Current Affairs Quiz (27 oct 2023)

स्काईरूट एयरोस्पेस ने किस रॉकेट का अनावरण किया? Which rocket was unveiled by Skyroot Aerospace?

  • विक्रम-1
  • विक्रम-2
  • सुचना-2
  • अग्नि-5
भारत के अंतरिक्ष उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार, 24 अक्टूबर को हैदराबाद में स्काईरूट के विक्रम-1 कक्षीय रॉकेट को लॉन्च किया।2024 के बाद के महीनों में पूरी तरह से व्यावसायिक लॉन्च प्राप्त करने की आशा के साथ, स्काईरूट के सह-संस्थापक और सीईओ, पवन कुमार चंदना ने विक्रम -1 के इनॉग्रल लॉन्च के पार्ट्ल कमर्शियल प्रकृति पर बल दिया है। स्काईरूट के विक्रम-1 को “तकनीकी रूप से उन्नत, बहु-चरण प्रक्षेपण यान के रूप में वर्णित किया गया है, जिसकी पृथ्वी की निचली कक्षा में लगभग 300 किलोग्राम की पेलोड क्षमता है।यह 3डी प्रिंटेड लिक्विड इंजन से लैस एक ऑल-कार्बन-फाइबर-बॉडी रॉकेट है।

‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के प्रतिनिधियों के लिए किस नाम की रेलगाडियां’ चलाई जा रही हैं? By which name are the trains being run for the representatives of ‘Meri Mati-Mera Desh’ campaign?

  • अमृत कलश विशेष रेलगाडियां
  • आजाद भारत रेलगाडियां
  • सुविधाजन विशेष रेलगाडियां
  • इनमें से कोई नहीं
मेरी माटी-मेरा देश के अभियान से जुड़े प्रतिनिधियों के नई दिल्‍ली पहुंचने के लिए देश भर से अनेक ‘अमृत कलश विशेष रेलगाडियां’ चलाई जा रही हैं।संस्‍कृति मंत्रालय ने बताया कि त्रिपुरा और मेघालय से ये रेलगाडियां शुक्रवार को तथा असम और सिक्किम से 28 अक्‍टूबर को दिल्‍ली पहुंचेगीं।आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से एक हजार से अधिक प्रतिनिधि, विशेष रेलगाडियों से 29 अक्‍टूबर को दिल्‍ली पहुंचेगें।

थोड़ी पढ़ाई थोड़ी घुमाई के नारे के साथ सांसद भारत दर्शन का कौनसा चरण शुरू हुआ है? Which phase of Sansad Bharat Darshan has started with the slogan of ‘little study, little rotation’?

  • दूसरा
  • तीसरा
  • पहला
  • इनमें से कोई नहीं
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की लोकप्रिय पहल सांसद भारत दर्शन के दूसरे चरण के तहत पहली नवम्बर तक सांसद भारत दर्शन यात्रा आयोजित की जा रही है। इसके तहत 21 लड़कों को दिल्ली दर्शन के साथ ही विशेष रूप से गुजरात का दौरा करवाया जाएगा। अनुराग ठाकुर की एक अन्य पहल एक से श्रेष्ठ के तहत दो अध्यापिकाओं का चयन भी किया गया है।

किस देश ने भारत सहित सात देशों के नागरिकों के लिए मुफ्त वीजा जारी करने का फैसला किया है? Which country has decided to issue free visas for citizens of seven countries including India?

  • श्रीलंका
  • मलेशिया
  • थाईलैंड
  • चीन
श्रीलंका ने एक प्रायोगिक परियोजना के हिस्‍से के रूप में भारत सहित सात देशों के नागरिकों को नि:शुल्‍क वीजा जारी करने का फैसला किया है।श्रीलंका कैबिनेट ने भारत, चीन, रूस, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड के पर्यटकों के लिए वीजा शुल्क में माफ करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। श्रीलंका के पर्यटन मंत्री हरिन फर्नांडो ने कहा है कि प्रायोगिक परियोजना 31 मार्च, 2024 तक जारी रहेगी।

भारतीय मूल के किन दो अमरीकी वैज्ञानिकों को प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में योगदान के लिए अमरीका के पदक से सम्‍मानित किया गया है? Which two American scientists of Indian origin have been awarded the America’s Medal for their contribution in the field of technology and innovation?

  • अशोक गाडगिल और शुब्रा सुरेश
  • विनोद राव और वेद प्रकाश चतुर्वेदी
  • अशोक गाडगिल और रमेश शर्मा
  • इनमें से कोई नहीं
भारतीय मूल के दो अमरीकी वैज्ञानिकों को व्‍हाइट हाउस में राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन ने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में योगदान के लिए अमरीका के पदक से सम्‍मानित किया। वैज्ञानिकों – अशोक गाडगिल और शुब्रा सुरेश को प्रौद्योगिकी और नवाचार में राष्‍ट्रीय पदक तथा विज्ञान का राष्‍ट्रीय पदक प्रदान किया गया। पुरस्‍कार वितरण समारोह में राष्‍ट्रपति बाइडेन ने प्रमुख अमरीकी वैज्ञानिकों और अविष्‍कारकों को भी सम्‍मानित किया।

किस राज्‍य के आजादी से पूर्व स्‍थापित सरकारी विद्यालयों को हेरिटेज स्कूल का दर्जा दिया जाएगा? In which state the government schools established before independence will be given the status of heritage schools?

  • अरुणाचल प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश
  • राजस्थान
  • तमिलनाडु
अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू ने आज घोषणा की है कि राज्‍य में आजादी से पूर्व स्‍थापित सरकारी विद्यालयों को हेरिटेज स्कूल का दर्जा दिया जाएगा। इन स्‍कूलों के आधारभूत ढांचे के विकास के साथ परिसर में एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा। पूर्वी सियांग जिले में बालेक में एक सरकारी विद्यालय के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री ने ये बात कही।

वैश्विक मीडिया और सूचना साक्षरता सप्ताह कब मनाया जाता है? When is Global Media and Information Literacy Week observed?

  • 24 से 31 अक्टूबर
  • 22 से 29 अक्टूबर
  • 21 से 28 अक्टूबर
  • 20 से 27 अक्टूबर
हर साल 24 से 31 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला वैश्विक मीडिया और सूचना साक्षरता सप्ताह, सूचना और मीडिया साक्षरता के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण घटना है।यह इस महत्वपूर्ण विषय पर चिंतन, उत्सव और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के अवसर के रूप में कार्य करता है।वैश्विक मीडिया और सूचना साक्षरता सप्ताह 2023 का विषय “डिजिटल स्थानों में मीडिया और सूचना साक्षरता: एक सामूहिक वैश्विक एजेंडा” है।

NCERT के आने वाले पाठ्यक्रम में ‘इंडिया’ की जगह किस शब्द का उपयोग किया जाएगा? Which word will be used in place of ‘India’ in the upcoming syllabus of NCERT?

  • भारत
  • भरत
  • हिंदुस्तान
  • इनमें से कोई नहीं
राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की पुस्‍तकों में संशोधन किए जाने को लेकर हाईलेवल कमेटी की ओर से स‍िफार‍िशें की गईं हैं।इसमें स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्‍द को इस्‍तेमाल करने का सुझाव द‍िया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि एनसीईआरटी कमेटी ने सभी स्कूल की किताबों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ करने की सिफारिश की है।

दिसंबर 2023 से बेंगलुरु साहित्य महोत्सव का कौनसा संस्करण शुरू होगा? Which edition of Bengaluru Literature Festival will start from December 2023?

  • 12वां
  • 13वां
  • 11वां
  • 10वां
बेंगलुरु साहित्य महोत्सव का 12वां संस्करण 2 दिसंबर को होगा, यह महोत्सव साहित्यिक प्रेमियों और लेखकों को एक साथ आने और स्टोरीटेलिंग के जादू का उत्सव मनाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।बेंगलुरु साहित्य महोत्सव का 12वां संस्करण, दो दिवसीय कार्यक्रम, 2 दिसंबर से बेंगलुरु के ललित अशोक में आरंभ होने वाला है।

RBI ने निजी बैंकों को कितने पूर्णकालिक निदेशक रखने का निर्देश दिया है? RBI has directed private banks to have how many whole-time directors?

  • दो
  • चार
  • तीन
  • एक
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निजी बैंकों और विदेशी बैंकों की पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी से अपने निदेशक मंडल में प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) समेत कम-से-कम दो पूर्णकालिक निदेशकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा है।
Avasar: 7279 Vishesh Shikshakon ki Niyukti Bhut Jaldi. Paris Olympics India Ke Total Medal. Bharat Ratan Awards