Delhi Police Previous Year 2

निम्नलिखित में से कौन-सी गजल में प्रयोग नहीं होती है?

  • मांड
  • मिसरा
  • मकता
  • मतला
मांड

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द, नदियों से संबंधित नहीं है?

  • उत्बंड (Horst)
  • विसर्प (Meander)
  • जलप्रपात (Waterfall)
  • वितरिका (Distributary)
उत्बंड (Horst)

……… राजा समुद्रगुप्त के दरबार में एक कवि और मंत्री थे।

  • हरिषेण
  • बाणभट्ट
  • कंबन
  • वसुमित्र
हरिषेण

नेटल पौधे को छूने से कौन-सा अम्ल उत्पन्न होता है, जो छूने से दर्द उत्पन्न करता है?

  • मेथनोइक
  • एसीटिक
  • एस्कार्बिक
  • ऑक्सेलिक
मेथनोइक

…….. एक तमिल पर्व है जिसमें मंदिर की मूर्तियों को एक अनुष्ठानिक स्नान कराने के लिए एक जुलूस में (शोभायात्रा द्वारा) एक जलनिकाय तक ले जाया जाता है।

  • मासी मागम
  • खुदो कुट
  • मोपिन
  • वेट्टुकाड
मासी मागम

‘द डिसाइपल’ चैतन्य तम्हाणे की में एक पुरस्कार विजेता फिल्म है।

  • मराठी
  • हिंदी
  • गुजराती
  • अंग्रेजी
मराठी

आर्थिक सर्वेक्षण में आर्थिकी को भोजन की थाली से संबंधित करने के प्रयास में थालीनॉमिक्स’ की अवधारणा प्रस्तुत की गई थी?

  • 2019-20
  • 2017-18
  • 2018-19
  • 2016-17
2019-20

निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम भारतीय न्यायालयों के न्यायाधिकार क्षेत्र से बाहर रहकर भारत में कानून की प्रक्रिया से बचने वाले अपराधियों को निरुद्ध करने के लिए उपाय प्रदान करता है?

  • भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018
  • अर्थशोधन निवारण अधिनियम, 2002
  • बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम, 1988
  • काला धन (अप्रकटित विदेशी आय और आस्ति) एवं कर अधिरोपण अधिनियम, 2015)
भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018

मुस्लिम महिला (वैवाहिक अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 19 सितंबर ……. को प्रभावी हुआ था।

  • 2018
  • 2004
  • 2008
  • 2014
2018

बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा भारत में निगमित किसी बैंकिंग कंपनी को अपने बोर्ड में किसी ऐसे व्यक्ति को निदेशक नियुक्त करने से निषिद्ध करती है, जो किसी अन्य बैंकिंग कंपनी का निदेशक हो।

  • 16
  • 18
  • 15
  • 17
16
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.