Rajasthan High Court Stenographer 2025

Rajasthan High Court Stenographer 2025 : Important Dates, Eligibility, Selection Process

Rajasthan High Court Stenographer Grade II and Grade III पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है जो भी उम्मीदवार Rajasthan High Court Stenographer Exam की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह एक Golden Opportunity हो सकती है जिसके जरिए उन्हें राजस्थान के District court एवं District Legal Service Authority में Stenographer के पद पर नियुक्त किया जाएगा। आज के इस Blog में हम आपको Rajasthan High Court Stenographer 2025 से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी जैसे Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।

Rajasthan High Court Stenographer 2025 : Important Dates

जो भी उम्मीदवार Rajasthan High Court Stenographer Grade II and Grade III पद के लिए इच्छुक है वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने की Starting Date and Last Date – 

Starting Date 23 January 2025
Last Date 22 February 2025 

Rajasthan High Court Stenographer 2025 : Post wise Vacancy

Rajasthan High Court‌ Stenographer पद के लिए कुल 144 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है जिसमें Stenographer Grade II and Grade III पद शामिल है, Post wise Vacancy का विभाजन निम्नलिखित प्रकार से किया गया है – 

Stenographer Grade III (English)

Non TSP Area 08 Post
TSP Area 03 Post

Stenographer Grade ll  (Hindi) 

Non TSP 110 Post
TSP 11 Post
District Legal Service Authority (DLSA) 12 Post

*TSP – Tribal Sub Plan Area

Rajasthan High Court Stenographer 2025 : Eligibility

जो भी उम्मीदवार Rajasthan High Court Stenographer Exam 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship, Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में Cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं –

Nationality – उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए

Educational Qualification – Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है –

(1) Candidate must have passed the Senior Secondary Examination in Arts or Science or Commerce of the Rajasthan Board of Secondary Education or an examination equivalent recognised by the Government or any higher examination 

(2) Must possess a good working knowledge of Hindi as written in Devnagri script and of Rajasthani dialects 

( 3) And any of them 

  • “O” or Higher Level Certificate Course Conducted by DOEACC under control of the Department of Electronics, Government of India
  • Or Computer Operator and Programming Assistant / Data Preparation and Computer Software certificate organised under National or state Council of Vocational Training Scheme 
  • Or Diploma in Computer Science/ Computer Application form any university established by law in India or from an institution recognised by the Government 
  • Or Diploma in Computer Science and Engineering from a Polytechnic Institution recognised by the Government 
  • Or Rajasthan state certificate Course in Information Technology conducted by Vardhaman mahaveer Open University, Kota under control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited 
  • OR Senior Secondary School Examination with computer science as an optional subject
  • Charecter certificate of a candidate is also an important document.

Age Limit – जो भी उम्मीदवार Rajasthan High Court Stenographer Exam 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

Age Limit

Minimum Age 18 Years before 01.01.2026
Maximum Age 40 Years before 01.01.2026

 Age Relaxation – इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है जो की निम्नलिखित प्रकार से है –

SC/ST/EWS/Minority Relaxation of 5 years in upper age limit
Women Relaxation of 5 years in upper age limit
Pwd Relaxation of 5 years in upper age limit

Rajasthan High Court Stenographer 2025 : Online Application Fee 

जो भी उम्मीदवार Rajasthan High Court Stenographer Exam 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  जिसके बारे में निचे बताया गया है – 

Application Fee

General/ OBC/ Other State Rs.750/-
Rajasthan OBC (NCL) /EWS Rs.600/-
Rajasthan SC/ST Rs.450/-

Rajasthan High Court Stenographer 2025 : Salary 

जिन भी उम्मीदवारों का चयन Rajasthan High Court Stenographer Grade II and Grade III पदों के लिए किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह एक अच्छी सैलरी के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं भी दी जाएगी। 

During Training – 23700/- ( fixed)

After Training Basic Pay – 33800/- to 1,06,700*

Rajasthan High Court Stenographer 2025 : Selection Process 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही अच्छे से पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पायें। इस Blog में हम आपको Rajasthan High Court Stenographer Exam 2025 के Selection Process के बारे में बताएंगे ताकि आपको परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। बात करें Selection Process की तो यह दो चरणों में पूरी की जाएगी सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Shorthand Test and Computer Proficiency Test टेस्ट लिया जाएगा जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए Shortlist किया जाएगा। 

  • Shorthand Test and Computer Proficiency Test 
  • Interview 

Rajasthan High Court Stenographer 2025 : Exam Pattern 

Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पायें। Rajasthan High Court Stenographer Exam Pattern Detail में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से है-

Exam Pattern for Rajasthan High Court Stenographer Grade III (English) 

Sr No. Shorthand Test (Paper 1) Duration Speed of Dictation Marks 
1. Dictation of passage 6 minutes 80 words per minute 100
2. Transcription & Typing of dictated passage in English on computer 50 minutes 100

Exam Pattern for Rajasthan High Court Stenographer Grade ll (Hindi)

Sr. no  Shorthand Test (Paper 2) Duration  Speed of Dictation  Marks 
1. Dictation of passage 6 minutes 70 words per minute 100
2. Transcription & Typing of dictated passage in Hindi on computer (Krutidev Font) 50 minutes 100

Computer Test (For Grade ll and Grade lll)

Sr. no  Paper  Duration  Marks  Minimum marks for SC/ST/Pwd/Ex servicemen Minimum marks for all others
1. Speed Test 10 minutes 50 20 22.5
2. Efficiency Test 10 minutes 50 20 22.5

Rajasthan High Court Stenographer 2025 : Admit Card 

Rajasthan High Court द्वारा परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाता है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है 

  • सबसे पहले Rajasthan High Court की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसकी बाद Admit Card section पर क्लिक करें
  • जहां Stenographer Grade II and Grade III एडमिट कार्ड पर क्लिक करें ।
  • एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

एडमिट कार्ड से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

Rajasthan High Court Stenographer 2025 : Result 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए Rajasthan High Court की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें – 

  • सबसे पहले Rajasthan High Court की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसकी बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां पर Stenographer Grade ll and Grade lll का रिजल्ट पर क्लिक करें ।
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

Preparation Tips

  • Thorough Understanding of Syllabus – किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी होना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपने Preparation को आगे बढ़ाएं। 
  • RWA Classes – आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए हमारे Online Platform से भी जुड़ सकते हैं, YouTube में भी तमाम तरह के Competitive Exam के लिए Online Classes और हमारी Application पर Mock test दिए गये हैं, जो कि बिल्कुल Free होते हैं यह Daily Basis पर डाले जाते हैं और यदि आप अपने Syllabus को Topic wise पूरा करना चाहते हैं तो हमारी Application को डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको हमारे यहाँ के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही कम कीमत में Exams की तैयारी कराई जाती हैं। 

Recommend Books, Study Materials and Online Resources & Mock Test

Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study materials की जानकारी होना ताकि आप अपनी Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। इसी डिमांड को पूरा करते हुए Books और Study Material के लिए Rwa से जुड़ सकते हैं। Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की कॉम्पिटेटिव एक्जाम में शामिल विषय जैसे की Maths, Reasoning, General Hindi, General English, English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। 

अपनी तैयारी को Analyze करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी भी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। Mock test के लिए आप हमारी Application से जुड़ सकते हैं जहाँ Free of Cost कई Exams के लिए Mock Test Daily Basis पर चलाए जाते हैं। 

Previous Year Question Paper 

Previous Year Question की practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी Speed को भी बढ़ा सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version