Hssc

HSSC Decision: 3-Year Diploma After 10th Now Equivalent to 12th

HSSC ने उन हजारों छात्रों के लिए एक बड़ी राहत दी है, जिन्होंने 10वीं के बाद सीधा डिप्लोमा कोर्स चुना है | यह जानकारी उन छात्रों की शंकाओं को दूर करने और उन्हें भविष्य के लिए सही दिशा दिखाने में मदद करेगी | अक्सर तकनीकी शिक्षा (Technical Education) की ओर रुख करने वाले छात्रों के मन में एक बड़ा सवाल रहता है कि क्या 10वीं के बाद किया गया उनका 3 साल का डिप्लोमा उन्हें उन नौकरियों के योग्य बनाएगा जहाँ न्यूनतम योग्यता 12वीं पास मांगी जाती है ?

Hssc

हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इस पर चल रही सभी अफवाहों और अटकलों पर विराम लगा दिया है | आयोग ने स्पष्ट किया है कि 10वीं के बाद किया गया 3 साल का डिप्लोमा 12वीं कक्षा के समकक्ष माना जाएगा | पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया और छात्र समूहों में इस बात को लेकर भ्रम फैला हुआ था कि क्या डिप्लोमा धारक उन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है जहाँ विज्ञापन में 12वीं पास लिखा होता है | कई अभ्यर्थी इस डर से आवेदन नहीं कर रहे थे कि कहीं उनकी योग्यता को अमान्य करार न दे दिया जाए | युवाओं के इसी असमंजस को दूर करने के लिए आयोग ने यह आधिकारिक बयान जारी किया है |

HSSC Major Decision : Overview 

DescriptionEligibility
Duration3-Years after 10th Grade
RecognitionEquivalent  To 12th  Grade
OrganizationAICTE
Key Benefits Direct Entry Into Jobs And Degree Courses

HSSC Major Decision : Key Points

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने स्पष्ट किया कि बराबरी केवल कुछ शर्तों पर ही लागू होती है | छात्र आवेदन करने से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखें |

  1. संस्थान की वैधता : सबसे महत्वपूर्ण यह है कि डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान (जैसे AICTE या संबंधित राज्य के तकनीकी बोर्ड ) से किया गया हो |
  2. ट्रेड की प्रासंगिकता : नौकरी के विज्ञापन में मांगी गयी ट्रेड और आपके डिप्लोमा की ट्रेड का मिलान होना चाहिए |
  3. अवधि : यह मान्यता विशेष रूप से उन डिप्लोमा कोर्स के लिए है जिनकी अवधि 10वीं के बाद 3 वर्ष की होती है |

Diploma Vs 12th Grade :

Description12th Grade Academic3-Year Diploma Technical
Admission Basis10th  Pass 10th  Pass 
Duration2 Years3 Years
Skills General Theoretical EducationTechnical And Practical Skills
Recognition In HSSCEligible For General PositionEquivalent To 12th Grade
Further StudiesGraduation (BA, BSc, BCom)Direct entry Into The Second year Of A Degree Program Through Lateral Entry 
Employment ProspectsDepend on Competitive ExamsDemand In Government Jobs And Other Sectors

  HSSC Advice For Students :

HSSC के चेयरमैन ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले भर्ती के विस्तृत विज्ञापन को ध्यान से पढ़ ले | आयोग द्वारा रिक्त पदों का आवेदन मांगते समय शैक्षिक योग्यता के कॉलम में स्पष्ट जानकारी दी जाती है |

यदि किसी अभ्यर्थी को अपनी योग्यता या संस्थान की मान्यता को लेकर कोई शंका है, तो वे सीधे पंचकुला स्थित आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते है | –हिम्मत सिंह, चेयरमैन (HSSC).

HSSC Major Decision : Benefits Of Decision

  • अवसरों में बढ़ोतरी : अब पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक क्लर्क, सिपाही और अन्य प्रशासनिक पदों के लिए भी पात्र होंगे जहाँ 12वीं मांगी जाती है |
  • समय की बचत : तकनीकी शिक्षा लेने वाले छात्रों को अलग से ओपन स्कूल या प्राइवेट से 12वीं करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
  • भ्रम की समाप्ति : आधिकारिक बयान आने से अब छात्र बिना किसी डर के अपनी तैयारी पर ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे |

Conclusion :

हरियाणा सरकार और HSSC का यह कदम तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने वाला है | यदि आपने 10वीं के बाद इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, या किसी भी वैध ट्रेड में 3 साल का डिप्लोमा किया है, तो अब आपके लिए सरकारी नौकरी के द्वार और भी बड़े हो जाएंगे, और आपके लिए सरकारी नौकरी पाना और भी सरल हो जायेगा |

Trending Links:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Causes of Bleeding in Pregnancy Explained UPSSSC Stenographer Exam: Questions Asked Directly from Class RRB NTPC Graduate Level Typing Test Rescheduled Date Out UGC Regularisation: Latest Update Explained Albert Einstein: The Making of a Great Scientist