Yantra India Limited (YIL) Apprentice 2024 -: Notification, Eligibility , Age, Salary

Yantra India Limited (YIL) Apprentice 2024 -: Notification, Eligibility , Age, Salary

YANTRA INDIA LIMITED (YIL) की तरफ से 3883 पदों के लिए Apprenticeship जारी की गई है। जिसके लिए ITI और NON ITI उम्मीदवार दोनों आवेदन कर सकते हैं। YANTRA INDIA LIMITED की तरफ से ऑर्डिनेंस फैक्टरीज (Ordnance Factories) में Apprenticeship के लिए vacancy जारी की गई है। यह vacancy पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों के लिए जारी की गई है जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2024 है। Notification से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यताएं, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि जानने के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

 

YANTRA INDIA LIMITED (YIL) APPRENTICE 2024 -: IMPORTANT DATES 

 

जो भी उम्मीदवार YANTRA INDIA LIMITED APPRENTICESHIP के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर 21 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ किस प्रकार से है -:

 

  • Starting Date – 22 अक्टूबर 2024
  • Last Date – 21 नवंबर 2024

 

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह निर्धारित समय सीमा के अंदर ही आवेदन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ले तभी उनका आवेदन स्वीकृत किया जाएगा।

 

YANTRA INDIA LIMITED (YIL) APPRENTICE 2024 -: STATE WISE VACANCY 

 

YANTRA INDIA LIMITED की ओर से कुल 3883 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। जिसमें  2498 पद ITI के लिए है जबकि 1385 पद NON ITI उम्मीदवार के लिए है। जिसके लिए उम्मीदवार भारत के विभिन्न राज्यों से आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे की उम्मीदवार केवल एक ही राज्य से एक ही पद के लिए आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार निम्नलिखित राज्यों से आवेदन कर सकते हैं-:

 

  • उत्तर प्रदेश 
  • बिहार 
  • चंडीगढ़ 
  • मध्य प्रदेश 
  • उत्तराखंड 
  • महाराष्ट्र 
  • उड़ीसा 
  • तमिलनाडु 
  • पश्चिम बंगाल

 

YANTRA INDIA LIMITED (YIL) APPRENTICE 2024 -: EDUCATIONAL QUALIFICATION 

 

जो भी उम्मीदवार YANTRA INDIA LIMITED APPRENTICESHIP के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बात करें शैक्षणिक योग्यताओं की तो यह ITI और Non ITI उम्मीदवार निम्नलिखित प्रकार से निर्धारित की गई है -: 

 

For ITI candidate 

 

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा दसवीं कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
  • साथ ही NCVT द्वारा ITI डिग्री होनी चाहिए।

 

For Non ITI candidate 

 

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा दसवीं कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए साथ ही गणित और फिजिक्स में 50% अंक होने चाहिए।

 

YANTRA INDIA LIMITED (YIL) APPRENTICE 2024 -: AGE LIMIT 

 

जो भी उम्मीदवार YANTRA INDIA LIMITED APPRENTICESHIP के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना होगा तभी वह इन पदों के लिए आवेदन  सकेंगे। बात करें आयु सीमा की तो आयोग द्वारा निर्धारित की गई अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा इस प्रकार से है -:

 

  • Minimum Age -: न्यूनतम आयु  सीमा 14 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • Maximum Age -: अधिकतम आयु 35 वर्ष है। जो की सभी श्रेणियां के लिए समान है।

 

YANTRA INDIA LIMITED (YIL) APPRENTICE 2024 -: ONLINE APPLICATION FEE 

 

जारी अधिसूचना के अनुसार जो भी उम्मीदवार YANTRA INDIA LIMITED APPRENTICESHIP के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा जो की विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। 

 

  • General/OBC -: Rs.200/- निर्धारित की गई है।
  • SC/ ST -: Rs.100/- निर्धारित की गई है।
  • Women/ PWD -: Rs.100/- निर्धारित की गई है।

 

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड ,  नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जाएगा।

 

YANTRA INDIA LIMITED (YIL) APPRENTICE 2024 -: HOW TO APPLY 

 

जो भी उम्मीदवार YANTRA INDIA LIMITED APPRENTICESHIP के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें कुछ चरणों का पालन करना होगा।

 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट https://recruit.gov.com पर लॉगिन करना होगा। 
  • लोगिन करने के बाद उम्मीदवार को अपने व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, पता आदि जैसी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
  • इसके बाद उम्मीदवार को अपनी एक रंगीन फोटो  और हस्ताक्षर अपलोड करनी होगी। 
  • इसके बाद उम्मीदवार को 12 digit  आधार कार्ड का नंबर डालना होगा।
  • यह सभी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद उम्मीदवार को scan documents अपलोड करने होंगे। 
  • जिसमें उम्मीदवार को अपना कक्षा दसवीं की मार्कशीट अपलोड करनी होगी। 
  • ITI उम्मीदवार को कक्षा दसवीं की मार्कशीट के साथ NCVT द्वारा जारी की गई ITI की मार्कशीट भी अपलोड करनी होगी।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से करेंगे। 
  • आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद Application फॉर्म की एक PDF डाउनलोड करके इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

 

YANTRA INDIA LIMITED (YIL) APPRENTICE 2024 -: SELECTION PROCESS 

 

बात करें चयन प्रक्रिया की तो उम्मीदवारों का चयन Merit List के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए किसी भी प्रकार की लिखित या ऑनलाइन परीक्षा नहीं ली जाएगी । Merit List जारी किए जाने के बाद उम्मीदवार को Document Verification के लिए बुलाया जाएगा जिसमें उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन की समय डाली गई जानकारी के अनुसार Certificate और डिग्री आदि की जांच की जाएगी। किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाने पर उम्मीदवार का चयन रद्द कर दिया जाएगा।यह Merit List उम्मीदवार द्वारा कक्षा 10th और ITI में प्राप्त किए गए अंकों के अनुसार होगा। ITI और Non ITI के लिए अलग-अलग Merit List जारी किए जाएंगे। 

 

For Non ITI 

Non ITI उम्मीदवार का Merit List उम्मीदवार द्वारा कक्षा 10th में प्राप्त किए गए अंकों के अनुसार बनाया जाएगा। 

 

For ITI 

ITI उम्मीदवारों का Merit List उम्मीदवार द्वारा ITI में प्राप्त किए गए अंकों के अनुसार बनाया जाएगा। 

 

YANTRA INDIA LIMITED (YIL) APPRENTICE 2024 -: STIPEND 

 

जिन भी उम्मीदवारों का चयन YANTRA INDIA LIMITED APPRENTICESHIP के लिए किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह स्टाइपेंड (Stipend) भी दिया जाएगा। यह स्टाइपेंड (Stipend) ITI और Non ITI उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। Stipend के अलावा उम्मीदवार को और किसी भी प्रकार की अन्य सुविधाएं आदि नहीं दी जाएगी। 

 

Stipend for Non ITI -: Non ITI उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹6000 दिए जाएंगे। 

 

Stipend for ITI -: वही ITI उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹7000 दिए जाएंगे। 

Related Articles

NCR Indian Railway RRC Prayagraj Apprentices 2024

इंडियन रेलवे (Indian Railway) द्वारा उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में अप्रेंटिस के लिए आवेदन जारी किया है। आरआरसी(RRC) द्वारा प्रयागराज में अलग-अलग ट्रेड में अप्रेंटिस…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.