JKPSC School Lecturer Recruitment Notification 2024 : Qualification, Exam Center
Jammu & Kashmir Selection Commission द्वारा Jammu & Kashmir School Department के अंतर्गत Lecturer पद के लिए Vacancy जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार Jammu & Kashmir के निवासी हैं और एक Sarkari Naukari का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है जिसके अंतर्गत उन्हें Jammu & Kashmir में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में Lecturer पद के तौर पर भर्ती की जाएगी । जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 575 पदों के लिए यह Vacancy जारी की गई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 10 दिसंबर 2024 से होगी । जो भी Students इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस Blog को अवश्य पढ़े जिसमें आपको सभी जानकारी बहुत ही सरल तरीके से बताई गई है। जाने Vacancy से जुड़ी सभी जानकारी जैसे – Qualifications, Selection Process, Application आदि जैसी तमाम जानकारी।
JKPSC School Lecturer Recruitment Notification 2024 : Important Dates
जो भी उम्मीदवार Jammu & Kashmir School Lecturer पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित किए गए सभी महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी होनी चाहिए ताकि वह सही समय पर अपनी आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर ले और परीक्षा की तैयारी कर पाए। महत्वपूर्ण तिथियां में आवेदन करने की Start Date, End Date आदि जैसी जानकारी होंगे । आयोग द्वारा निर्धारित किए गए महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित प्रकार से है –
- Starting Date – 10 December 2024
- Closing Date – 9 January 2025
- Correction Date – 10 January 2025 to 12 January 2025
JKPSC School Lecturer Recruitment Notification 2024 :- Post Wise Vacancy
Jammu & Kashmir Selection Commission द्वारा जारी की गई Vacancy में विभिन्न विषयों के लिए Lecturer पद की रिक्तियां जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार Lecturer पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें विषय अनुसार पद की जानकारी होनी चाहिए ताकि वह उन्हीं विषय के लिए आवेदन कर पाएँ जिस विषय के लिए वह सभी अनिवार्य योग्यताएं रखते हो। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 24 विषय के लिए यह Vacancy जारी की गई है जो की निम्नलिखित प्रकार से है –
- Arabic – 02 पोस्ट
- Botany – 52 पोस्ट
- Chemistry – 51 पोस्ट
- Commerce – 10 पोस्ट
- Dogri – 03 पोस्ट
- Economics – 28 पोस्ट
- Education – 48 पोस्ट
- English – 49 पोस्ट
- Environmental science – 41 पोस्ट
- Functional English – 04 पोस्ट
- Geography – 6 पोस्ट
- Geology – 02 पोस्ट
- History – 14 पोस्ट
- Kashmiri – 03 पोस्ट
- Mathematics – 54 पोस्ट
- Persian – 04 पोस्ट
- Physics – 50 पोस्ट
- Political science – 49 पोस्ट
- Psychology – 04 पोस्ट
- Punjabi – 01 पोस्ट
- Sociology – 13 पोस्ट
- Statistics – एक पोस्ट
- Urdu – 36 पोस्ट
- Zoology – 50 पोस्ट
JKPSC School Lecturer Recruitment Notification 2024 :- Qualifications
किसी भी भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने से पहले यह जरूरी होता है कि सभी अनिवार्य योग्यताओं की जानकारी भली-भांति प्रकार से होनी चाहिए ताकि वह आवेदन करने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरी कर पाए। Jammu & Kashmir School Lecturer पद के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए –
Domicile – सबसे महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जिसमें उम्मीदवार का Jammu & Kashmir का स्थाई निवासी होना जरूरी है। अगर उम्मीदवार के पास Jammu & Kashmir का Domicile नहीं है तो वह इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे।
Educational Qualification – जो भी उम्मीदवार Jammu & Kashmir School Department के अंतर्गत Lecturer पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई Educational Qualifications की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। Educational Qualifications निम्नलिखित प्रकार से वर्णित की गई है –
- उम्मीदवार जिस विषय के लिए आवेदन करना चाहता है उसी विषय में उम्मीदवार के पास Post Graduate की डिग्री होनी चाहिए तभी वह इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे।
Age Limit – आयोग द्वारा निर्धारित की गई अधिकतम और न्यूनतम Age Limit की मापदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इस फार्म के लिए योग्य होंगे। आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आयु सीमा की मापदंड निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं –
- Open Merit (OM) – 40 वर्ष ( उम्मीदवार का जन्म 01.01.2006 के बाद और 01.01.1984 के पहले नहीं होना चाहिए। )
- Reserved Category – 43 वर्ष ( उम्मीदवार का जन्म 01.01.2006 के बाद और 01.01.1981 के पहले नहीं होना चाहिए। )
- Physically Challenged (PhC) – 42 वर्ष ( उम्मीदवार का जन्म 01.01.2006 के बाद और 01.01.1982 के पहले नहीं होना चाहिए। )
- In – Service Candidate – 40 वर्ष ( उम्मीदवार का जन्म 01.01.2006 के बाद और 01.01.1984 के पहले नहीं होना चाहिए। )
JKPSC School Lecturer Recruitment Notification 2024 :- Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार Jammu & Kashmir School Lecturer पद के लिए आवेदन करेंगे उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी। आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग Application Fee निर्धारित की गई है जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं –
- General – ₹1200
- Reserved – ₹700
- PHC – 0/-
Application Fee का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के द्वारा।
JKPSC School Lecturer Recruitment Notification 2024 :- Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में अच्छी प्रकार से जानकारी होनी चाहिए क्योंकि Selection Process में ही भर्ती से जुड़ी सभी स्टेप्स दिए होते हैं जिसे जानकर उम्मीदवार एक सही रणनीति बनाकर इस परीक्षा के लिए तैयारी कर पाएंगे। बात करें Jammu & Kashmir School Lecturer पद के लिए Selection Process की तो यह तीन चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले चरण में उम्मीदवार का Written Exam लिया जाएगा, इसमें पास होने वाले उम्मीदवार Interview के लिए चयनित किए जाएंगे । सबसे अंतिम चरण में सभी चयनित उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा।
- Written Exam
- Interview
- Documents verification
JKPSC School Lecturer Recruitment Notification 2024 :- Exam Center
Selection Process की सबसे पहले चरण में उम्मीदवार का Written Exam लिया जाएगा जो की आयोग द्वारा निर्धारित किए गए Exam Center पर लिया जाएगा। परीक्षा का केंद्र मुख्य तौर पर Jammu & Kashmir में ही होगा जिससे जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग के द्वारा बताई जाएगी। एग्जाम से जुड़ी कोई भी अपडेट जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमारी Website से जुड़े रहे।
JKPSC School Lecturer Recruitment Notification 2024 :- Important Documents
जो भी उम्मीदवार Jammu & Kashmir School Lecturer पद के लिए आवेदन करेंगे उन्हें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान कुछ Documents को भी अपलोड करना होगा। जिन भी Documents को अपलोड करना है उनकी लिस्ट निम्नलिखित प्रकार से दी गई है –
- Passing certificate of class 10th or class 12th.
- Domicile Certificate
- Bachelor Degree Certificate
- Post Graduate Certificate with Marks
- Caste certificate (if necessary)
JKPSC School Lecturer Recruitment Notification 2024 :- Process to Apply Online
जो भी उम्मीदवार Jammu & Kashmir School Lecturer पद के लिए इच्छुक है उन्हें आयोग के Official Website पर जाकर आवेदन करने होंगे। आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो वह हमारे द्वारा बताए गए Steps को Follow करें जिससे वह बड़े ही आसान तरीके से अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर पाएंगे। आवेदन करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करने होंगे –
- सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग के Official Website https://www.jkpsc.nic.in पर जाना होगा
- Official Website पर जाने के बाद जो भी नए उम्मीदवार होंगे उन्हें वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया को पूरी करनी होगी।
- Official Website पर उन्हें OTR का ऑप्शन दिख रहा होगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- Registration Process में उम्मीदवार को अपने व्यक्तिगत जानकारी, Education Qualification, सर्विस से जुड़ी जानकारी आदि भरनी होगी।
- Registration Process पूरी करने के बाद उम्मीदवार जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहता है उस पर क्लिक करें।
- अप्लाई के बटन पर क्लिक करते ही उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें रजिस्ट्रेशन के समय डाले गए सभी जानकारी आ जाएगी।
- अब बचे हुए सारे Details को भरे और एक बार फॉर्म को अच्छी प्रकार से जांच कर ले।
- अब Submit के Option पर Click करें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क एवं सभी जरूरी Certificate को अपलोड करें।
- यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब अपने फार्म को अंतिम रूप से Submit कर दे।
- Submit करने के बाद फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर ले और इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
Responses