Current Affairs Quiz (20 oct 2023)

Current Affairs

किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘ट्रेडेबल ग्रीन क्रेडिट विशेष कार्यक्रम’ शुरू किया है? Which Union Ministry has launched ‘Tradable Green Credit Special Programme’?

  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
  • आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
  • सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
  • कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एक ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम शुरू किया है, जहां कोई व्यक्ति या संस्था ग्रीन क्रेडिट अर्जित कर सकता है और इससे एक समर्पित एक्सचेंज पर व्यापार कर सकता है।

‘आदिवासी और टोरेस स्ट्रेट आइलैंडर्स’ किस देश के स्वदेशी नागरिक हैं? ‘Aboriginal and Torres Strait Islanders’ are the indigenous citizens of which country?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • श्रीलंका
  • जापान
  • इनमें से कोई नहीं
आस्ट्रेलियाई लोगों ने विभाजनकारी और नस्लीय जनमत संग्रह अभियान के बाद देश के 122 साल पुराने संविधान में संशोधन करने की योजना को समाप्त करते हुए, स्वदेशी नागरिकों के लिए अधिक अधिकारों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। लगभग 59% लोगों ने पहली बार 1901 के संविधान के भीतर आदिवासी और टोरेस स्ट्रेट आइलैंडर्स को स्वीकार करने के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया हैं।

वाहगन खाचटुरियन किस देश के राष्ट्रपति हैं? Vahgan Khachaturian is the President of which country?

  • आर्मीनिया
  • लेबनान
  • कंबोडिया
  • ताइवान
आर्मेनिया के राष्ट्रपति वाहगन खाचटुरियन ने रूसी चेतावनियों के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के अधिकार क्षेत्र को मान्यता देते हुए रोम संविधि के अनुसमर्थन पर हस्ताक्षर किए हैं।

यूके सरकार ने अपनी ‘स्मार्ट डिस्ट्रिक्ट’ परियोजना के लिए किस भारतीय राज्य के साथ सहयोग किया है? The UK government has collaborated with which Indian state for its ‘Smart District’ project?

  • तमिलनाडु
  • मध्य प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • हिमाचल प्रदेश
यूके और तमिलनाडु टिकाऊ जल, अपशिष्ट और संसाधन प्रबंधन के लिए एक स्मार्ट प्रौद्योगिकी परियोजना पर सहयोग करते हैं। यूके समर्थित ‘स्मार्ट डिस्ट्रिक्ट’ परियोजना का उद्देश्य जिले भर में सेंसर तैनात करके, पानी और अपशिष्ट प्रबंधन और राज्य में पर्यावरणीय गुणवत्ता पर वास्तविक समय डेटा एकत्र करके वैश्विक स्थिरता चुनौतियों का समाधान करना है।

भारत की पहली रीजनल रेल रैपिडएक्स (RAPIDX) का उद्घाटन किसके द्वारा किया जायेगा? Who will inaugurate India’s first regional rail RapidX?

  • नरेंद्र मोदी
  • अनुराग ठाकुर
  • राजनाथ सिंह
  • अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को साहिबाबाद, उत्तर प्रदेश से भारत की पहली रीजनल रेल, रैपिडएक्स का उद्घाटन करेंगे. पहले फेज में इसका संचालन 17 किलोमीटर तक किया जायेगा जिसमें कुल पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल है. ये ट्रेने 15 मिनट के अंतराल पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और रैपिडएक्स ट्रेन में छह कोच है.

राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी ‘गांधी बुनकर मेला’ किस शहर में आयोजित किया जा रहा है? In which city is the National Handicraft Exhibition ‘Gandhi Weavers Fair’ being organized?

  • कोलकाता
  • लखनऊ
  • नई दिल्ली
  • मुंबई
केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय की पहल के तहत राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी- गांधी बुनकर मेला (Gandhi Bunkar Mela) को कोलकाता में शुरू हुआ. इसका मुख्य उद्देश्य देशभर में खादी वस्त्रों की मार्केटिंग को बढ़ाना और खादी उत्पादों के प्रति लोगों की रुचि पैदा करना है. इस मेले का आयोजन अक्टूबर तक किया जायेगा.

पंजाब सरकार ने राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए कौन सी पहल शुरू की है? Which initiative has been launched by the Punjab government to make the state completely drug free?

  • होप इनिशिएटिव
  • संकल्प इनिशिएटिव
  • उम्मीद इनिशिएटिव
  • आशा इनिशिएटिव
पंजाब सरकार ने राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए मिशन ‘होप इनिशिएटिव’ (Hope Initiative) शुरू किया है. पंजाब में इस समय राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने की कोशिशें अलग-अलग स्तर पर चल रही हैं. ‘होप इनिशिएटिव’ की शुरुआत अमृतसर शहर से की गयी है.

किस राज्य ने बाघ अभयारण्यों के लिए ‘विशेष बाघ सुरक्षा बल’ के गठन को मंजूरी दी है? Which state has approved the formation of ‘Special Tiger Protection Force’ for tiger reserves?

  • अरुणाचल प्रदेश
  • गुजरात
  • मध्य प्रदेश
  • असम
अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने राज्य में बाघों की सुरक्षा के लिए विशेष बाघ सुरक्षा बल (Special Tiger Protection Force) के गठन को मंजूरी दी है. इस फ़ोर्स को नामदाफा, पक्के और कमलांग टाइगर रिज़र्व में तैनात किया जायेगा. इसके तहत कुल 336 पोस्ट भी बनाये जायेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी किस राज्य में 511 ‘प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों’ का शुभारंभ किया? In which state did PM Narendra Modi launch 511 ‘Pramod Mahajan Rural Skill Development Centres’?

  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • उत्तर प्रदेश
  • बिहार
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों का शुभारंभ किया. ये केंद्र महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं. इसके तहत हर एक केंद्र पर कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में लगभग 100 युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा.

ओडिशा के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? Who has been appointed as the new Governor of Odisha?

  • रघुबर दास
  • अशोक खेमका
  • आर के सिन्हा
  • कलराज मिश्र
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के नए राज्यपाल के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को नियुक्त किया है. रघुबर दास 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री थे. वहीं इंद्र सेना तेलंगाना से बीजेपी के लीडर है.
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.