UP Police Previous Year Paper
निम्नलिखित में से किस देश ने दुनिया का प्रथम तैरता हुआ परमाणु संयंत्र बनया है?
दुनिया का पहला तैरता हुआ परमाणु संयंत्र का निर्माण रूस ने किया। जिसका नाम अकेटेमिक लोमोनसोव रखा गया। इस संयंत्र का निर्माण दूरस्थ क्षेत्रों में ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है।
निम्नलिखित में से किस निगम ने मई, 2019 में दो 1600 एचपी डी०इ०एम०यू० (HP DEMU) ट्रेन सेट की आपूर्ति करने के लिए नेपाल के रेलवे विभाग के साथ अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किया?
कोंकण रेलवेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड निगम ने 1600 एच पी डीइएमयू ट्रेन सेट की आपूर्ति के लिए नेपाल के रेलवे विभाग के साथ अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किया। इस ट्रेन सेट का निर्माण इंट्रीग्रेटेड, कोच फैक्ट्री चेन्नई द्वारा किया जाएगा।