Current Affairs Quiz (27 oct 2023)

Current Affairs

वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-सितंबर के दौरान भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार कौन सा देश है? Which country is India’s largest trading partner during April-September in the financial year 2023-24?

  • अमेरिका
  • जर्मनी
  • फ्रांस
  • चीन
इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बनकर उभरा है। 2022-23 में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था। भारत और अमेरिका के बीच अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान द्विपक्षीय व्यापार 11.3 प्रतिशत घटकर 59.67 बिलियन डॉलर हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 67.28 बिलियन डॉलर था। इसी तरह, भारत और चीन के बीच दोतरफा व्यापार भी 3.56 प्रतिशत घटकर 58.11 अरब डॉलर रह गया।

“अभ्यास हरिमाउ शक्ति 2023” का आयोजन किन देशों की सेनाओं के बीच किया गया? “Exercise Harimau Shakti 2023” was organized between the armies of which countries?

  • भारत और मलेशिया
  • अफ़ग़ानिस्तान और मलेशिया
  • भारत और जापान
  • इनमें से कोई नहीं
हाल ही मे भारतीय और मलेशियाई सेना के बीच संयुक्त द्विपक्षीय प्रशिक्षण अभ्यास “एक्सरसाइज हरिमाउ शक्ति 2023” आधिकारिक तौर पर भारत के उमरोई छावनी में शुरू हो गया है।मलेशियाई सेना के दल में मलेशियाई सेना की 5वीं रॉयल बटालियन के सैनिक शामिल हैं, जबकि भारतीय दल का प्रतिनिधित्व राजपूत रेजिमेंट की एक बटालियन द्वारा किया जाता है। इस अभ्यास का पिछला संस्करण 2022 में मलेशिया में हुआ था।

भारत राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अभ्यास (एनसीएक्स) 2023 की मेजबानी किस संस्थान ने की? Which institute hosted the India National Cyber Security Exercise (NCX) 2023?

  • राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय
  • कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम
  • केन्द्रीय जांच ब्यूरो
  • इनमें से कोई नहीं
भारत राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अभ्यास (एनसीएक्स) 2023 की मेज़बानी नई दिल्ली के स्कोप कन्वेंशन सेंटर में की गई।यह अभ्यास राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। यह राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अभ्यास का दूसरा संस्करण था। इस अभ्यास के अलावा, भारत एनसीएक्स 2023 ने भारत एनसीएक्स सीआईएसओ कॉन्क्लेव की भी मेज़बानी की। इसमें 200 से अधिक मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (सीआईएसओ) शामिल हुए।

2023 में किस देश ने फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (FII) के 7वें संस्करण की मेजबानी की? Which country hosted the 7th edition of Future Investment Initiative (FII) in 2023?

  • सऊदी अरब
  • मंगोलिया
  • सिंगापुर
  • पोलैंड
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (FII) के 7वें संस्करण में भाग लिया। पीयूष गोयल ने “द कमिंग इन्वेस्टमेंट मैंडेट” नामक पूर्ण सत्र में एफआईआई के 7वें संस्करण को संबोधित किया। भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद (SPC) की स्थापना 2019 में की गई थी।

भारत निर्वाचन आयोग ने किसे अपना नेशनल आइकन नियुक्त किया है? Who has been appointed as its national icon by the Election Commission of India?

  • राजकुमार राव
  • अनुष्का शर्मा
  • महेंद्र सिंह धोनी
  • कपिल देव
भारत निर्वाचन आयोग ने अभिनेता राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकन नियुक्त किया है.नेशनल आइकन वोटिंग को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं. राजकुमार राव को उनकी फिल्म ‘न्यूटन’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था.

वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है? Which player has made the record of fastest century in ODI World Cup history?

  • ग्लेन मैक्सवेल
  • बाबर आजम
  • एडेन मार्कराम
  • रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया है.ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ महज 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल ने 9 चौके और 8 छक्के लगाये. इस मामले में मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 49 गेंदों में शतक जड़ा था.

एशियाई पैरा खेलों में भारत ने सबसे अधिक पदक का रिकॉर्ड तोड़ दिया, एशियाई पैरा खेलों का आयोजन किस देश में किया जा रहा है? India broke the record of most medals in the Asian Para Games, in which country the Asian Para Games is being organized?

  • चीन
  • थाईलैंड
  • मलेशिया
  • इंडोनेशिया
एशियाई पैरा खेलों में भारत ने सबसे अधिक पदक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.भारत ने अब तक कुल 79 पदक हासिल किए हैं जिनमें 18 स्वर्ण, 22 रजत और 39 कांस्य शामिल हैं.एशियाई पैरा खेलों का आयोजन चीन के हांगझोऊ में 22 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे हैं.भारत ने इंडोनेशिया में 2018 में आयोजित हुए इन खेलों में 72 पदक जीते थे.

‘फारेस्ट फायर एंड सर्टिफिकेशन’ पर यूएन फोरम की मेजबानी कौन-सा देश कर रहा है? Which country is hosting the UN Forum on ‘Forest Fire and Certification’?

  • भारत
  • दक्षिण अफ्रीका
  • ब्राजील
  • फ्रांस
उत्तराखंड में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में दो दिवसीय कंट्री लेड इनिशिएटिव (सीएलआई) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.इसमें 30 देशों के लगभग 55 प्रतिनिधि और 20 संगठनों के 41 प्रतिनिधि फारेस्ट फायर एंड सर्टिफिकेशन विषय पर चर्चा करेंगे. यह कार्यक्रम वनों पर संयुक्त राष्ट्र फोरम का एक हिस्सा है.

राष्ट्रीय स्तर का ‘सरस आजीविका मेला’ 2023 का आयोजन कहां किया जा रहा है? Where is the national level ‘Saras Livelihood Fair’ 2023 being organised?

  • गुरुग्राम
  • वाराणसी
  • लखनऊ
  • पटना
राष्ट्रीय स्तर का ‘सरस आजीविका मेला’ 2023 (Saras Aajeevika Mela) गुरुग्राम के लेजर वैली ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है. यह 17 दिवसीय मेला अगले महीने की 11 तारीख तक जारी रहेगा.सरस आजीविका मेला ग्रामीण विकास मंत्रालय की दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की एक पहल है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच किसे बनाया गया है? Who has been appointed the new head coach of the Indian women’s cricket team?

  • अमोल मुजुमदार
  • अजय जडेजा
  • निखिल चोपड़ा
  • अजय जडेजा
घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अमोल मुजुमदार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नामित किया है.मुजुमदार ने इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है.
Nagar Nikaayon Mein Rikt 1739 Padon Par Jald Hoge Bharti. 26 February Ke Baad Hogi U.P Board Ke Exams Bihar Police Ka Result Out 107079 Students Hue Pass .