Indian Airforce AFCAT 2026: Exam Pattern, Syllabus, Qualification, Age, Salary

नमस्कार साथियों, Rojgar with Ankit के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। आज इस Blog में हम बात करेंगे Indian Airforce AFCAT परीक्षा की। यह परीक्षा Indian Air Force द्वारा साल में दो बार करवाई जाती है। जिसके जरिए उम्मीदवारों का चयन इंडियन एयर फोर्स के विभिन्न ब्रांच जैसे Flying Branch, Ground duty (technical) and Ground duty (non technical) जैसे पदों पर किया जाता है।

Afcat
Afcat

Indian Airforce द्वारा AFCAT 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आज के इस Blog में हम आपको Indian Airforce AFCAT 2026 से जुड़े तमाम जरूरी जानकारी जैसे की Eligibility , Selection Process , Exam Pattern , Salary के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न नौकरियों के बारे में जागरूक करना और उनकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना है। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

Overview Of The Exam

Conducted by Indian Air Force (IAF)
Exam Name AFCAT 1/2026
Post Name Ground Duty (Non-Technical and Technical) and Gazetted Officers in Flying Branches
Vacancies 340
Exam Level National
Frequency Twice in a year
Registration Dates 17th November to 14th December 2025
Mode of Exam Online (Computer Based Test)
Total Number of Questions  AFCAT: 100 & EKT: 50
Exam Language English
Selection Process Written test- AFSB Test- Medical Examination
Salary Rs. 56100- Rs. 177500 (Flying Officer)
Official Website Click Here
RWA Cource Click Here

Indian Airforce AFCAT : Job Profile

  • लड़ाकू विमानों का संचालन और देखभाल करना |
  • गोलाबारूद और सामग्री का परिवहन करना |
  • विमान के तकनीकी उपकरणों और उपकरणों का रखरखाव करना |
  • विमान सेवा को संभालना |
  • हवाई यातायात नियंत्रक और लड़ाकू नियंत्रक का प्रशासन करना आदि।

Indian Airforce AFCAT : Department Profile And Work

बात करें इंडियन एयर फोर्स के कर्तव्य और जिम्मेदारियां की तो इसमें बहुत अधिक परिश्रम करना होता  हैं। इसमें सभी कार्य चैलेंज से भरे हुए होते हैं। डिपार्टमेंट के अनुसार कर्तव्य और जिम्मेदारियां निम्नलिखित प्रकार से है-

Flying Branch 

  • युद्ध के दौरान लड़ाकू विमानों का रखरखाव और संचालन करना।
  • गोलाबारूद परिवहन कार्य|
  • सामग्री का परिवहन|
  • हवाई सहायता एवं आपूर्ति।
  • आपातकालीन एवं आकस्मिक स्थितियों में हेलीकॉप्टर उपलब्ध हैं।

Ground Duty (Technical Branch)

  • सभी विमान तकनीकी उपकरणों और औजारों का रखरखाव।
  • तकनीशियनों को आवश्यक उपकरण और साज-सामान, जैसे रडार, विमान आदि उपलब्ध कराना।
  • विमान सेवा संचालन|
  • विमान प्रबंधन और तकनीकी प्रक्रियाएँ।

Ground Duty (Non Technical)

  • लड़ाकू विमान नियंत्रक और हवाई यातायात नियंत्रक का प्रबंधन।
  • विभाग के वित्तीय रिकार्ड को संभालना।
  • विभागीय रसद प्रबंधन।
  • शिक्षा। 

Indian Airforce AFCAT : Job Timing

इंडियन एयर फोर्स में काम करने के घंटे नियमित नहीं होते हैं। यह बहुत सारे कारकों पर निर्भर करते हैं। जिनमें से कुछ कारकों के बारे में हम चर्चा करेंगे।

Regular hours – प्रशासनिक कार्य और ऑफिस Work  लिए काम के घंटे निर्धारित किए गए हैं जो की 7 से 8 घंटे के होते हैं जो कि सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक होते हैं। 

Operational hours – ऑपरेशनल रोल जैसे कि पायलट, ग्राउंड क्रु में काम करने के घंटे नियमित नहीं होते हैं। बल्कि यह लचीले और अनियमित होते हैं। 

On call duty – इमरजेंसी की स्थिति में ऑन कॉल ड्यूटी में जाना होता है जिसमें कार्य करने के घंटे 24 घंटे से बढ़ भी जाते हैं।

Indian Airforce AFCAT : Job Location

AFCAT परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों की पोस्टिंग भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित Airforce Station पर की जाती है। एयर फोर्स स्टेशन का चुनाव उम्मीदवार द्वारा चुने गए पोस्ट की  जिम्मेदारियां और कर्तव्य के अनुसार किया जाता है-

  • एयर फोर्स अकैडमी (डुन्डिगल)
  • नेशनल डिफेंस एकेडमी (खड़कवासला) 
  • एयरमैन ट्रेंनिंग स्कूल (बेलागावी) 
  • एयर फोर्स एडमिनिस्ट्रेटिव कॉलेज (कोयंबटूर)

Indian Airforce AFCAT : Upper Grade And Lower Grade

Indian Airforce AFCAT में UPPER GRADE में LOWER GRADE निम्नलिखित प्रकार से है- 

  • Upper Grade – Air chief Marshal 
  • Lower Grade – Aircraftman

Indian Airforce AFCAT 2026 : Important Dates 

 

जो भी उम्मीदवार Indian Air Force AFCAT 2026 पद के लिए इच्छुक है एवं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपने आवेदन की प्रक्रिया समय रहते पूरी कर ले। आयोग द्वारा निर्धारित की गई Starting Date and Last Date निम्नलिखित प्रकार से हैं :

Event Date
Notification Date 09 November 2025
Application Start 17 November 2025
Last Date Apply Online 14 December 2025
Fee Payment Last Date 14 December 2025
Correction Date As Per Schedule
Admit Card Notify Later
Exam Date Notify Later
Result Date Notify Later

AFCAT 2026 Vacancy Details

 

Entry Type Branch Post / Stream Men (SSC) Women (SSC)
AFCAT Entry Flying Flying 21 09
Ground Duty (Technical) Aeronautical Engineer (L) 95 27
Aeronautical Engineer (M) 53 14
Ground Duty (Non-Technical) Weapon Systems (WS) 14 03
Administration 42 11
Logistics (Lgs) 13 03
Accounts (Accts) 11 02
Education (Edn) 07 02
Meteorology (Met) 07 02
NCC Special Entry Flying Flying 10% of CDSE vacancies for PC and 10% of AFCAT vacancies for SSC

Indian Airforce AFCAT 2026 : Educational Qualification 

 

जो भी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए इस परीक्षा से जुड़ी शैक्षणिक योग्यताएं जानना बहुत जरूरी हो जाता है। शैक्षणिक योग्यताएं से जुड़ी सभी मापदंडों को पूरा करने के बाद ही उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित प्रकार से-

Flying Branch  उम्मीदवार के पास 12 कक्षा में गणित और फिजिक्स सब्जेक्ट से 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार ग्रेजुएशन में काम से कम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए। या BE/B Tech 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए। 
Ground duty technical branch उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा में गणित और फिजिक्स सब्जेक्ट से 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए साथ ही 4 वर्ष ग्रेजुएशन डिग्री इंजीनियरिंग या टेक्निकल ब्रांच में होनी चाहिए।
Ground duty non technical branch उम्मीदवार 12वीं कक्षा गणित और फिजिक्स सब्जेक्ट से 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए और साथ ही ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम में 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए।

Indian Airforce AFCAT 2026 : Age Limit

 

जो भी उम्मीदवार  AFCAT परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है ताकि वह इस परीक्षा में शामिल हो सके। सभी ब्रांचो के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है जो कि इस प्रकार से है-

Flying Branch न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है। 
Ground duty technical branch न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष निर्धारित की गई है। 
Ground duty non technical branch न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष निर्धारित की गई है
NCC certificate holder - न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है।

Indian Airforce AFCAT 2026 : Application Fee

 

बात करें ऑनलाइन एप्लीकेशन फी की तो यह महिला और पुरुष सभी कैटेगरी के लिए 550/+GST  रुपए निर्धारित की गई है।

Indian Airforce AFCAT 2026 : Salary

 

जिन भी उम्मीदवारों का चयन AFCAT एक्जाम के जरिए फ्लाइंग ऑफिसर और अन्य पदों पर चयन होता है उन्हें प्रतिमाह 56100 रुपए से लेकर 177500 रुपए दिए जाते हैं। साथ ही अतिरिक्त MSP 15500 रुपए दिए जाते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को कई अन्य सुविधाएं और भत्ते आदि भी दिए जाते हैं।

Indian Airforce AFCAT 2026 : Selection Process

 

जो भी उम्मीदवार AFCAT परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए चयन प्रक्रिया को जानना जरूरी है ताकि वह एग्जाम के सभी चरणों में अच्छे प्रकार से समझ सके और एक अच्छी तैयारी कर पाए। बात करें चयन प्रक्रिया की तो इसमें ऑनलाइन बेस्ड लिखित परीक्षा, AFSB Testing और मेडिकल टेस्ट लिए जाते हैं। अंत में सभी चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है। 

Indian Airforce AFCAT 2026: Exam Pattern

 

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करना चाहते हैं उनके लिए एग्जाम पैटर्न से जुड़े सभी जानकारी को जानना बेहद जरूरी हो जाता है ताकि वह एक सही राजनीति बनाकर इस परीक्षा की तैयारी कर पाएं।

  • Written Exam - पहले चरण में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड होती है जिसमें Objective Questions  पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाते हैं। इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर दिए जाने पर 1 अंक काटे जाते हैं। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है। जिसे हल करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। जिसमें उम्मीदवार से सामान ज्ञान, रीजनिंग, इंग्लिश, गणित आदि जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Name of Exam Subjects Time Duration Number of Questions Maximum Marks
AFCAT 1 Exam 2026 General Awareness, Verbal Ability in English, Numerical Ability and Reasoning and Military Aptitude Test 2 Hours 100 300
  • AFSB Testing - AFSB Testing 5 दिनों तक ली जाती है। जिसमें उम्मीदवारों का कई मापदंडों पर मूल्यांकन किया जाता है। इन पांच दिनों के टेस्ट को दो भागों में बांटा जा सकता है। पहले भाग में चयनित उम्मीदवार का इंटेलिजेंस टेस्ट लिया जाता है। 

दूसरे  भाग में उम्मीदवार का साइकोलॉजिकल टेस्ट लिया जाता है जिस में उन्हें अनेक प्रकार की गतिविधियां जैसे कि ग्रुप डिस्कशन आदि जैसे टास्क दिए जाते हैं। इन दोनों चरणों में पास होने के बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जाता है जिनमें उनके आंतरिक चरित्र का मूल्यांकन किया जाता है।

  • Medical Test - अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाता है जिनमें उम्मीदवारों को तय की गई मापदंडों  के अनुरूप जांच की जाती है।

Indian Airforce AFCAT 2026: Syllabus

ENGLISH 
  • English comprehension 
  • Basics of English grammar 
  • Error detection 
  • Vocabulary 
  • Synonyms antonyms 
  • One word substitution 
  • Para completion 
  • Sentence completion 
NUMERICAL ABILITY 
  • Decimals and Fraction 
  • Time and distance 
  • Percentage 
  • Ratio and proportion 
  • Time and work 
  • Average 
  • Profit and loss
  • Simple interest and compound interest etc.
REASONING 
  • Analogy 
  • Odd one out 
  • Blood relation 
  • Coding decoding 
  • Venn diagram 
  • Missing number 
  • Figures classification 
  • Embedded figure 
  • Sequencing 
  • Pattern completion

 

GENERAL AWARENESS 
  • Indian polity and governance 
  • History of India and world 
  • Geography 
  • Environment 
  • Art and culture 
  • Famous personalities 
  • Current affairs National and international importance 
  • Science and technology 
  • Basic science 
  • Defence 
  • National and international organisation 
  • Sports etc.

 

Indian Airforce AFCAT 2026: Result 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए Airforce के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

  • सबसे पहले Airforce के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां  ‘AFCAT 2025 Result’ का Option नजर आएगा उस पर Click करें.
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

 

Indian Airforce AFCAT 2026: Admit Card 

Air Force द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit card आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है 

  • सबसे पहले Air Force  के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Admit Card section पर Click करें
  • जहां AFCAT 2025  Admit Card का Option नजर आएगा उस  पर Click करें 
  • Admit Card रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

Admit Card से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

Indian Airforce AFCAT 2026: Rwa Updates 

INDIAN AIR FORCE AFCAT की तैयारी करने वाले अभियार्थी रोजगार विद अंकित के यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं, जहां आपको भारत के टॉप मोस्ट टीचर्स के द्वारा AFCAT की तैयारी के लिए गाइडेंस दी जाएगी। इसके अलावा यदि अभियार्थी अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो रोजगार विद अंकित के एप्लीकेशन पर AFCAT के लिए स्पेशल बैच ‘वायु’ से जुड़ सकते हैं, जहां आपको अनुभवी शिक्षकों के ऑनलाइन क्लास दिए जाएंगे, जहां आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से एक्सप्लेन किया जाएगा। इसके साथ ही क्लास के पीडीएफ भी दी जाएगी। ‘वायु’ से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए अफॉर्डेबल मूल्य में तैयार किया गया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
KVS & NVS Vacancies Increased : Latest Recruitment Update Bihar Government Renames Three Departments : Official Update. Diwali Set to Join the List as the 16th Intangible Heritage Site RRB NTPC CBT 2 : Latest Two Major Updates You Must Know RRB Group D 62,000 Vacancies : Kya Hai Sach ?