NDA Exam 2026 Notification Out For 394 Vacancies

नमस्कार साथियों, Rojgar with Ankit के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। आज के इस Blog हम बात करेंगे NDA Exam 2026 की । जो भी उम्मीदवार Indian Army, Navy and Airforce में अपना करियर बनाना चाहते हैं NDA एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

UPSC द्वारा NDA l  2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं यह Blog उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है आज के इस Blog में हम आपको NDA l 2026 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Latest Update, Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Salary एवं अन्य जानकारियां Share करेंगे. सभी जानकारी को पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें। 

Nda Exam
Nda Exam

Overview Of The Exam

Exam Elements Details
Recruiting Body Union Public Service Commission (UPSC)
Post Army, Navy, and Air Force wings
Post 394
Exam Cycle NDA 1 2026
NDA 1 Notification 2026 Release Date 10th December 2025
Application Starting Date 10th December 2025
Last Date of Application 30th December 2025
NDA Exam Date 2025 12th April 2026
Mode of Exam Offline
Level of Exam National
Exam Stages Written Examination and SSB Interview
Language of Exam Hindi & English
Official Website UPSC

NDA Exam 2026 : Important Dates 

जो भी उम्मीदवार NDA l 2026  के लिए इच्छुक है एवं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपने आवेदन की प्रक्रिया समय रहते पूरी कर ले। आयोग द्वारा निर्धारित की गई Starting Date and Last Date निम्नलिखित प्रकार से हैं :

Events Dates
Starting Date 10th December 2025
Ending Date 30th December 2025
NDA 1 Exam Date 2026 12th April 2026
NDA 2 Exam Date 2026 13th September 2026

Exam Date - इसके अलावा UPSC के द्वारा Exam की तिथि भी जारी कर दी गई है। जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार NDA l and NDA ll परीक्षा 12th April 2026 and 13th September 2026

NDA Exam 2026 : Vacancy Details

Academy Service Vacancies (Male) Vacancies (Female) Total
National Defence Academy Army 198 10 208
Navy 37 05 42 (All Executive branch)
Flying 90 02 92
Ground Duties (Tech) 16 02 18
Ground Duties (Non-Tech) 08 02 10
Naval Academy (10+2 Cadet Entry Scheme) 21 03 24 (All Executive Branch)
Total 370 24 394

NDA Exam 2026 : Eligibility

NDA EXAM  यूपीएससी (UPSC)के द्वारा करवाई जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार कंडक्ट करवाई जाती है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। 

Nationality:- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए साथ ही वह शादीशुदा नहीं होना चाहिए। यह केवल unmarried महिला और पुरुष उम्मीदवार के लिए है।

उम्मीदवार की Height का विवरण निम्न प्रकार है :

Male (Navy)

Male (Army)

Male (Air Force )

Minimum 157 cm

Minimum 157.5 cm

Minimum 162.5 cm

Female  (Army /Navy)

Female(Airforce) 

Minimum 152 cm

Minimum 163 cm

NDA Exam 2026:  Educational Qualification

आयोग द्वारा आर्मी ब्रांच, एयर फोर्स ब्रांच और नेवी ब्रांच के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते है उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है तभी वह इस एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार से हैं- 

  • FOR ARMY WING - भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए। 
  • FOR AIRFORCE WING - बात करें एयर फोर्स विंग की तो उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ पास होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।
  • FOR NAVAL WING - बात करें नेवल विंग की तो उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ पास होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।

NDA Exam 2026: Age Limit

जो भी उम्मीदवार NDA परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई उम्र की सीमा को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। 01st Jul 2007 and not later than 01st July 2010

Minimum age limit 16.5 वर्ष 
Maximum age limit 19.5 वर्ष 

NDA Exam 2026: Online Application Process 

जो भी उम्मीदवार NDA परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा 

  • जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए इच्छुक है उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद जो भी नए यूजर्स है उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद उन्हें अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। 
  • अब उसने दिए के विवरण को सही तरीके से भरना होगा। 
  • स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट आदि को अपलोड करना होगा। 
  • सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 
  • सबमिट करने के बाद फॉर्म को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। 

NDA Exam 2026: Application Fee 

बात करें ऑनलाइन Application Fee की तो यह इस प्रकार से निर्धारित की गई है- 

SC/ST निशुल्क
Female candidate निशुल्क
Others 100/-

 

NDA EXAM 2026 : Selection Process

बात करें चयन प्रक्रिया की तो आयोग द्वारा निम्नलिखित चरणों में करवाई जाती है-

  • Written test 
  • SSB interview 
  • Documents verification 
  • Medical fitness

NDA Exam 2026: Exam Pattern 

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें परीक्षा पैटर्न अच्छी प्रकार से पता होना चाहिए ताकि वह सही रणनीति बनाकर इस एग्जाम को क्रैक कर पाए। इस परीक्षा में MCQ बेस्ड प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा पेन पेपर मोड में लिया जाता है। जिसे भरने के लिए उम्मीदवार को OMR Sheet दी जाती है। परीक्षा में गणित, जनरल अवेयरनेस आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह लिखित परीक्षा कुल 900 नंबरों की होती है। इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है गलत उत्तर दिए जाने पर 1/3 अंक काटे जाते हैं।

Note :- उम्मीदवार के लिए Paper -1 में Minimum 25 % Marks लाने अनिवार्य है | जिन उम्मीदवार के Minimum Marks नहीं आते है उनका Paper -2 (GAT) चेक नहीं किया जाता है |

Maths(Paper-1) यह पेपर 300 अंकों का होता है जिसके लिए उम्मीदवार को ढाई घंटे का समय दिया जाता है। इसमें 120 प्रश्न पूछे जाते हैं
General ability test(Paper-2) (GAT) यह पेपर 600 अंकों का होता है जिसके लिए उम्मीदवार को ढाई घंटे का समय दिया जाता है। इसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
SSB interview अंतिम चरण में एसएसबी इंटरव्यू लिया जाता है जो की 900 अंकों का होता है।

NDA Exam 2026 : Topic Wise Syllabus 

बात करें NDA परीक्षा की सिलेबस की तो इसमें गणित, जनरल अवेयरनेस आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें टॉपिक वाइज सिलेबस की जानकारी होना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में अच्छे अंक ला पाएंगे। 

Maths Syllabus 
  • Algebra 
  • Mattresses and determinants 
  • Trigonometry 
  • Analytical geometry of 2 and 3 dimensions 
  • Differential calculus 
  • Integral calculus and differential equation 
  • Vector algebra 
  • Static and probability 

 

English
  • Grammar and their usage 
  • Vocabulary 
  • Comprehension ability 
General Knowledge
  • Physics 
  • Chemistry 
  • General science 
  • History 
  • Freedom movement 
  • Geography 
  • Current Events 

Intelligence And Personality Test

अंतिम चरण में SSB Interview लिया जाता है। यह कई दिनों तक चलता है जिसमें उम्मीदवारों को कई मापदंडों पर मूल्यांकन किया जाता है।  टेस्ट को दो भागों में बांटा जा सकता है। पहले भाग में चयनित उम्मीदवार का इंटेलिजेंस टेस्ट लिया जाता है। 

दूसरे  भाग में उम्मीदवार का साइकोलॉजिकल टेस्ट लिया जाता है जिस में उन्हें अनेक प्रकार की गतिविधियां जैसे कि ग्रुप डिस्कशन आदि जैसे टास्क दिए जाते हैं। इन दोनों चरणों में पास होने के बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जाता है जिनमें उनके आंतरिक चरित्र का मूल्यांकन किया जाता है।

NDA Exam 2026: Result

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए UPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

  • सबसे पहले UPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां  ‘NDA l 2025 Result’ का Option नजर आएगा उस पर Click करें|
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

NDA Exam 2026: Admit Card 

UPSC द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit card आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है 

  • सबसे पहले UPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Admit Card section पर Click करें
  • जहां NDA l 2026  Admit Card का Option नजर आएगा उस  पर Click करें 
  • Admit Card रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है।

Admit Card से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

NDA Exam 2026 : Rwa Updates 

NDA EXAM की तैयारी करने वाले अभियार्थी रोजगार विद अंकित के यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं, जहां आपको भारत के टॉप मोस्ट टीचर्स के द्वारा NDA की तैयारी के लिए गाइडेंस दी जाएगी। 

RWA Defence Channel https://www.youtube.com/@RojgarwithAnkitDefence

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
KVS & NVS Vacancies Increased : Latest Recruitment Update Bihar Government Renames Three Departments : Official Update. Diwali Set to Join the List as the 16th Intangible Heritage Site RRB NTPC CBT 2 : Latest Two Major Updates You Must Know RRB Group D 62,000 Vacancies : Kya Hai Sach ?