Delhi Police Constable

Delhi Police Constable Notification 2025 Out for 7,565 Vacancies

Delhi Police Constable 2025 भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। SSC (Staff Selection Commission) द्वारा वर्ष 2025 के लिए Vacancy जारी हो गई है।  कुल जारी की गई Vacancy की संख्या 7565 है जिसके लिए महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार Delhi Police Constable  के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए यह Blog काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस Blog में हम आपको Vacancy से जुड़ी सभी जानकारी जैसे Post detail , Important Dates, Selection Process  से जुड़ी सभी जानकारी देंगे सभी जानकारी को पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें। 

Full Information Video

Delhi Police Constable 2025: Important Dates 

 

SSC के द्वारा Delhi Police Constable के लिए Important Dates निर्धारित कर दी गई है जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इन Dates के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह समय रहते अपनी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर पाए। 

Important Dates
Application Form Starting Date 22 September 2025
Application Form Last Date 21 October 2025
Fee Payment Last Date 22 October 2025
Correction Window 29 October 2025 to 31 October 2025
Download Official Notification Click Here
Official website Click Here

इसके अलावा बोर्ड के द्वारा परीक्षा की संभावित तिथि भी जारी कर दी गई है। 

  • Tentative Date for exam – December 2025/Jan 2026

 

Delhi Police Constable 2025: Vacancy Details 

अगर हम बात करें कुल Vacancies की तो SSC के द्वारा Delhi Police Constable के लिए 7565 पदों पर Vacancy जारी की गई है जो की काफी अच्छी संख्या होती है|  जो भी उम्मीदवार वर्दी पहनने का सपना पूरा करना चाहते हैं यह उनके लिए एक Golden Opportunity  की तरह हो सकती है। Post Wise Vacancy Details  निम्नलिखित प्रकार से है – 

 

 

Name of Post

Number of vacancies
UR EWS OBC SC ST Total
Constable (Exe.)-Male 1914 456 967 729 342 4408
Constable (Exe.)-Male [Ex-Servicemen (Others)] 107 26 54 62 36 285
Constable (Exe.)-Male [Ex-Servicemen (Commando)] 106 25 56 138 51 376
Constable (Exe.)-Female 1047 249 531 457 212 2496
Total vacancies 3174 756 1608 1386 641 7565

Pay Scale –  Delhi Police Constable का Pay Level – 3 है | Basic Salary 21,700 रूपये से लेकर 69,100 रूपये तक होती है | इसके अन्दर 13 महीनो की Salary दी जाती है | Salary के साथ – साथ अन्य Allowances जैसे : House Rent Allowance (HRA) , Travel Allowance (TA), Dearness Allowances (DA) भी मिलते है जिनके  कारण In – Hand – Salary 45 हजार तक हो जाती है |

Purchase RWA Delhi Police Batch 

DELHI POLICE 2025 – CONSTABLE ( यकीन बैच 2.O )
Delhi Police Constable
Delhi Police Constable Batch – Delhi Police 2025 – Constable ( यकीन बैच 2.O )

Delhi Police Constable 2025: Eligibility 

जो भी उम्मीदवार Delhi Police Constable 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि  Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं जो कि इस प्रकार से हैं –

Educational Qualification – 

जो भी उम्मीदवार Delhi Police Constable  परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें आयोग द्वारा तय किए गए शैक्षिक मापदंडों को जानना और उन्हें पूरा करना बहुत जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आयोग द्वारा तय किए गए शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार से हैं-

  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से  12वीं कक्षा पास होनी चाहिए या उसके समक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  • इसके अलावा कुछ उम्मीदवारों को 11वीं पास होने पर भी छूट दी गई है वैसे उम्मीदवार  जो की दिल्ली पुलिस में कार्यरत के पुत्र होंगे या दिल्ली पुलिस में शहीद हुए के पुत्र होंगे या दिल्ली पुलिस में विभिन्न स्तरों में कार्य करने वाले कर्मचारी के पुत्र होंगे।

Age Limit – 

जो भी उम्मीदवार Delhi Police Constable परीक्षा में शामिल होने को इच्छुक है उनके लिए आयोग द्वारा निर्धारित की गई उम्र की सीमा से संबंधित मापदंड को पूरा करना बहुत जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई उम्र सीमा इस प्रकार से है- 

  • Minimum Age Limit – 18 वर्ष होनी चाहिए 
  • Maximum Age Limit – 25 वर्ष होनी चाहिए
    More Details – Click Here

As on 01/07/2025

Age Relaxation –

बात करें उम्र में छूट की तो आयोग द्वारा कई श्रेणियां में आयु सीमा में छूट देने का भी प्रावधान है। जो भी उम्मीदवार आयु सीमा में छूट जाते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई मापदंडों को पूरा करना होगा। आयु सीमा में छूट का प्रावधान निम्नलिखित प्रकार से तय किया गया है-

  • SC/ ST- SC/ ST श्रेणी को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है। 
  • OBC – OBC श्रेणी को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
    More Details – Click Here 

 

Delhi Police Constable 2025: Selection Process 

बात करें Delhi Police Constable की चयन प्रक्रिया की तो यह दो चरणों में पूरी की जाती है। पहले चरण में Computer Based Online Exam लिया जाता है। जो कि 100 अंकों की होती है। वहीं दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Physical Test लिया जाता है। जो की Qualifying होता है। Physical Test में उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित स्थिति मापदंडों को पूरा करना होता है।

  • CBT 
  • Physical Test 
  • Documents Verification and Medical Test

Delhi Police Constable 2025 : Exam Pattern 

Part Subject Number of
Questions
Maximum
Marks
Duration/
Time allowed
Part-A General Knowledge/ Current Affairs 50 50  

 

90 minutes

Part-B Reasoning 25 25
Part-C Numerical Ability 15 15
Part-D Computer Fundamentals, MS Excel, MS Word, Communication, Internet, WWW and Web Browsers, etc 10 10

Note – Negative marking of 0.25 marks for each wrong answer.

Physical Endurance Test

 

Male candidates –
Age Race: 1600 metres Long Jump High Jump
Up to 30 years 6 Minutes 14 Feet 3’9″
Above 30 to 40 years 7 Minutes 13 Feet 3’6″
Above 40 years 8 Minutes 12 Feet 3’3″

 

Female candidates –
Age Race: 1600 metres Long Jump High Jump
Up to 30 years 8 Minutes 10 Feet 3’
Above 30 to 40 years 9 Minutes 9 Feet 2’9″
Above 40 years 10 Minutes 8 Feet 2’6″

Physical Measurement –

Category  Heght Chest
Male candidates 170 Cms 81 cm with a minimum of 04 cm expansion
Female candidates 157 Cms
More Details Click Here

 

Delhi police constable 2025: Online Application Fee 

जो भी उम्मीदवार Delhi Police Constable Exam 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  – 

  • UR/OBC/ EWS – Rs.100/-
  • SC/ ST/ Female/Pwd – 0/-

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
RWA Delhi Police Online Physical Batch Gramin Bank RRB Vacancy 2025 Update Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern