High Court Of Delhi की ओर से Higher Judicial Service Exam (HJS) 2025 के लिए Notification जारी कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह Blog बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस Blog में हम आपको इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी को बहुत ही सरल तरीके से साझा करेंगे। Higher Judicial Service Exam के जरिए उम्मीदवारों का High Court Of Delhi में किया जाता है जिसके जरिए वह High Court Of Delhi न्यायिक व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर देश की सेवा करने का गौरव प्राप्त करेंगे हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह बोर्ड की Official Website www.delhihighcourt.nic.in पर 10 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। Notification से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Essential Eligibility, Selection Process, Exam Pattern आदि से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।
Delhi High Court HJS Online Form :- Important Dates
Delhi High Court द्वारा Higher Judicial Service के लिए कुल 16 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार Delhi High Court HJS 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा जारी की गई सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। ताकि वह अपने आवेदन की प्रक्रिया समय रहते पूरी कर लें और अपनी परीक्षा के लिए भी समय का सदुपयोग कर पाएँ। महत्वपूर्ण तिथियां जैसे की आवेदन करने की Starting Date, Last Date, Exam Date आदि जैसी जानकारियां शामिल है।
- Starting Date – 27 December 2024
- Last Date – 10 January 2025
- Exam Date – 2 February 2025
Delhi High Court HJS Online Form :- Eligibility
जो भी उम्मीदवार Delhi High Court Higher Judicial Service Exam में शामिल होने वाले हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship, Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं –
Nationality – उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
Educational Qualification – Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है –
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate in Law (LLB) होना चाहिए।
- उसके साथ ही उम्मीदवार के पास कम से कम 7 साल से Advocacy का experience होना चाहिए।
Age Limit – जो भी उम्मीदवार Delhi High Court Higher Judicial Service Exam 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Maximum and Minimum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-
- Minimum Age – 35 Years
- Maximum Age – 45 Years
Delhi High Court HJS Online Form :- Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार Delhi High court higher judicial Service Exam के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं| जिसके बारे में निचे बताया गया है –
- General – Rs.2000/-
- SC/ ST/ PWD – Rs.500/-
Delhi High Court HJS Online Form :- Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही Detailed Manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाएँ और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाएँ । इस Blog में हम आपको Delhi High Court HJS की Selection Process के बारे में बहुत ही Comprehensive Manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाएँ। Delhi High Court Judicial Service Exam Selection Process तीन Steps में पूरी की जाएगी। सबसे पहले Steps में उम्मीदवारों का Prelims Examलिया जाएगा | यह परीक्षा Objective Type होगी। दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Mains Exam लिया जाएगा, जो की Descriptive in Nature होगा। सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Viva – Voce लिया जाएगा।
- Preliminary Exam
- Mains Exam
- Viva – Voce
Delhi High Court HJS Online Form :- Exam Pattern
Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार के लिए Exam Pattern के बारे में भी जानना जरूरी है। इस Blog में हम Three steps में लिए जा रहे Exam Pattern को Detailed Manner में cover करेंगे।
Step l – Preliminary Exam
सबसे पहले Steps में Prelims की परीक्षा ली जाएगी यह परीक्षा सामान्य तौर पर Objective Type होगी। हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक दिए जाएंगे| ध्यान रहे इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 1/4 Marks deduct किए जाएंगे। यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी । इसमें Questions General Awareness, Current Affairs, English Grammar and Comprehension and Constitution of India से पूछे जाएंगे।
Step ll – Mains Exam
जो भी उम्मीदवार Prelims Exam में सफलता हासिल करते हैं वह दूसरे Steps यानी कि Mains की परीक्षा के लिए योग्य हो जाते हैं। यह परीक्षा Descriptive and Written in Nature होती है। परीक्षा कुल 750 अंकों की होती है। इस परीक्षा में कुल चार पेपर लिए जाते हैं जिनमें से तीन पेपर Law विषय से होते हैं।
- Paper 1 (General Knowledge & English Language) – यह पेपर कुल 150 अंकों का होता है जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है।
- Paper 2 (Law Paper l) – इस पेपर में कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जो की Law विषय से जुड़े हुए होते हैं और इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाता है।
- Paper 3 ( Law Paper ll) – इस पेपर में कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जो की Law विषय से जुड़े हुए होते हैं और इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाता है।
- Paper 4 (Law Paper lll) – इस पेपर में कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जो की Law विषय से जुड़े हुए होते हैं और इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाता है।
Step lll – Viva Voce
जो भी उम्मीदवार Prelims and Mains की परीक्षा को successfully पूरा कर लेते हैं वह सबसे अंतिम चरण की परीक्षा के लिए योग्य होते हैं। सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Viva Voce लिया जाता है। यह परीक्षा 250 अंकों की होगी।