CRPF Constable Tradesman 2024 : Selection Process, Syllabus, Qualification, Age, Salary

आज के इस Blog में हम बात करने वाले हैं CRPF Constable की। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हें इससे जुड़ी सभी जानकारी जैसे की परीक्षा का Syllabus, Selection Process, Qualification, Age, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे ताकि वह इस परीक्षा की सभी बातों को जान सके और अच्छी प्रकार से इसकी तैयारी कर सके और आने वाले समय में इस परीक्षा को Crack कर पाएँ और अपने सपनों को साकार कर पाएँ

Crpf Constable 2024: Selection Process, Syllabus, Qualification, Age, Salary

CRPF Constable: Department Profile And Work

CRPF Constable Job Profile देश में आम चुनावों के दौरान कानून और व्यवस्था, आतंकवाद विरोधी अभियान और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है। CRPF Constable द्वारा निभाई जाने वाली ड्यूटी में निम्नलिखित शामिल हैं

  • दंगा नियंत्रण।
  • भीड़ नियंत्रण।
  • आतंकवाद/विद्रोह विरोधी अभियान।
  • वामपंथी उग्रवाद से निपटना।
  • प्राकृतिक आपदाओं के समय बचाव और राहत कार्य।
  • विशेष रूप से अशांत क्षेत्रों में चुनावों के संबंध में बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था का समग्र समन्वय।
  • वीआईपी एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा।
  • संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भाग लेना।
  • युद्ध के दौरान आक्रमण से बचाव करना

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2025 : Important Dates 

 

CRPF द्वारा Constable Tradesman 2025 के लिए अभी कोई Notification जारी नहीं किया गया है। पर‌ ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि CRPF द्वारा Constable Tradesman 2025  के लिए notification  जल्द ही जारी किया जाएगा।

Starting Date soon
Ending Date soon

CRPF Constable 2024 : Educational Qualification  

जो भी उम्मीदवार CRPF Constable पद की तैयारी के लिए इच्छुक हैं उन्हें सबसे पहले इस पद से जुड़ी शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में पता होना चाहिए और उनके शैक्षणिक मापदंडों को पूरा करना होगा। तभी वह इस परीक्षा में शामिल होंगे। बात करें शैक्षणिक योग्यताओं की तो उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए। तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।

CRPF Constable 2024 : Age Limit

बात करें आयु सीमा की तो उम्मीदवार को बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना होगा तभी वह इस चयन प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे। न्यूनतम आयु सीमा और अधिकतम आयु सीमा किस प्रकार से हैं-

Minimum Age 18 Years
Maximum Age 23 Years
- इसके अलावा कई श्रेणियों में आयु में छूट भी दी जाती है।

CRPF Constable 2024 : Online Application Fee

बात करें ऑनलाइन आवेदन शुल्क की तो या सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। आवदेन शुल्क को कई श्रेणियों में विभाजित किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं-

Category Fees
Gen/ OBC/ EWS ₹100/
SC/ ST 0/
All Women Candidate 0/
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

CRPF Constable 2024 : Salary

बात करें CRPF Constable की वेतन की तो इसमें चयनित उम्मीदवारों को एक अच्छी सैलरी के साथ-साथ कई अन्य भत्ते आदि भी दिए जाते हैं। CRPF Constable को प्रतिमाह 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाती है।

CRPF CONSTABLE 2024 : Selection Process

किसी भी Exam में शामिल होने से पहले उम्मीदवार को उस Exam से जुड़ी चयन प्रक्रिया के बारे में भली भांति रूप से जाना जरूरी होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी अच्छे प्रकार से कर सके। बात करें CRPF Constable के चयन प्रक्रिया की तो इसे हम छः चरणों में विभाजित कर सकते है-

First Phase Written Test
Second Phase Physical Efficiency Test (PET)
Third Phase Physical Measurement Test (PMT)
Fourth Phase Trade test
 Fifth Phase Document verification(DV)
Six Phase Medical test
Note - इन इन सभी चरणों में पास होने के बाद ही उम्मीदवार का चयन CRPF Constable के पद पर किया जाएगा।

CRPF Constable 2024: Exam Pattern 

Written Test 

पहले चरण में लिखित परीक्षा ली जाएगी जो की ऑनलाइन होगी। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा। लिखित परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे -

  • Hindi/English Optional Paper
  • Numerical Aptitude 
  • General Intelligence and Reasoning 
  • General Knowledge and General Awareness

Physical Efficiency Test ( PET)

बात करें Physical Efficiency Test की तो इसमें महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग मापदंड निर्धारित किए गए हैं। Physical Efficiency Test में उम्मीदवारों को कई गतिविधियां जैसे की दौड़ और क्षमता आदि से जुड़ी हुई गतिविधियां कराई जाती है। 

Candidate Running Time
Male 5 km 24 min
Female 1.6 km 8.5 min

Physical Measurement Test (PMT)

बात करें शारीरिक मापन परीक्षा की तो इसमें बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों को पूरा करना होता है। यह मापदंड महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। जिसे पूरा करना दोनों के लिए जरूरी होता है तभी वह आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित किए जाएंगे।

Candidate Height
Male (General) 170 cm
Female 157 cm
Chest ( Only for Male Candidate) 80 cms
Chest Expended 5 cms
Weight  वजन महिला और पुरुष दोनों का उसकी उम्र और शरीर की लंबाई के अनुरूप होना चाहिए।
Trade Test  ट्रेड टेस्ट में उम्मीदवार ने जिस भी पोस्ट के लिए अप्लाई किया है उसके अनुसार उन्हें टेस्ट देने होंगे। 
Document Verification   Documents Verification प्रक्रिया में उम्मीदवार द्वारा आवेदन के समय डाले गए जानकारी के अनुरूप उनकी Certificate, Degree आदि की जाँच की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की गलती पाई जाने पर उम्मीदवार का सिलेक्शन रद्द कर दिया जाएगा। 
Medical test अंतिम चरण में उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

CRPF Constable 2024: Topic Wise Syllabus 

General Intelligence and Reasoning
  • visual memory 
  • Space orientation 
  • Social intelligence 
  • Discrimination 
  • Coding and decoding 
  • Figure pattern folding and completion 
  • Embedded figures 
  • Space visualization 
  • Problem solving 
  • Decision making 
  • Semantic series 
  • Venn diagram 
  • World building 
  • Analogy 
  • Federal series 
  • Blood relation 
  • Arithmetical reasoning 
  • Number series 
  • Critical thinking etc.
Numerical Aptitude 
  • Fundamental arithmetical operations 
  • Decimal and fraction 
  • Time and distance 
  • Discount 
  • Average 
  • Simple interest and compound interest 
  • Mensuration 
  • Time and work 
  • Number system 
  • Profit and loss 
  • Percentage 
  • Ratio and proportion 
  • Computation of whole numbers 
  • Use of tables and graphs 

 

English Language
  • Ability to understand correct English 
  • Comprehension ability 
  • Subject verb agreement 
  • Articles
  • Error spotting 
  • Fill in the blanks 
  • Vocabulary 
  • Spelling 
  • Grammar 
  • Idioms and phrases 
  • Sentence structure 
  • Synonyms and antonyms 
  • Sentence completion 
  • Phrases and idiomatic use of words 
Hindi
  • समास 
  • पर्यायवाची 
  • वचन 
  • अलंकार 
  • अनेकार्थी वाक्य 
  • लिंग 
  • गद्यांश आधारित प्रश्न 
  • तत्सम तद्भव 
  • विलोम 
  • संधि विच्छेद 
  • मुहावरे और लोकोक्तियां 
  • शुद्ध अशुद्ध वाक्य 
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
General Awareness
  • Current affairs National and international 
  • Science invention and discoveries 
  • Awards and honors 
  • Indian states and union territories 
  • Important days 
  • People in news 
  • Abbreviations 
  • Important schemes 
  • Books and author 
  • Sports

Soon to be Announce after the examination.

Admit Card

आगामी भर्ती प्रक्रिया के लिए CRPF Tradesman PET/PST Admit Card 2024 अब उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने लिखित परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त कर ली है। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) में उपस्थित होने के लिए, CRPF की Official Website (www.rect.crpf.gov.in) से अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

CRPF Constable Exam की तैयारी करने वाले Students Rojgar With Ankit Youtube Channel से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको भारत के टॉप Teachers के द्वारा CRPF Constable की तैयारी के लिए Guidance दी जाएगी। इसके अलावा यदि Students अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो Rojgar With Ankit Application पर CRPF Constable के लिए स्पेशल बैच से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको अनुभवी शिक्षकों की Online Classes दी जाएँगी, जहाँ आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही Class की PDF भी दी जाएगी। Special batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच की तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RWA Delhi Police Online Physical Batch Gramin Bank RRB Vacancy 2025 Update Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern