Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 -: Eligibility, Age, Selection Process, Salary
पुलिस बल में कार्य करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। Uttarakhand subordinate Service Selection Commission UKSSSC द्वारा पुलिस कांस्टेबल पद के लिए वैकेंसी जारी की गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 2000 पदों के लिए आवेदन जारी किए गए हैं। आपको बता दे कि पुलिस कांस्टेबल पद के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 है। जो भी उम्मीदवार UTTARAKHAND POLICE CONSTABLE EXAM की तैयारी करना चाहते उन्हें इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यताएं, आयु सीमा, परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस से जुड़ी सभी बातों की जानकारी होना जरूरी है। आज के इस आर्टिकल में हम इन्हीं मापदंडों पर बात करेंगे। तो आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
UTTARAKHAND POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2024 -: IMPORTANT DATES
जो भी उम्मीदवार UTTARAKHAND POLICE CONSTABLE पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर 29 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां किस प्रकार से है -:
- Starting Date – 08 November 2024
- Last Date – 29 November 2024
- Exam Date – 15 June 2025
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह निर्धारित समय सीमा के अंदर ही आवेदन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ले तभी उनका आवेदन स्वीकृत किया जाएगा।
UTTARAKHAND POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2024 -: POST WISE VACANCY
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 2000 पदों के लिए आवेदन जारी किए गए हैं। जिनमें से 1600 पोस्ट Uttarakhand Police Constable Civil (Male) के लिए निर्धारित किए गए हैं जबकि 400 पोस्ट Uttarakhand Police Constable PAC/ IRB (Male) के लिए निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Uttarakhand Police Constable Civil (Male) -: 1600 Post
- Uttarakhand Police Constable PAC/ IRB Male -: 400 Post
UTTARAKHAND POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2024 -: EDUCATIONAL QUALIFICATION
जो भी उम्मीदवार Uttarakhand Police Constable पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बात करें शैक्षणिक योग्यताओं की तो वह आयोग द्वारा निम्नलिखित प्रकार से निर्धारित की गई है-:
- उम्मीदवार उत्तराखंड के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए ।
UTTARAKHAND POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2024 -: AGE LIMIT
जो भी उम्मीदवार Uttarakhand Police Constable के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अयोग द्वारा निर्धारित की गई न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा इस प्रकार से है-:
- Minimum Age -: 18 Years
- Maximum Age -: 22 Years
UTTARAKHAND POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2024 -: ONLINE APPLICATION FEE
जारी अधिसूचना के अनुसार जो भी उम्मीदवार Uttarakhand Police Constable पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा जो की विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।
- General/OBC -: Rs.300/- निर्धारित की गई है।
- SC/ ST -: Rs.150/- निर्धारित की गई है।
- EWS -: Rs.150/- निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जाएगा।
UTTARAKHAND POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2024 -: SELECTION PROCESS
बात करें चयन प्रक्रिया कि तो जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं उन्हें एग्जाम के चयन प्रक्रिया के बारे में अच्छी प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह एक बेहतर तैयारी कर पाए। चयन प्रक्रिया को चार भागों में बांटा जा सकता है, जो की इस प्रकार से हैं-
- PHYSICAL ELIGIBILITY TEST
- WRITTEN EXAM (लिखित परीक्षा)
- DOCUMENTS VERIFICATION
- MEDICAL TEST (मेडिकल टेस्ट)
UTTARAKHAND POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2024 -: EXAM PATTERN
1.PHYSICAL ELIGIBILITY TEST
बात करें PHYSICAL ELIGIBILITY TEST की तो यह दो चरणों में ली जाएगी। पहले चरण में उम्मीदवार का PMT(Physical Measurement Test) लिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का PET(Physical Efficiency Test) लिया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों को दौड़ आदि जैसी गतिविधियां करवाई जाएगी। यह दोनों ही टेस्ट विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं-
- Physical Measurement Test
पहले चरण में Physical Measurement Test लिया जाएगा जो की विभिन्न श्रेणियां के लिए निम्नलिखित प्रकार से निर्धारित की गई है -:
Height
- GENERAL/ OBC/ SC -: 165cm
- ST -: 157cm.
- Candidate from mountaineer area -: 160cm.
Chest measurement
- GENERAL/ OBC/ SC -: 78.8cm (not expanded) ; 83.8cm (expanded)
- ST -: 76.3cm (not expanded) ; 81.3cm (expanded)
- Candidate from mountaineer area -: 76.3cm (not expanded) ; 81.3cm (expanded)
- Physical Efficiency Test
जो भी उम्मीदवार physical measurement test में पास हो जाते हैं उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए चयनित किया जाएगा। जिम उम्मीदवार से Cricket ball throw , long jump, race आदि जैसी गतिविधियां करवाई जाएगी।
2.WRITTEN TEST
बात करें लिखित परीक्षा की तो यह ऑफलाइन मोड में करवाई जाएगी । जिसमें उम्मीदवार को OMR शीट दिए जाएंगे। सभी प्रश्न MCQ Based होंगे। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर दिए जाने पर 1/4 अंक काटे जाएंगे।
Section – 1 (20 Marks)
- General Hindi
Section 2 (40 Marks)
- Reasoning (verbal and nonverbal)
- Fundamentals of computer
- History
- Geography
- Political science
- Indian Polity
- Economy
- National and international importance of current events
Section 3 (40 Marks)
- Knowledge related to Uttarakhand ( History , polity , economy and current events of Uttarakhand)
3.DOCUMENTS VERIFICATION
तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा जिनमें उनके सर्टिफिकेट आदि की जांच की जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाएगा।
- MEDICAL TEST
अंतिम चरण में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा जिनमें उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार जांचा जाएगा।
UTTARAKHAND POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2024 -: SYLLABUS
General Hindi
- हिंदी वर्णमाला और विराम चिह्न
- शब्द रचना, वाक्य रचना
- शब्द रूप
- संधि और समास
- क्रिया
- अनेकार्थी शब्द
- विलोम शब्द और पर्यायवाची शब्द
- मुहावरे एवं लोकोक्तियां
- तत्सम तद्भव शब्द
- वर्तनी
- अर्थ बोध
- दिए हुए गद्य खंड का अवबोध एवं प्रश्न उत्तर
- संक्षेपण
- सरकारी एवं अर्ध सरकारी पत्र लेखन, तार लेखन, कार्यालय आदेश, अधिसूचना परिपत्र
- शुद्ध ज्ञान एवं प्रयोग
- उपसर्ग एवं प्रत्यक्ष प्रयोग
- विलोम शब्द
- वाक्यांश के लिए एक शब्द
- वर्तनी एवं वाक्य शुद्ध
- लोकोक्ति एवं मुहावरे
Reasoning
- Syllogism
- Number Series
- Blood Relations
- Venn Diagrams
- Data Interpretation
- Seating Arrangements
- Coding and decoding
- Statements & Assumptions
- Statement & Conclusion
- Statements & Arguments
- Arithmetical reasoning and figural classification
- Non-verbal series
- Analogies
Computer
- Internet
- History of WWW
- Hardware and software
- Input and output
- Internet protocol/ IP address
- Create email id and how to use it
- MS word MS Excel
- Operating system
- Social networking
- Machine learning
- Cyber security
Political science
- National Movement
- Gandhism
- Indian Polity
Economy
- Economy of India
History
- Ancient history
- Medieval History
- Modern history
- World history
Geography
- Geography of World
- Geography of India
Knowledge about Uttarakhand
- Geography
- History
- Environment
- Agriculture
- Soil
- Economy
- Local languages
- Folk dance
- Industry
- Current events of Uttarakhand
UTTARAKHAND POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2024 -: SALARY
बात करें प्रतिमाह सैलेरी की तो चयनित उम्मीदवारों को हर महीने एक अच्छी सैलरी तथा कई अन्य भत्ते और सुविधाएं आदि भी दी जाएगी। Pay level 3 के तहत सैलरी दी जाएगी। प्रतिमाह सैलेरी 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक होगी।
Responses