Haryana Cet Result 2025 Out

Haryana CET 2025 Written Exam Result Out

Haryana CET 2025 लिखित परीक्षा के परिणाम का इंतजार उम्मीदवार काफी लंबे समय से कर रहे थे , पर अब इन उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त होता है क्योंकि HSSC (Haryana Staff Selection Commission)  द्वारा CET  2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है| यह Result बोर्ड के द्वारा 5 December 2025 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है| जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वें अपने Result को देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit कर सकते हैं। आज के इस Blog में हम आपको Haryana CET 2025 लिखित परीक्षा के परिणाम से जुड़ी पूरी जानकारियां साझा करने वाले हैं| सभी जानकारियां पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़े एवं अपने साथियों के साथ share करें।  

Click to Check Haryana CET Result ( Active Link)

Haryana Cet 2025 Result Out

Watch Full Video Explanation Here :

 

What is HSSC CET?

Haryana CET (Common Eligibility Test) एक प्रकार का  State Level Qualifying Exam होता है जो कि हरियाणा राज्य में Haryana Staff Selection Commission (HSSC) द्वारा Conduct कराया जाता है | यह परीक्षा विभिन्न Groups जैसे : C and  D के लिए Preliminary Exam के तौर पर Treat की जाती है। उम्मीदवार CET पास करने के बाद, हरियाणा के विभिन्न Group C और Group D पदों के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं, और उन्हें अलग-अलग प्रीलिम्स परीक्षा नहीं देनी पड़ती। Haryana CET Exam देने के बाद जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को Qualify करते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा Score card दिया जाता है |यह Score card आगामी 3 साल के लिए valid रहता है |

 

Haryana CET 2025 : Passing percentage is more than sixty percent this year

जारी की गई आंकड़ों के अनुसार CET 2025 परीक्षा में 13.52 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें 8.12 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास कर लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह नैनी ने सफल हुए अभ्यर्थियों को बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी मेहनत और लगन ने रंग लाई है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान पहली बार CET परीक्षा में 60% से अधिक परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल किया है।

Haryana CET 2025 : Important Dates 

आपको बता दे कि HSSC द्वारा Haryana CET 2025 की परीक्षा हरियाणा में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 26 एवं 27 जुलाई 2025 को करायी  गई थी। काफी लंबे समय के इंतजार के बाद बोर्ड के द्वारा 5 दिसंबर 2025 को उम्मीदवारों का Result जारी कर दिया गया है। 

Online Application Starting Date  28 May 2025
Last Date  12 June 2025
Exam Date  26 – 27 July 2025
Result Declared  5th December 2025

Haryana CET 2025 : Steps to Download Result 

जो भी उम्मीदवार Haryana CET 2025 के Result को Download करना चाहते हैं वें हमारे द्वारा नीचे बताएं गए Steps को follow करके बहुत ही आसान तरीके से Result को Download कर पाएंगे।

  • सबसे पहले उम्मीदवार को HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर Visit करना होगा | 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने Registration number/ Mobile no. एवं पासवर्ड की सहायता से Login करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार को CET 2025 Marks Card का Option नजर आएगा उसे पर click करें एवं उस पर दिए गए Instructions को जरूर पढ़ें। 
  • इसके बाद Download के option पर click करें एवं अपने Result को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Haryana CET 2025 : Normalised Qualifying Marks 

बोर्ड के द्वारा CET 2025 रिजल्ट जारी किए जाने के साथ ही Normalised Qualifying Marks विभिन्न category के लिए जारी कर दिए  गए  है| जो भी उम्मीदवार इन  Minimum Marks को हासिल करते हैं केवल वे ही  उम्मीदवार qualified माने जाएंगे। 

Qualifying Marks (Out of 100)
General Category  50.00 & above i,e 50% & above
Reserved Category  40.00 & above i,e 40% & above 

Haryana CET 2025 : What Next After Result 

जिन भी उम्मीदवारों ने Haryana CET 2025 परीक्षा को Qualify कर लिया है , उन्हें यह बताना बेहद जरूरी है कि रिजल्ट के बाद उन्हें क्या करना है। Result जारी किए जाने के बाद बोर्ड के द्वारा Qualified उम्मीदवारों का Document Verification (DV) किया जाएगा| जिसमें उम्मीदवार को बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ Online/Offline बोर्ड द्वारा बताए गए समय एवं स्थान पर पहुंचना होगा। Document verification सफलतापूर्वक किए जाने के बाद अब उम्मीदवार हरियाणा में होने वाले किसी भी Group C and Group D भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

 

Haryana CET 2025 : Exam Pattern 

Mode of Exam OMR Based 
Number of Questions 100
Total Marks 100
Time Duration 1 hour 45 min
Negative Marking for wrong answer No

CET परीक्षा में प्रश्न पत्र Two Sections में बंटे होंगे जिसकी जानकारी नीचे विस्तृत तरीके से दी गई है – 

Section Weightage  Subject Included 
Section A  75% General Awareness , Reasoning , Quantitative ability , English , Hindi , Computer Knowledge 
Section B 25% History , Current Affairs , Literature , Geography , Environment , Culture etc. of Haryana 

Haryana CET 2025 : Score Card Validity 

अगर हम बात करें CET Marks की validity की तो जो भी उम्मीदवार CET परीक्षा 2025 को Qualify करते हैं और वे बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए  Minimum Qualifying Marks के Criteria को पूरा करते हैं तो उन सभी उम्मीदवारों के Marks की validity 3 साल की होगी। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Duniya Ka Sabse Bada Motivational Guru ? Sacchi Prerna Ki Kahani . MP Subedar / Steno Admit Card Out : Be Updated DRDO CEPTAM – 11 Eligibility : Kaun Apply Kar Sakta Hai ? KVS & NVS Vacancies Increased : Latest Recruitment Update Bihar Government Renames Three Departments : Official Update.