हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Common Eligibility Test (CET) एक बहुत बड़ी परीक्षा है| यह परीक्षा लगभग हर साल लाखों Students देते हैं ताकि उन्हे ग्रुप C और ग्रुप D की Jobs में मौका मिल सके। इस बार भी CET 2025 में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे और सभी अपनी रिजल्ट तिथि को लेकर इंतज़ार कर रहे है| इस बीच आयोग यानी Haryana Staff Selection Commission (HSSC) की तरफ से बहुत जरूरी जानकारी सामने आई है|
About HSSC CET Result:
सबसे पहले बात करते है CET Group-C Result की। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही CET-2025 Group-C का परिणाम घोषित कर सकता है। हालांकि अभी आयोग ने किसी भी तरह की Fix Date Officially घोषित नहीं की है, लेकिन यह बात Agency Sources ने साफ कही है कि Result किसी भी समय जारी किया जा सकता है| इसका मतलब यह है कि अब Candidates को Result के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा| इसके साथ – साथ Group-D परीक्षा को लेकर भी HSSC ने अपनी तैयारियाँ काफी तेज़ कर दी हैं। यह भी बताया गया कि Group-D की परीक्षा का आयोजन भी बहुत जल्द किया जाएगा| कई Candidates की तरफ से इस बात को लेकर Confusion था कि आखिर Group-D की परीक्षा कब होगी और CET Result कब आएगा। इसी Confusion को दूर करने के लिए आयोग ने साफ कहा है कि Candidates किसी भी तरह की गलत जानकारी या बहकावे में न आए और सिर्फ HSSC की Official Updates पर भरोसा करें |
Click here to check Haryana TET Result
आयोग ने बतया है कि CET-2025 की परीक्षा इसी साल 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई थी| इस परीक्षा में Candidates की संख्या बहुत बड़ी रही| कुल 13 लाख 48 हजार 893 Candidates ने अपना Registration कराया था। इतनी बड़ी संख्या मे Registrations होना अपने आप मे एक बहुत बड़ी बात है, क्योंकि इससे पता चलता है कि हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने के लिए Competition कितना ज्यादा है। अब अगर बात Actual Exam देने वालों की तो चार शिफ्टों मे कुल 12 लाख 46 हजार 497 Candidates ने CET परीक्षा में भाग लिया था। यानी लगभग सभी Registered Candidates परीक्षा में present हुए थे। यह attendance काफी अच्छी मानी जाती है। परीक्षा के बाद आयोग ने पिछले महीने Objections Raise करने के लिए Objection पोर्टल भी खोला था, जहाँ Candidates ने अपने प्रश्नों पर आपत्तियाँ दर्ज करवाईं थी । यह प्रक्रिया इसलिए जरूरी होती है ताकि अगर किसी प्रश्न में कोई गलती हो या Answer Key में कोई Mismatch हो, तो उसे सुधारा जा सके। अब Objections की प्रक्रिया खत्म होने के बाद Result तैयार किया जा रहा है|
एक और बड़ी जानकारी यह सामने आई है कि 28 अक्टूबर तक आरक्षित श्रेणी के जिन छात्रों के दस्तावेज Upload नहीं हो पाए थे, अब उनकी स्थिति Normal मान ली जाएगी। इसका मतलब यह है कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी और वे Recruitment Process में शामिल हो सकेंगे। यह बहुत बड़ी राहत है उन Candidates के लिए जो Document Upload करने में आ रही Technical Problem की वजह से परेशान थे। आयोग ने कहा है कि Recruitment की प्रक्रिया को बिल्कुल समय पर पूरा किया जाएगा| यानी कोशिश यही होगी कि Candidates को बिना देरी के सभी Updates मिलते रहें। यह भी बताया गया है कि Candidates को किसी भी तरह की Tension लेने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि HSSC की टीम CET Result और Group-D दोनों की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है| Group-D की परीक्षा को लेकर भी आयोग ने कहा है कि तैयारी पूरी तरह से चल रही है| CET Result आने के बाद Group-D की परीक्षा का Schedule भी जारी किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि आने वाले हफ्तों में दोनों ही Updates Candidates को Official रूप से मिल सकते हैं | अब सभी उम्मीदवारों को यही सलाह दी गई है कि वे बस अपनी तैयारी पर फोकस रखें और किसी भी Rumor या गलत जानकारी का हिस्सा न बनें | जो भी अपडेट होगी, वह HSSC की Official Website पर ही दी जाएगी|
