से संबंधित मौतों को आधा करना

7

विश्व बैंक की सहायता से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केंद्र की स्थापना हरियाणा में की जायेगी|

हरियाणा में  विश्व बैंक (World Bank) की सहायता से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केंद्र (Artificial Intelligence Centre) की स्थापना की जायेगी| इससे युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीक (Artificial Intelligence and modern technology) का कौशल (skills) उपलब्‍ध कराया जाएगा|

उद्देश्य: हरियाणा को वैश्विक शिक्षा केंद्र (global education hub) के रूप में स्थापित करना, तकनीकी क्षमताओं (technological capabilities) को बढ़ावा देना और डिजिटल अर्थव्यवस्था (digital economy) में  सुधार करना

8

राष्ट्रीय अभिलेखागार समिति (National Committee of Archivists (NCA)) की 48वीं बैठक का आयोजन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया (एकता नगर), गुजरात (Statue of Unity, Kevadiya (Ekta Nagar), Gujarat) में किया गया| 48वीं बैठक का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार (National Archives of India), भारत सरकार (Government of India), नई दिल्ली और गुजरात राज्य अभिलेखागार (Gujarat State Archives) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 48वीं बैठक का उद्घाटन भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक एवं NCA के अध्यक्ष  अरुण सिंघल (Arun Singhal, Director General of Archives, National Archives of India & Chairman of NCA) ने किया|

9

दो दिवसीय 72वें महाबोधि महोत्सव ((Mahabodhi Mahotsav)) का आयोजन 30 नवंबर से 01 दिसम्बर, 2024 तक मध्य प्रदेश के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल सांची स्‍तूप (Sanchi Stupa, a UNESCO World Heritage Site) में किया जा रहा है| इस महोत्सव का उद्घाटन केन्‍द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minority Affairs Minister Kiren Rijiju) ने किया|

इसमें भगवान बुद्ध के दो प्रमुख शिष्यों (disciples)- सारिपुत्र और मौदगल्यायन (Sariputra and Maudgalyayana) के अवशेषों (remains) की पूजा-अर्चना की जायेगी|

10

28 से 30 नवंबर, 2024 तक भारतीय सेना (Indian Army) और सिंगापुर के सशस्त्र बलों (Singapore Armed Forces) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास (Joint Military Exercise) अग्नि वॉरियर (AGNI WARRIOR (XAW-2024)) का 13वां संस्करण (13th edition) फील्ड फायरिंग रेंज, देवलाली (महाराष्ट्र) (Field Firing Ranges, Devlali (Maharashtra)) में आयोजित किया गया| इसमें भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट (Regiment of Artillery) के 114 सैनिक और  सिंगापुर आर्टिलरी (Singapore Artillery) के 182 सैनिकों ने भाग लिया|

उद्देश्य: बहुराष्ट्रीय शक्ति (multinational force) के रूप में सामंजस्य (cohesion) स्थापित करने के लिए अभ्यासों और प्रक्रियाओं की आपसी समझ को अधिकतम करना