Csir Crri Jsa And Stenographer Exam Date 2025 Out

CSIR CRRI JSA and Stenographer Exam Date 2025 Out

Council of Scientific & Industrial Research (CSIR) CRRI Junior Secretariat Assistant (JSA) and Stenographer Exam Date की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है| जी हां साथियों CSIR CRRI द्वारा JSA and Stenographer Post के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है आपको बता दे कि CSIR CRRI द्वारा JSA and Stenographer Post के लिए 246 पदों पर वैकेंसी जारी की गई थी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाने के बाद बोर्ड के द्वारा इन पदों के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है जो की उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें इन तिथियों के बारे में अच्छी प्रकार से जानकारी होनी चाहिए | आज के इस Blog में हम बात करेंगे CSIR CRRI JSA and Stenographer Exam Date, Admit Card and Selection Process से जुड़ी सभी जानकारी 

CSIR CRRI JSA and Stenographer Exam Date 2025 Out : Important Highlights 

आपको बता दे की CSIR CRRI द्वारा JSA and Stenographer पद के लिए 22 March 2025 को वैकेंसी जारी की गई थी जिसके लिए Last Date 21 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई थी। कुल जारी की गई वैकेंसियों की संख्या 246 थी जिसमें से 177 पद JSA (Junior Secretariat Assistant) पद के लिए निर्धारित किए गए थे जबकि 69 पद Stenographer के लिए निर्धारित किए गए थे 

Post No of Vacancy
JSA 177
Stenographer 69

CSIR CRRI JSA and Stenographer Exam Date 2025 Out : Exam Date 

CSIR CRRI द्वारा JSA and Stenographer  Exam Date को लेकर एक Short Notice जारी की गई है | यह नोटिफिकेशन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर visit करके बहुत ही आसान तरीके से Download किया जा सकता है एवं परीक्षा तिथि से संबंधित सभी जानकारी को पाया जा सकता है। अगर बात करें Exam Date की तो इन पदों के लिए परीक्षा 13 May  2025 से 20 May  2025 तक आयोजित की जाएगी। निर्धारित की गई तिथियों में परीक्षा प्रत्येक दिन दो Shift में कराई जाएगी। 

CSIR CRRI JSA and Stenographer Exam Date 2025 Out : Admit Card 

जारी की गई Short Notice के अनुसार जो भी उम्मीदवार 13 May 2025 से 20 May 2025 CSIR CRRI JSA and Stenographer Exam में सम्मिलित होने वाले हैं उन सभी उम्मीदवारों के लिए Admit Card बोर्ड के द्वारा परीक्षा से 3 दिन पहले जारी की जाएगी जो उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर visit करके अपने Login Credential के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे | Admit Card से जुड़ी किसी भी जानकारी को पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट Rojgar with Ankit पर निरंतर visit करते रहे। 

CSIR CRRI JSA and Stenographer Exam Date 2025 Out : Exam Center and Time 

अगर हम बात करें CSIR CRRI JSA and Stenographer Exam Center की तो बोर्ड के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षाएं केवल Delhi NCR शहर में ही ली जाएगी। City Intimation Slip and Exam Time को लेकर बोर्ड के द्वारा अलग से Notification जारी किया जाएगा जिस उम्मीदवार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट से Download कर पाएंगे। 

CSIR CRRI JSA and Stenographer Exam Date 2025 Out : Selection Process and Exam Pattern 

Selection process – अगर हम बात करें JSA पोस्ट के Selection Process की तो यह दो चरणों में पूरी की जाएगी | सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Written Exam CBT (Computer Based Test) लिया जाएगा, जिसमें दो Paper होंगे। जो भी उम्मीदवार CBT Exam में सफलता हासिल करते हैं वह दूसरे चरण की परीक्षा यानी Computer Proficiency Test (CPT) के Eligible होंगे | ध्यान रहे की Computer Proficiency Test (CPT) परीक्षा केवल Qualifying Nature की होगी।

Exam Pattern – 
Paper l Mental Ability Test
Number of Questions 100
Total Marks 200
Time Duration 90 min
Negative Marking No
Paper ll
Subject
  • General Awareness – 50 Questions of 150 Marks
  • English Language – 50 Questions of 150 Marks
Time Duration
  • 1 hrs
Computer Proficiency Test (CPT) –
Typing Speed
English Typing 35 wpm for 10 minutes 
Hindi Typing 30 wpm for 10 minutes 

Selection Process and Exam Pattern for The Post Of JSA

Stenographer पद की चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाती है। पहले चरण में उम्मीदवारों की Computer Based Test (CBT) आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक पेपर होगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले Students को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें Shorthand Test लिया जाएगा, जो केवल Qualifying Nature का होगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Exam Pattern –
Subject Questions Marks
General Intelligence and Reasoning 50 50
General Awareness 50 50
English Language and Comprehension 100 100
Proficiency Test in Stenographer – 
Paper Dictation
Time Duration 10 min
Medium Hindi and English
Speed 80 wpm
Transcription Time
English 50 min
Hindi 65 min

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version