Allahabad High Court Group ‘C’ & ‘D’ Stage 2 परीक्षा को लेकर National Testing Agency (NTA) के द्वारा 1 मार्च 2025 को एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है जिसमें Stage 2 परीक्षा के लिए Admit Card एवं Exam Date जारी कर दी गई है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने Admit card को डाउनलोड कर सकते हैं| अगर किसी उम्मीदवार को Admit Card डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह हमारे द्वारा बताए गए Steps को follow करके बहुत ही आसान तरीके से अपने Admit Card को डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा इस Blog में हम आपको Exam date एवं उससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।
Allahabad High Court Group ‘C’ & ‘D’ Admit Card Available : Exam Date & Time
Allahabad High Court द्वारा Group ‘C’ Post Clerical Cadre और Group ‘D’ Post Stenographer Grade lll (Hindi and English) के लिए vacancy जारी की गई थी। यह वैकेंसी 4 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी जिसके लिए Stage one की परीक्षा 04 और 05 जनवरी 2025 को कराई गई थी। अब संस्था के द्वारा Stage 2 परीक्षा के लिए भी Exam Date जारी कर दी गयी है जिसके अनुसार Group ‘C’ & ‘D’ की परीक्षा निम्नलिखित Dates में करवाई जाएगी।
Group ‘C’ Clerical Cadre | 05 March 2025 (Wednesday) |
Stenographer Grade lll (Hindi and English) | 06 March 2025 (Thursday) |
Allahabad High Court Group ‘C’ & ‘D’ Admit Card Available : Link for Admit Card
Admit Card डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें |
Allahabad High Court Group ‘C’ & ‘D’ Admit Card Available : Steps for Download Admit Card
NTA द्वारा Allahabad High Court Group ‘C’ & ‘D’ पदों के लिए Admit Card जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए Step को follow करके बहुत ही आसान तरीके से अपने Admit Card को डाउनलोड कर पाएंगे।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद Admit Card Section पर क्लिक करें।
- जहां आपको Allahabad High Court Group ‘C’ & ‘D’ Admit Card का Option पर क्लिक करें|
- Admit Card को Application Number or Registered Email ID and Date of Birth डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
जो भी उम्मीदवार Stenographer हिंदी और इंग्लिश दोनों पदों के लिए आवेदन किए हो वैसे उम्मीदवार दोनों ही Shift में अपने Admit Card के साथ ही जाएंगे।
Allahabad High Court Group ‘C’ & ‘D’ Admit Card Available
अगर किसी उम्मीदवार को Admit Card डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है या फिर एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि है तो वह नीचे दिए गए नंबर पर contact कर अपने परेशानी को साझा कर सकते हैं।
011-69227700/ 011-40759000,
Allahabad High Court Group ‘C’ & ‘D’ : Post Details
Allahabad High Court द्वारा कुल 3306 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई थी जिसमें Group C & D के विभिन्न पद जैसे Stenographer, Clerk and Driver जैसे पद शामिल है। पोस्ट वाइज वेकेंसी निम्नलिखित प्रकार से हैं :
Stenographer Grade lll English | Total post 66 |
Stenographer Grade lll Hindi | Total post 517 |
Clerical Cadre (Junior Assistant Group C) | Total post 932 |
Clerical Cadre (Paid Apprentice Group C) | Total post 122 |
Driver | Total post 30 |
Group D में शामिल पद (Total vacancy -1639)
- Tubewell operator cum Technician – Total post
- Process Server
- Office Peon
- Sweeper
Allahabad High Court Group ‘C’ & ‘D’ : Selection Process
अगर बात करें Allahabad High Court Group C and Group D के Selection Process की तो यह Three Stages में पूरी की जाएगी | सबसे पहले Stage में उम्मीदवारों का Preliminary Exam लिया जाएगा जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होते हैं वह Second Stage की परीक्षा यानी Mains परीक्षा के लिए Eligible होंगे | इसके बाद उम्मीदवारों का Skill Test लिया जाएगा जिसमें उम्मीदवार द्वारा चुने गए पद के अनुसार उनका Skill Test लिया जाएगा। इन सभी Process के बाद उम्मीदवार की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी |
Stage One | Preliminary Exam |
Stage Two | Mains Exam |
Stage Three | Skill Test |