PGCIL Officer Trainee Vacancy 2024: Eligibility and Application Process
Power Grid Corporation of India Limited (PGCIL) की तरफ से UGC NET 2024 के द्वारा Officer Trainee पद के लिए वैकेंसी जारी की गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 73 पदों के लिए Vacancy जारी की गई है जो की विभिन्न विषयों जैसे कि Environment Management, Social Management, HR, PR etc. जैसे पदों पर जारी की गई है। Sarkari Naukari का सपना देख रहे हैं उम्मीदवारों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा मौका हो सकता है जिसके जरिए उम्मीदवार का चयन Power Grid Corporation of India जैसे महारत्न कंपनियों में होगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 24 दिसंबर 2024 तक बोर्ड के Official Website पर आवेदन कर सकते हैं। Vacancy से जुड़ी सभी जानकारी जैसे – Essential Qualifications, Selection Process, Salary etc. से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें।
PGCIL Officer Trainee Online Form : Important Dates
जो भी उम्मीदवार PGCIL Officer Trainee पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई महत्वपूर्ण तिथियां को ध्यान में रखना होगा। जैसे कि Starting Date, Last Date etc. of Online Application जैसी जानकारी।
- Starting date : 4 December 2024
- Last date : 24 December 2024
PGCIL Officer Trainee Online Form : जाने कौन भर सकता है इस फॉर्म को
अगर बात करें Power Grid Corporation of India की ओर से जारी की गई Vacancy जो की Officer Trainee के लिए है तो इसमें केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो की UGC NET 2024 द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। UGC NET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 है। सिर्फ वही उम्मीदवार ही इस फार्म के लिए योग्य होंगे। तो जो भी उम्मीदवार UGC NET परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना काफी जरूरी हो जाता है।
PGCIL Officer Trainee Online Form : Post Wise Vacancy
Power Grid Corporation of India की ओर से जारी की गई Vacancy में विभिन्न पद शामिल है। जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह सभी पदों के बारे में अच्छी प्रकार से जानकारी प्राप्त कर ले ताकि वह अपनी पसंदीदा पोस्ट के लिए आवेदन कर पाए । कुल जारी की गई Vacancy की संख्या 73 है। Post Wise Vacancy का विभाजन निम्नलिखित प्रकार से किया गया है।
- Officer Trainee (Environment Management) : 14 Post
- Officer Trainee (Social Management) : 15 Post
- Officer Trainee (HR) : 35 Post +2 Post CTUIL
- Officer Trainee (PR) : 7 Post
PGCIL Officer Trainee Online Form : Post Wise Educational Qualifications
जो भी उम्मीदवार PGCIL Officer Trainee के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग Educational Qualification निर्धारित की गई है जो की निम्नलिखित प्रकार से है :
- Officer Trainee (Environment Management) : उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट 60% अंकों के साथ Environmental Science / Natural Resource management/ Environmental Engineering या इसके समकक्ष विषय में होना चाहिए।
- Officer Trainee (Social Management) : उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Full Time Postgraduate Social Work with 60% Marks होना चाहिए।
- Officer Trainee (HR) : उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Full Time Postgraduate/Diploma/MBA/Personal Management/Industrial Relations/Social Work/Labor and Social Welfare होना चाहिए।
- Officer Trainee (PR) : उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Full time Post Graduate in Mass Communication/Public Relation/Journalism with 60% marks होना चाहिए।
PGCIL Officer Trainee Online Form : Online Application Fee
Officer Trainee पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं :
- General /OBC/ EWS : 500/-
- SC ST Exs : 0/-
ध्यान रहे कि आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा जैसे कि डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग आदि के द्वारा।
PGCIL Officer Trainee Online Form : जाने पोस्ट अनुसार यूजीसी नेट पेपर कोड
जो भी उम्मीदवार Power Grid Corporation of India के द्वारा जारी की गई Officer Trainee पद के लिए आवेदन करेंगे उन्हें UGC NET 2024 परीक्षा में शामिल होना होगा। जिनमें उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई पोस्ट अनुसार पेपर का चुनाव करना होगा। जो भी उम्मीदवार जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें एक बार उस पद के लिए UGC NET पेपर के बारे में ठीक प्रकार से जानकारी होनी चाहिए अन्यथा उनका Selection रद्द कर दिया जाएगा।
- Officer Trainee (Environment Management) : उम्मीदवार का UGC NET Paper Environment Science होना चाहिए जिसका पेपर कोड 89 है।
- Officer Trainee (Social Management) : उम्मीदवार का UGC NET Paper Social Work होना चाहिए जिसका पेपर कोड 10 है।
- Officer Trainee (HR) : उम्मीदवार का UGC NET Paper Labor Welfare/ Personnel Management/ Industrial Relations/ Labor and Social Welfare/ Human Resource Management होना चाहिए जिसका पेपर कोड 55 है।
- Officer Trainee (PR) : उम्मीदवार का UGC NET Paper Mask Communication and Journalism होना चाहिए जिसका पेपर कोड 63 है।
PGCIL Officer Trainee Online Form : Age Limit
जो भी उम्मीदवार PGCIL Officer Trainee पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इसके लिए आवेदन कर पाएंगे। आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से है :
- Maximum Age – 28 Years
इसके अलावा विभिन्न श्रेणियां में अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है।
PGCIL Officer Trainee Online Form : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार के लिए Selection Process के बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है ताकि वह एक सही रणनीति बनाकर इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाए। बात करें PGCIL Officer Trainee कि Selection Process की तो इसमें उम्मीदवार द्वारा UGC NET 2024 परीक्षा में प्राप्त किए गए अंक , Document Verification, Group Discussion, Personal Interview, Medical Test शामिल होंगे। इन सभी चरणों में सबसे ज्यादा जरूरी UGC NET 2024 में प्राप्त किए गए अंकों की होगी। जिसका वेटेज 85% होगा। Group Discussion का वेटेज 3% होगा। Personal Interview का वेटेज 12% होगा।
- UGC NET Marks 2024
- Group Discussion
- Personal Interview
- Medical Test
PGCIL Officer Trainee Online Form -: Pay Scale
जिन भी उम्मीदवारों का चयन Officer Trainee पद के लिए किया जाएगा उन्हें ट्रेनिंग के दौरान ही प्रतिमाह एक बहुत ही अच्छी सैलरी और अन्य सभी प्रकार की सुविधा भी दी जाएगी। प्रतिमाह सैलेरी 40000/- होगी। जो की सालाना 10.70 लाख होगी। इसके बाद जब उम्मीदवार का ट्रेनिंग पीरियड समाप्त हो जाएगा तो उनकी सालाना सैलरी 21.70 लाख हो जाएगी।
Responses