Current Affairs Quiz (19 oct 2023)

Current Affairs

नई दिल्ली में इंडियास्किल्स 2023-24 का शुभारंभ किस केन्द्रीय मंत्री ने किया? Which Union Minister launched India Skills 2023-24 in New Delhi?

  • धर्मेंद्र प्रधान
  • आर के सिंह
  • स्मृति ईरानी
  • अनुराग ठाकुर
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में इंडियास्किल्स 2023-24 का शुभारंभ किया

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी? What percentage increase in dearness allowance for central government employees has been approved by the Union Cabinet?

  • 4 प्रतिशत
  • 5 प्रतिशत
  • 6 प्रतिशत
  • 7 प्रतिशत
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में चार फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसे इस साल 1 जुलाई से लागू किया जाएगा.

मिशन चंद्रयान-3 पर गतिविधि-आधारित वेब पोर्टल ‘अपना चंद्रयान’ किसने लांच किया? Who launched the activity-based web portal ‘Apna Chandrayaan’ on Mission Chandrayaan-3?

  • धर्मेंद्र प्रधान
  • एस जयशंकर
  • एस सोमनाथ
  • नरेंद्र मोदी
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में वेब पोर्टल ‘अपना चंद्रयान’ (Apna Chandrayaan) लॉन्च किया.जिसमें मिशन चंद्रयान-3 पर स्कूली छात्रों के लिए गतिविधि-आधारित मटेरियल सहित क्विज़ उपलब्ध है.इसे एनसीईआरटी द्वारा विकसित किया गया है. इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री ने चंद्रयान-3 पर 10 विशेष मॉड्यूल भी जारी किए.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने वाले पहले तेलुगु एक्टर कौन है? Who is the first Telugu actor to win the Best Actor award at the National Film Awards 2023?

  • अल्लू अर्जुन
  • महेश बाबू
  • विजय देवरकोंडा
  • नागर्जुन
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन को दिया गया है. अल्लू अर्जुन को यह अवार्ड उनकी सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए दिया गया है. अल्लू अर्जुन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने वाले पहले तेलुगु एक्टर भी है.

इस वर्ष ‘आयुर्वेद दिवस’ किस थीम पर आयोजित किया जायेगा? On which theme will ‘Ayurveda Day’ be organized this year?

  • वन हेल्‍थ के लिए आयुर्वेद
  • हेल्थ एंड आयुर्वेद
  • वन हेल्‍थ वन आयुर्वेद
  • आयुर्वेद फॉर हेल्थ
इस वर्ष ‘आयुर्वेद दिवस’ दुनिया भर के 100 देशों में आयोजित किया जायेगा. इस वर्ष ‘वन हेल्‍थ के लिए आयुर्वेद’ (Ayurveda for One Health) की थीम पर यह दिवस मनाया जायेगा.

केंद्र सरकार ने 2024-25 सत्र के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कितने रुपये बढ़ाया है? By how many rupees has the Central Government increased the minimum support price of wheat for the 2024-25 season?

  • 150 रुपये
  • 650 रुपये
  • 250 रुपये
  • 350 रुपये
केंद्र सरकार ने 2024-25 विपणन सत्र के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 150 रुपये बढ़ाकर 2,275 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. साल 2014 के बाद गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में यह सबसे बड़ी वृद्धि है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की बैठक में यह फैसला लिया गया.

बिहार में चौथे कृषि रोड मैप (2023-2028) को किसके द्वारा लांच किया गया? Who launched the fourth agriculture road map (2023-2028) in Bihar?

  • द्रौपदी मुर्मू
  • राजनाथ सिंह
  • अमित शाह
  • नीतीश कुमार
बिहार में चौथे कृषि रोड मैप (2023-2028) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा लांच किया गया है. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि कृषि बिहार की लोक संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह बिहार की अर्थव्यवस्था का आधार है.

‘सरस्वती सम्मान 2022’ प्राप्त करने वाले शिवशंकरी किस भाषा के प्रसिद्ध लेखक हैं? Shivshankari, who received ‘Saraswati Samman 2022’, is a famous writer of which language?

  • तमिल
  • सिंधी
  • संस्कृत
  • बंगाली
हाल ही मे ,प्रसिद्ध लेखिका और कार्यकर्ता शिवशंकरी को तमिल में लिखे गए उनके संस्मरण, सूर्या वामसम के लिए वर्ष 2022 के प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया। सरस्वती सम्मान की स्थापना केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा की गई थी और शिवशंकरी इस पुरस्कार के 32वें प्राप्तकर्ता हैं। सरस्वती सम्मान 1991 में केके बिड़ला फ़ाउंडेशन द्वारा स्थापित तीन साहित्यिक पुरस्कारों में से एक है। यह पुरस्कार भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं के भारतीय लेखकों द्वारा पिछले 10 वर्षों में प्रकाशित साहित्यिक कृतियों के लिए प्रतिवर्ष दिया जाता है।

2023 में G20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन (P20) की मेजबानी किस शहर ने की? Which city hosted the G20 Parliamentary Chairs Summit (P20) in 2023?

  • नई दिल्ली
  • पुणे
  • अहमदाबाद
  • बेंगलुरु
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में 9वें G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) का उद्घाटन किया।दो दिवसीय शिखर सम्मेलन से पहले मिशन Life पर एक संसदीय मंच आयोजित किया गया था।सम्मेलन में G20 देशों के अलावा 10 अन्य देशों को आमंत्रित किया गया था। 9वें P20 शिखर सम्मेलन का विषय ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद’ था।

सितंबर महीने में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति कितनी दर्ज की गई? What was India’s retail inflation recorded in the month of September?

  • 5.02 %
  • 6.02 %
  • 4.02 %
  • 3.02 %
सितंबर 2023 में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति 5.02% दर्ज की गई। यह अगस्त 2023 के 6.83% से कम है। सितंबर 2023 में खाद्य मुद्रास्फीति 6.56% रही, जो अगस्त 2023 के 9.94% से कम है। शहरी इलाकों में महंगाई दर अगस्त 2023 के 6.59% से घटकर सितंबर 2023 में 4.65% रह गई।
Ratan Tata Died at The Age of 86. Panchayati Raj Vibhag Mein 15 Hazaar Padon par Bahali Hogi. Van Rakshak Bharti Mukhya Pariksha ke 29,217 Pado ke Liye Answer Key Jaare .