‘लुकिंग फॉर चल्लन’ फिल्म को किस श्रेणी के अंतर्गत राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया है? Under which category has the film ‘Looking for Challan’ been awarded the National Film Award?
सर्वश्रेष्ठ खोजी फिल्म
सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ता
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) द्वारा निर्मित और बप्पा रे द्वारा निर्देशित एक मार्मिक फिल्म ‘लुकिंग फॉर चल्लन’ को ‘सर्वश्रेष्ठ खोजी फिल्म’ श्रेणी के अंतर्गत प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।
लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में किसका चयन किया गया है? Who has been selected as the Chairman of Ladakh Autonomous Hill Development Council?
डॉ. जफर अखोने
शिरीकांत बाला साहब सुसे
नासिर मुंशी
पंचोक ताशी
लद्दाख में, 5वीं लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद करगिल के अध्यक्ष के रूप में थसगाम के पार्षद डॉ. जफर अखोने को निर्विरोध चुना गया।
दुनिया का सबसे पंक्चुअल एयरपोर्ट कौनसा है? Which is the most punctual airport in the world?
केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु
दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट
टोक्यो हानेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) को पिछले तीन महीनों से लगातार दुनिया के सबसे समय के पाबंद (पंक्चुअल) एयरपोर्ट के रूप में स्थान दिया गया।
एविएशन एनालिटिक्स फर्म सीरियम की ऑन-टाइम प्रदर्शन रिपोर्ट में बात निकलकर सामने आई है।
सीरियम रिपोर्ट निर्धारित समय से 15 मिनट के भीतर प्रस्थान करने वाली फ्लाइट्स के प्रतिशत के आधार पर दुनिया भर के एयरपोर्ट की समय की पाबंदी की रैंकिंग करती है।
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (IDFC) को किसके साथ मर्जर के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिली है? With whom has Infrastructure Development Finance Company (IDFC) received approval from the Competition Commission of India (CCI) for merger?
IDFC फर्स्ट बैंक
Axis बैंक
ICICI बैंक
HDFC बैंक
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (IDFC) को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank Merger) के साथ मर्जर के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिल गई है।
किस खिलाड़ी ने युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ा है? Which player has broken Yuvraj Singh’s record of fastest half-century?
आशुतोष शर्मा
महेन्द्र सिंह धोनी
विराट कोहली
सुरेश रेना
रेलवे के मध्यक्रम के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
आशुतोष ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में रांची में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 11 गेंदों पर अर्धशतक लगाया।
युवराज ने 2007 में उद्घाटन टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्धशतक बनाकर पिछले 16 वर्षों का रिकॉर्ड कायम किया था।
ग्लोबल रिमोट वर्क इंडेक्स (जीआरडब्ल्यूआई) के अनुसार, भारत कौनसे स्थान पर है? According to the Global Remote Work Index (GRWI), what position does India ho
64वें
84वें
54वें
74वें
वैश्विक दूरस्थ कार्य परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव में, भारत को ग्लोबल रिमोट वर्क इंडेक्स (जीआरडब्ल्यूआई) में 108 देशों में से 64वें स्थान पर रखा गया है।
ISO (मानकीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन) द्वारा प्रमाणित होने वाला देश का पहला महिला केंद्रित पुलिस स्टेशन कौनसा है? Which is the first women-centric police station in the country to be certified by ISO (International Organization for Standardization)?
भोपाल, मध्य प्रदेश
नोएडा, उत्तर प्रदेश
मुंबई, महाराष्ट्र
इनमें से कोई नहीं
मध्य प्रदेश के भोपाल का महिला थाना ISO (मानकीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन) द्वारा प्रमाणित होने वाला देश का पहला महिला केंद्रित पुलिस स्टेशन बन गया है।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बनाए गए विक्टिम फ्रेंडली महिला थाना को आइएसओ की टीम द्वारा मूल्यांकन एवं गुणवत्ता के आधार पर आइएसओ अवार्ड के लिए चयनित किया गया।
राजधानी के कई आला अधिकारियों की मौजूदगी में आइएसओ 9001:2015 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
भारत ने किस देश के साथ 31 एमक्यू-9बी ड्रोन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? With which country has India signed an agreement for 31 MQ-9B drones?
रूस
चीन
अमेरिका
फ्रांस
भारत संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक महत्वपूर्ण रक्षा सौदे को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समझौते में जनरल एटॉमिक्स (जीए) से 31 एमक्यू-9बी मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) की खरीद शामिल है।
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मीनेश शाह को किस फेडरेशन के बोर्ड में शामिल किया गया है? National Dairy Development Board (NDDB) Chairman and Managing Director Meenesh Shah has been included in the board of which federation?
अंतरराष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन (IDF)
अफ्रीकी डेयरी फेडरेशन (ADF)
यूरोपीय डेयरी फेडरेशन (EDF)
एशियाई डेयरी फेडरेशन (ADF)
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मीनेश शाह को अंतरराष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन (आईडीएफ) के बोर्ड (निदेशक मंडल) में शामिल किया गया है।
Report
There was a problem reporting this post.
Block Member?
Please confirm you want to block this member.
You will no longer be able to:
Mention this member in posts
Please allow a few minutes for this process to complete.