आज के इस Blog में हम बात करने वाले हैं CRPF Constable की। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हें इससे जुड़ी सभी जानकारी जैसे की परीक्षा का Syllabus, Selection Process, Qualification, Age, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे ताकि वह इस परीक्षा की सभी बातों को जान सके और अच्छी प्रकार से इसकी तैयारी कर सके और आने वाले समय में इस परीक्षा को Crack कर पाएँ और अपने सपनों को साकार कर पाएँ।
CRPF Constable: Department Profile And Work
CRPF Constable Job Profile देश में आम चुनावों के दौरान कानून और व्यवस्था, आतंकवाद विरोधी अभियान और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है। CRPF Constable द्वारा निभाई जाने वाली ड्यूटी में निम्नलिखित शामिल हैं–
- दंगा नियंत्रण।
- भीड़ नियंत्रण।
- आतंकवाद/विद्रोह विरोधी अभियान।
- वामपंथी उग्रवाद से निपटना।
- प्राकृतिक आपदाओं के समय बचाव और राहत कार्य।
- विशेष रूप से अशांत क्षेत्रों में चुनावों के संबंध में बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था का समग्र समन्वय।
- वीआईपी एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा।
- संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भाग लेना।
- युद्ध के दौरान आक्रमण से बचाव करना