Rajasthan

Rajasthan Youth Policy 2026

  1. राजस्थान ( Rajasthan ) के युवाओं के लिए यह साल (2026) योजनाओं और अवसरों का साल बनने जा रहा है| हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अंतर्गत राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल ने ‘राजस्थान युवा नीति – 2026’ और ‘राजस्थान रोजगार नीति – 2026’ का शुभारम्भ किया|
  2. यह नीतिया न केवल सरकारी नौकरियां दे रही है, बल्कि स्वरोजगार का अवसर भी दे रही है|
  3. राजस्थान के युवाओ के लिए यह एक बड़ा ही सुखद समाचार है| इस समाचार से न जाने कितने युवाओ के दिल में एक सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद जगी है|
  4. सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले सभी युवाओ के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि सरकार ने अब इंतजार खत्म कर दिया है|

Rajasthan Government

Rajasthan Youth Policy : Main Points 

1 लाख पदों पर भर्ती और परीक्षा कैलेंडर जारी |

Sr.No.Name Of Examination.No. Of VacancyExam Month
1.प्राध्यापक भर्ती – 202509जनवरी
2.राजस्थान प्राथमिक विधालय अध्यापक (लेवल-1) सीधी भर्ती परीक्षा – 20255449जनवरी
3.राजस्थान उच्च  प्राथमिक विधालय अध्यापक (लेवल-2) (विज्ञानं गणित) सीधी भर्ती परीक्षा – 20251043जनवरी
4.राजस्थान उच्च प्राथमिक विधालय अध्यापक (लेवल-2)( सामाजिक अध्यन) सीधी भर्ती परीक्षा – 2025296जनवरी
5.राजस्थान उच्च प्राथमिक विधालय अध्यापक (लेवल-2)(अंग्रेजी) सीधी भर्ती परीक्षा – 2025221जनवरी
6.राजस्थान उच्च प्राथमिक विधालय अध्यापक (लेवल-2)(हिन्दी) सीधी भर्ती परीक्षा – 2025174जनवरी
7.राजस्थान उच्च प्राथमिक विधालय अध्यापक (लेवल-2)(संस्कृत) सीधी भर्ती परीक्षा – 2025187जनवरी
8.राजस्थान उच्च प्राथमिक विधालय अध्यापक (लेवल-2)(संस्कृत) सीधी भर्ती परीक्षा – 2025389जनवरी
9.शिक्षा  विभाग (विभिन पद)10000जनवरी-मार्च
10.सहायक विधुत  निरीक्षक भर्ती – 202509फरवरी
11.कनिष्ठ रसायनज्ञ भर्ती – 202513फरवरी
12.आयुष मिशन के विभिन्न पद1548फरवरी
13.सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती – 2024 (मुख्या परीक्षा)1014मार्च
14.उप निरीक्षक पुलिस भर्ती – 20251015अप्रैल
15.कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा – 20251100अप्रैल
16.पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती – 20251100अप्रैल
17.सहायक कृषि अभियंता भर्ती – 2025281अप्रैल
18.प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा (भूगोल)136मई
19.प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा (विज्ञानं)668मई
20.व्याख्याता, व्याख्याता कृषि एवं कोच संयुक्त भर्ती – 2025 (माध्यमिक शिक्षा)3725मई-जून
21.राजस्थान  राज्य एवं अधीनस्थ सेवाए (संयुक्त) परीक्षा500मई
22.महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा72जून
23.वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा259जून
24.कांस्टेबल परीक्षा4000जून- जुलाई
25.लिपिक ग्रेड – 2 / कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा10644जुलाई
26.वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती – 2025 (माध्यमिक शिक्षा)6500जुलाई
27.कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती – 202512जुलाई
28.जन स्वस्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (विभिन्न पद)3000जुलाई- अगस्त
29.वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा322अगस्त
30.बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा2214अगस्त
31.सांख्यिकी अधिकारी भर्ती – 2025113अगस्त
32.शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा1079सितम्बर
33.निरीक्षक कारखाना एवं बायलर्स भर्ती – 202512सितम्बर
34.निरीक्षक कारखाना (रसायन) भर्ती – 202501सितम्बर
35.सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक सीधी भर्ती – 202509अक्टूबर
36.सफाई कर्मचारी भर्ती24793अक्टूबर
37.ऊर्जा विभाग (विभिन्न पद)2000अक्टूबर
38.संरक्षण अधिकारी भर्ती – 202512नवम्बर
39.कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती774नवम्बर
40.विविध पद6000अक्टूबर- दिसम्बर
41.संविदा टीचिंग एसोसिएट सीधी भर्ती परीक्षा3500दिसम्बर
42.ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा3430दिसम्बर
43.चिकित्सा अधिकारी परीक्षा600दिसम्बर
44.नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल भर्ती2000दिसम्बर

44 भर्ती  परीक्षाएँ : इस साल आयोगित की जाएँगी|

पारदर्शिता : कैलेंडर जारी होने से अबअभ्यर्थी समय से अपनी तैयारी के लिए योजना बना सकते है|

परीक्षाओं  का क्रम कुछ इस तरह रहेगा : जनवरी  में 8, फरवरी में 3, मार्च में 1, अप्रैल में 4, मई में 3, जून में 2, जुलाई, अगस्त, और सितम्बर में 3-3  परीक्षाएँ होंगी | नवम्बर में 2, और दिसम्बर में 4 परीक्षाएँ होंगी |

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना : ब्याज मुक्त कर्ज 

  1. अगर आप खुद का कुछ काम शुरू करना चाहते है तो सरकार उसमे आपकी सहायता  करेगी आपको फण्ड उधार  देकर वो भी बिना ब्याज  के|
  2. 1 लाख युवाओ को लाभ मिलेगा : सरकार ने एक लाख युवाओ को मुक्त फण्ड देने का लक्ष्य रखा है|
  3. इसके लिए राजस्थान का मूल निवासी होना और 18 से 45 वर्ष की आयु के बीच होना अनिवार्य है |

 रोजगार नीति  2026: 15 लाख अवसरों का लक्ष्य

सरकार ने सरकारी नौकरियों को ही नही बल्कि एक दीर्घकालिक विजन पेश किया है| मार्च 2029 तक का विज़न : इस नीति  के तहत 2029 तक 15 लाख रोजगार देने के अवसर का एक रास्ता तैयार किया है | जैसे कि :- AI आधारित डिजिटल  प्लेटफार्म और ई-जॉब के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जॉब मिल सके| युवा नीति  से बेरोजगारों के लिए रोजगार का एक नया रास्ता खुलेगा

स्किल डेवलपमेंट और अन्य सुविधाएँ

  • कोशल विकास नयी नीतियाँ  जैसे ( IT, AI )
  • युवा मित्र और विकास
  • स्वास्थय और खेल

इस निति के लाभ:

  • युवाओ को रोजगार मिलेगा |
  • बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर दिए जायेंगे |
  • सरकार द्वारा कोई नया कम शुरू करने के लिए सहायता  के रूप में मुक्त ऋण दिया जायेगा| जिससे वें अपना रोजगार स्थापित कर सके|
  • राज्य की उन्नति होगी |

Related Links :

Rajasthan Forest Guard RecruitmentRPSC RAS Syllabus Update

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
“Gagar Mein Sagar” Book: A Game Changer for SSC GD Aspirants RWA’s New Move on Rajasthan LDC Recruitment IBPS Calendar 2026 Out: Check Complete Exam Schedule Operation Swadesh: India’s Mission to Bring Citizens Home AISSEE 2026: Medium of Question Paper Explained