Rssb Rajasthan Patwari Recruitment 2025

RSSB Rajasthan Patwari Recruitment 2025 : Number of Vacancy Increased

Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) द्वारा Patwari Vacancy 2025 को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान किया गया है। यह घोषणा उम्मीदवारों के पक्ष में लिया गया है। जो भी उम्मीदवार राजस्थान राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर नौकरी करने का सपना देख रहे हो और वह अपने इस सपने को वर्ष 2025 में पूरा करना चाहते हैं तो उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा एक और अवसर दिया जा रहा है जी हां साथियों Rajasthan Staff Selection Board द्वारा पटवारी पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है इसके बाद वह सभी उम्मीदवार जो पहले आवेदन करने से चूक गए हो उन्हें दोबारा Application Form Submit करने का अवसर दिया जा रहा है यह Blog उन परीक्षार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है जो राजस्थान पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं| आज के इस Blog में हम आपको राजस्थान पटवारी Increased Vacancy, Exam Date एवं अन्य जानकारियां शेयर करेंगे | 

RSSB Rajasthan Patwari Recruitment 2025 : Number of Vacancy Increased 

अगर बात करें Previous रिक्तियों की तो राजस्थान पटवारी के लिए 2020 पदों पर वैकेंसी जारी की गई थी | जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 22 February 2025 से हुई थी। परंतु राजस्थान सरकार द्वारा पटवारी की वैकेंसी की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है जो की बढ़ा कर 3727 कर दी गई है। चुकी वैकेंसी की संख्या बढ़ाई गई है तो बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल फिर से Open किया जाएगा। इसके बाद वह उम्मीदवार जो पहले आवेदन करने से चूक गए हो उन्हें फिर से आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। Online आवेदन करने की नई तिथि बोर्ड के द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी। 

  • Previous vacancy – 2020
  • Increased Vacancy – 3727

RSSB Rajasthan Patwari Recruitment 2025 : Exam Date 

राजस्थान सरकार द्वारा पटवारी पदों की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने के बाद Exam Date से संबंधित भी सूचना भी जारी की गई है। बात करें Previous Notification के अनुसार तो राजस्थान पटवारी की परीक्षा May 2025 में निर्धारित की गई थी परंतु रिक्तियों की संख्या बढ़ाई जाने के बाद पोर्टल को फिर से Re – open किया जाएगा इस वजह से May महीने में परीक्षा करवा पाना संभव नहीं है। Patwari Exam Date को लेकर यह बताया गया है कि  ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाने के बाद परीक्षा अगस्त या सितंबर माह में कराई जाएगी। 

  • Exam Date – August or September 2025

RSSB Rajasthan Patwari Recruitment 2025 : Exam Would be Held in Single Shift

राजस्थान सरकार द्वारा उम्मीदवारों के पक्ष में एक और बड़ी घोषणा की गई है। उम्मीदवारों द्वारा पटवारी परीक्षा को Single Shift में किए जाने की मांग कई वर्षों से उठती आ रही थी उम्मीदवारों की यह मांग सरकार द्वारा इस वर्ष पूरी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि बोर्ड उम्मीदवारों की परीक्षा Single Shift में कराये जाने की तैयारी में जुटा हुआ है। परीक्षा को Single Shift में कराये जाने से परीक्षा में और भी अधिक Transparency एवं Examination System को लेकर उम्मीदवारों के मन में विश्वास की भावना उत्पन्न होती है। 

RSSB Rajasthan Patwari Recruitment 2025 : Selection Process 

इस Blog में हम आपको Rajasthan Patwari Exam 2025 की Selection Process के बारे में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। बात करें Selection Process की तो यह दो चरणों में पूरी की जाएगी सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Written Exam (Objective Type) लिया जाएगा | जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें Documents Verification के लिए Shortlist किया जाएगा। 

  • Written Exam 
  • Documents Verification 

RSSB Rajasthan Patwari Recruitment 2025 : Exam Pattern 

अगर हम बात करें राजस्थान पटवारी के Exam Pattern की तो इस परीक्षा में एक पेपर होंगे जिसमें Objective Type Question पूछे जाएंगे। यह परीक्षा Offline mode में कराई जाएगी जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे| हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को दो अंक दिए जाएंगे इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है। Exam Pattern को नीचे समझाने की कोशिश की गई है

नोट- Written Exam – One Paper (Offline )

Objective Type
Total Questions 150
Total marks 300
Time Duration 3 hrs
Negative Marking1/3
Subject Included General Science, History, Polity and Geography of India, General Knowledge, Current Affairs – 38 Questions 

ii) Geography History Culture and Polity of Rajasthan – 30 Questions 

iii) General English and Hindi – 22 Questions 

iv) Mental ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency – 45 Questions 

v) Basic Computer – 15 Questions 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
After all why is ashwagandha an energy booster? Palak Khane Ke Kya Fayde Hote Hai ? Pratha Ya Parampara KVS Mein Demo Teaching Kaise Karne Hoti Hai? B.Ed Ke Baad 7 Naukriyan.